दुनिया भर मे popular cms के लिए best plugins और themes का चुनाव तो सभी करना चाहते है लेकिन कुछ newbies WordPress Theme Aur Plugin Install Kaise Kare यह नहीं जानते है.

आप एक beginner ब्लोगर है तो आप जरुर जानते होंगे की wordpress एक powered by wordpress का Content Management System (CMS) है. CMS का मतलब इसी शब्द के फुलफोर्म में छुपा है.

Wordpress Theme Aur Plugin Install Kaise Kare Full Guide HindiMePadhe.

सबसे पहले आप WordPress theme installation के बारे मे जान लीजिये. वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करने के लिए 3 different ways है जिसमे पहला आपका wp dashboard, दूसरा होता है hosting cpanel, तीसरा FTP client और आखरी तारिक होता है word press मे theme upload करने का.

इन तीनो तरीको से जो proper way आपको पसंद होगा user WordPress theme install कर सकते हैबिना ज्यादा किसी कोडिंग के आसानी से सिंपल सेटिंग से already created wp thems और plugins पे काम करना होता है.

WordPress ब्लॉग पर Wordpress theme और plugins कैसे इनस्टॉल करे.

सबसे पहले हम आपका स्वागत करते है की आपने हमें यह Suggest किया. बहुतसे नए ब्लोगर्स अब blog-spot blog से migrate करके अपने ब्लॉग को WordPress पर ट्रान्सफर होते है. पर उन्हें यह पता नहीं होता की वर्डप्रेस ब्लॉग में Wp themes और wordpress plugins कैसे install करे.

अगर आप भी इसी बारे में सर्च कर रहे है की कैसे वर्डप्रेस ब्लॉग पर WP theme और  plugins install करे तो इस पोस्ट पूरा और ध्यान से पढ़े. हर रोज नए बदलाव blogging business sector मे होते रहते है. उसी के साथ-साथ best themes और plugins की तलाश मे रहते है

सभी webmasters की कब blog optimization अच्छे से अच्छा हो जाये. तो चलिए देखते है उस समय वर्डप्रेस थीम और प्लगइन install कैसे किये जाते है.

वर्डप्रेस blog पर थीम्स और प्लगिन्स इंस्टालेशन कैसे करे पोस्ट के साथ, जैसे की हमने पिचली पोस्ट Cpanel में वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे यह पोस्ट पब्लिश की थी जिसमे हमारे मित्रो ने हमसे संपर्क किया और suggest किया की आप वर्डप्रेस blog पर थीम्स और plugins कैसे इनस्टॉल करे यह पोस्ट भी publish करे.

> Also Read Top WordPress Plugins

WP Blog Me WordPress Theme Kaise Install Kare step by step guide. 

यह सबसे आसान तरीका है wp theme install करने का, क्योकि अन्य तरीके advanced user के लिए है जो beginner के लिए थोडा hard होगा. सबसे पहले निचे दिए गए स्टेप से आप वर्डप्रेस ब्लॉग पर WordPress themes इनस्टॉल करने की स्टेप बाय स्टेप विधी देखिये add new और upload के जरिये करेंगे.

  1. वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल करने के लिए dashboard पे क्लिक करे.Wordpress Theme Aur Plugin Install Kaise Kare Full Guide HindiMePadhe.
  2. लेफ्ट पैनल में Appearance पे जाये और सामने के themes पर क्लिक करे.Wordpress Theme Aur Plugin Install Kaise Kare Full Guide HindiMePadhe.
  3. Add New पर क्लिक करे.Wordpress Theme Aur Plugin Install Kaise Kare Full Guide HindiMePadhe.
  4. अगर आपने पहले से wordpress theme में से कोई theme  डाउनलोड की है तो निचे दी गयी इमेज की तरह Upload theme पर क्लिक करे और थीम के अपलोड होने के बाद थीम को active करे. अगर आपने कोई भी थीम इनस्टॉल नहीं की है zip फाइल की तो आपको Add New पर क्लिक करने के बाद वर्डप्रेस की फ्री theme दिखाई देगी जो आपको पसंद हो उसके Preview पर क्लिक करे. Wordpress Theme Aur Plugin Install Kaise Kare Full Guide HindiMePadhe.
  5. install पर क्लिक करे. और active करे.
  6. अब आपने वर्डप्रेस की wordpress themes को इनस्टॉल कर लिया है उसमे बदलाव करने के लिए Appearance के Customize पर क्लिक करे.

WordPress plugins install Kaise Kare.

  1. Wp के डैशबोर्ड में जाये. अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड के plugins पर क्लिक करे.Wordpress Theme Aur Plugin Install Kaise Kare Full Guide HindiMePadhe.
  2. Plugin पर क्लिक करे.Wordpress Theme Aur Plugin Install Kaise Kare Full Guide HindiMePadhe.
  3. Plugin के successfully install हो जाने के बाद उस प्लगइन को Activate Plugin पर क्लिक करके activate करे.
  4. अगर आपने कही other source से प्लगइन डाउनलोड किया है तो उस प्लगइन को Dashboard-Plugin-Add New-Upload Plugin इस पाठ से निचे दिए गए इमेज की तरह फॉलो करे तथा activate प्लगइन पे क्लिक करके active करेWordpress Theme Aur Plugin Install Kaise Kare Full Guide HindiMePadhe.

इस तरह से आप अपने wordpress ब्लॉग पर wordpress theme and plugin आसानी से इनस्टॉल कर सकते है. इसके बाद आप ब्लॉग की थीम को सही से customize करे और बेहतर वर्डप्रेस थीम चयन अपने ब्लॉग के लिए करे.

ध्यान रहे जिस theme का आप इस्तेमाल कर रहे है उस थीम की wp child theme जरुर बनाये जिससे आपको अपने वर्डप्रेस थीम की अपडेट मिलने पर किसी भी प्रकार की नयी सेटिंग करने की जरुरत नहीं पढेगी.

important.

आपका समाधान WordPress Plugins Install कैसे करे इस आर्टिकल से जरुर हुवा होगा. अगर आप चाहते है की WordPress plugins installation और थीम इनस्टॉल guide की तरह हमारे ब्लॉग पर आपका भी एक Guest post पब्लिश हो तो आप हमारे admin@blogging.hindimepadhe.com इस इमेल पर post या article को भेज सकते है.

but ध्यान रखे की वह आर्टिकल या पोस्ट आपका अपना खुद का लिखा हो कही किसी अन्य ब्लॉग से copy किया न हो, अगर हमें आपकी Post पसंद आयी तो उसे आपके नामसे ब्लॉग पर पब्लिश कर दिया जायेगा.

 ये भी पढ़े – AMP क्या है और अम्प वर्डप्रेस ब्लॉग पर कैसे activate करे.

अगर आपको ऊपर दी गयी WordPress Theme Aur Plugin Install Kaise Kare पोस्ट की जानकारी पसंद आये तो इसे जरुर अपने मित्रो के साथ या social media में जरुर share करे जिससे बहुत सारे नए bloggers की हेल्प हो सके.

***