प्रिय ब्लोगर्स, स्वागत है आपका आज की WordPress Login URL Without Plugins Change Kaise Kare पोस्ट पर. Attackers द्वारा हररोज होने वाले WordPress Website Admin Panel पर Ddos Attacks, Website Hacking, Spam Comments और Automatic Bots द्वारा कई वेबसाइट को Hack या Destroy कर दिया जाता है.

WordPress Login URL Without Plugin Kaise Change Kare

इसीलिए हिंदी ब्लोगर्स के WordPress Expert Security के लिए हमने पिछली कुछ पोस्ट भी की है जिसमे Hackers Aur Spammers IP Address Block Ya Permanently Block Kaise Kare और  Limit Login Attempts Code Setup Kaise Kare Without Plugin यह सभी काफी हद तक आपके Wp login.php को सुरक्षित रख सकते है.

Related – Two Factor Authentication Kya Hai Aur 2 Factor Authentication Kaise Activate Kare.

WordPress Login URL कैसे बदले.

WordPress Install करने के बाद आपको Wp Login.php के Admin Panel में Login करने का Default URL मिलता है जिसे WordPress Login Security के लिए बदलना काफी जरुरी या अनिवार्य होता है.

WordPress Help & WordPress Support द्वारा समय-समय पर कई बदलाव किये जाते है जिनमे ज्यादातर ब्लोगर्स को इसकी जानकारी नही हो पाती या वह समझना नही चाहते.

इसीलिए 95% WordPress Users अपने Wp-login को Hackers और Ddos Attackers से बचाने के लिए Wp admin Login URL को किसी दूसरे URL से बदलने के लिए Plugins का इस्तेमाल करते है.

यह Newbies Bloggers के लिए बिलकुल सही Method है. लेकिन आप कई समय से WordPress पर काम कर रहे है तथा अभी तक आप किसी Plugins का ही इस्तेमाल कर रहे है तो अब समय आ गया है आपके के लिए हम इस पोस्ट के द्वारा ऐसी WordPress Login Security Trick लाये है जिसे इस्तेमाल करके आप भी एक प्लगइन के Resource को काम कर सकते है.

हम New Bloggers को भी यह Method इस्तेमाल करने की सलाह देंगे क्योकि समय के साथ कुछ ही दिनो मे आप भी इस पोस्ट के द्वारा WordPress Login URL Without Plugin Change कर सकते है. लेकिन ध्यान रहे हरदम हमें wordpress dashboard Secure रखने की जरुरत होती है इंटरनेट पर कुछ भी अब सुरक्षित नहीं है.

कई Hackers रोजाना Robot द्वारा Brute Force Attack करते हैं तथा Automatic Default WordPress Login पर Attack करने के लिए नए नए Programs बनाते है. Hackers के लिए यह जानना आसान होगा कि आप किस CMS का इस्तेमाल कर रहे हैं.

और यह Login WordPress द्वारा डिफ़ॉल्ट URL उन सभी Hackers को Hacking का दरवाजा खोल देती है. इसीलिए जितनी जल्दी हो सके अपने Default WordPress Website Login  को बदलने का प्रयास करे.

WordPress login url change कैसे करे?

WordPress Administrator के लिए यह Secret WP Login Page बहुत ही महत्वपूर्ण और किसी चमत्कार से काम नही साबित होगी.

यह कोड Default wp-admin को बदलने के साथ ही साथ अपने WordPress Login Security Level को बेहतर बनाने सहायता करेगा.

यह स्टेप आपके WordPress Login Dashboard तक पहुंचने वाले किसी भी Hackers Attacks को तुरंत रोक देगा.
क्योंकि आपके वर्डप्रेस का WordPress Login इसके द्वारा छिपाया गया होगा और केवल आपके Custom Login WordPress URL को सिर्फ आप ही Access कर सकते है.

WordPress Security Kaise Badhaye

इस Code को Paster और Active करने के लिए आप किसी भी Cookie और Strict IP का उपयोग नहीं कर वर्डप्रेस लॉगिन के लिए नही रहे है.

इसलिए जब भी आप WordPress Dashboard में लॉग इन करते हैं तो आप के WordPress Login URL का पता कोई नहीं लगा सकता इसीलिए यह पोस्ट आपके Wp-admin Login Security को और भी ज्यादा Secure बनाता है.

कुछ सनकी लोग हमेशा उत्सुक होते हैं कि आपके अपने WordPress में Login करे. अगर आप इन जैसे सनकी Hackers से अपने ब्लॉग को Secure रखना चाहते है तो यह पोस्ट आपको हेल्प करेगी की किस तरह से आप WordPress Login URL Without Plugins Change कर सकते है.

WordPress Login URL Without Plugin Kaise Change Kare?

<IfModule mod_rewrite.c>RewriteEngine OnRewriteRule ^enter/?$ /wp-login.php?7ry709u355m3 [R,L]RewriteCond %{HTTP_COOKIE} !^.*wordpress_logged_in_.*$RewriteRule ^dashboard/?$ /wp-login.php?7ry709u355m3&redirect_to=/wp-admin/ [R,L]RewriteRule ^dashboard/?$ /wp-admin/?7ry709u355m3 [R,L]RewriteRule ^register/?$ /wp-login.php?7ry709u355m3&action=register [R,L]RewriteCond %{SCRIPT_FILENAME} !^(.*)admin-ajax\.phpRewriteCond %{HTTP_REFERER} !^(.*)yoursite.com/wp-adminRewriteCond %{HTTP_REFERER} !^(.*)yoursite.com/wp-login\.phpRewriteCond %{HTTP_REFERER} !^(.*)yoursite.com/enterRewriteCond %{HTTP_REFERER} !^(.*)yoursite.com/dashboardRewriteCond %{HTTP_REFERER} !^(.*)yoursite.com/registerRewriteCond %{QUERY_STRING} !^7ry709u355m3RewriteCond %{QUERY_STRING} !^action=logoutRewriteCond %{QUERY_STRING} !^action=rpRewriteCond %{QUERY_STRING} !^action=registerRewriteCond %{QUERY_STRING} !^action=postpassRewriteCond %{HTTP_COOKIE} !^.*wordpress_logged_in_.*$RewriteRule ^.*wp-admin/?|^.*wp-login\.php /not_found [R,L]RewriteCond %{QUERY_STRING} ^loggedout=trueRewriteRule ^.*$ /wp-login.php?7ry709u355m3 [R,L]</IfModule>

WP Login URL Change Code.

  • ऊपर दिए गए कोड को पहले Notepad मे Copy करे.
  • सभी कोड के अंदर दिए “yoursite.com” को अपने Original URL के साथ Replace करे. (उदाहरण के लिए blogging.hindimepadhe.com)
  • Cpanel Login करे.
  • अपने सीपेनल के रुट फोल्डर की .htaccess फाइल को ओपन करे.
  • निचे दी गयी इमेज अनुसार ठीक # End WordPress के ऊपर कॉपी कोड को Paste करे.
  • Save Changes पर क्लिक करे.
WordPress Login URL Change Kaise Kare Without Plugins.

जैसे ही आप कोड को .htaccess फाइल मे पेस्ट करते है उसके बाद आपका डिफ़ॉल्ट WordPress Login Page अब गलत (not_found) बताएगा.

Congratulations इसके आगे जो भी आपके WP Admin Login Page द्वारा लॉगिन करने का प्रयास करेगा वह समज जायेगा की आपने इस WordPress Login URL को बदल दिया है. अब सिर्फ आप जानते है की आपके WordPress Admin Login URL क्या है.

अब आगे से आपका WP admin URL निचे दिए गए कोड के URL की तरह होगा. (ध्यान रहे 7ry709u355m3 यह Yoursecret Question है जो ऊपर दिए गए कोड मे भी जो आप पहचान सकते है बदल ले)

Your Wp Login URL - http://www.yoursite.com/wp-login.php?yoursecretequestion

WordPress Login URL Without Plugin Change करने के बाद कुछ निचे दिए गए कोड की तरह बाकि URL बदल जायेंगे.

Default URL:http://www.yoursite.com/wp-login.phphttp://www.yoursite.com/wp-admin/http://www.yoursite.net/wp-signup.phpURL after the code:http://www.yoursite.com/enterhttp://www.yoursite.com/dashboardhttp://www.yoursite.com/register

आशा करते है कि WordPress Login URL Without Plugins Change Kaise Kare इस आर्टिकल कर के द्वारा आप बेहतर WordPress Security के लिए Default WP Login को आसानी से बदल सके.

WordPress Login URL Error.

अगर आपको कोई Problem या Errors का सामना करना पढ़े तो कृपया निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे Comment करे.

जल्द ही आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयत्न हम करेंगे. अगर यह पोस्ट आपको पसंद आयी होती तो आर्टिकल को सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे और हम जानते है की WP Login URL Without Plugin Kaise Badale इस प्रकार की हर WordPress  Login Security की नयी पोस्ट सीधे आपके ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करेंगे.