प्रिय पाठक, स्वागत है आपका WordPress Blog Old Hosting Se New Hosting Migrate कैसे करते है इस पोस्ट पर. आज की पोस्ट का मुख्य पहलू जो हर ब्लॉगर के Blog बनाने के शुरुवाती दिनों के बाद Web Hosting Migration यह आता है.
Blogging Currier में कई बार ऐसे पड़ाव देखे जाते हैं जब हमें अपने web या ब्लॉग के लिए अपनी web hosting को transfer करना पढता है.
आजकी पोस्ट से हम आपके लिए इसी विषय को आसान करने के लिए यह पोस्ट लिख रहे है जिसका नाम है WordPress Blog Old Hosting Se New Hosting Migrate कैसे करे जी हा सबसे कठिन टास्क नये bloggers के लिए New Host To Old Host पर WordPress Blog Migrate करना.
दोस्तों WordPress Blog Old Hosting Se New Hosting Migrate करते वक़्त कुछ चीजो का अगर ध्यान रखा जाये तो web hosting बदलना बहुतही आसान है जैसा की आप भी जानते होंगे अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो आपने भी मन बना लिया होगा या सोच रहे होंगे की How to transfer wordpress site to another host.
हर ब्लोगर को web hosting transfer समस्या का सामना एक बार करना ही पढ़ता है इसके कारण भी अलग अलग हो सकते है जो निचे दिए हुए अनुसार हो सकते है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
WordPress Blog Old Hosting Se New Hosting Migrate करने के मुख्य कारण.
WordPress Blog Old Hosting Se New Hosting Migrate करने के लिए अलग-अलग कारण हो सकते है पर सबसे कॉमन issue कोई होता है तो वह होता है ब्लॉग का डेली डाउन होना या ऑफलाइन होना.
जो ब्लॉगर इस समस्या का सामना करते है वह हर तरीके से अपने WordPress Blog को Optimized करते है यहाँ तक की Cloudflare और Best Cache Plugin का भी इस्तेमाल करते है पर कोई फायदा नहीं उन्हें रोज नए नए errors website down के शो होने लगते है.
जिसमे मुख्य 502, 522, Server Time Out, Bad Gateway इस तरह के errors होते है.
WordPress Site Migration का दूसरा कारण होता है आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक का बढ़ना जिसे Shared Hosting संभाल नहीं सकता है और आपका ब्लॉग या वेबसाइट Down होने लगती है.
यह सिलसिला तब तक चलता रहता है जब तक की आप wordpress migration शेयर्ड होस्टिंग से VPS Hosting या Dedicated Hosting पर न करले.
WordPress Website Migration क तीसरा कारण यह होता है की Hosting Period का ख़त्म होना क्योकि होस्टिंग कंपनी Host (Server) Provide करने का चार्ज लेते है.
मतलब ब्लॉगर द्वारा Hosting Company को चुकाए गए Monthly, Half Yearly, Yearly Cpanel hosting या Hosting का चार्ज जिसका समय ख़त्म हो जाता है तो होस्टिंग को Renew करना पढ़ता है.
जिसे Experienced Blogger अच्छे Hosting Discount Offer से पैसो के बचत करते है और हर Best Hosting को परखते रहते है.
short मे कहे तो जब हम अपनी मौजूदा blog web hosting से satisfied नहीं रहते, जब existing होस्टिंग के rates दूसरी होस्टिंग के मुकाबले ज्यादा लगते हो या फिर किसी अपनी existing web hosting से बढ़िया host offers मिलते है तो हम अपनी होस्टिंग बदल देते है.
हर एक और main point जब अपने website की traffic ज्यादा बढ़ जाती है तो एक बेहतर hosting को खरीदने के लिए भी हम higher level की blog hosting खरीदते है.
One Host To Another Host Hosting migrate in hindi?
क्या होता है One Host To Another Host वेबसाइट को ट्रान्सफर करना, ज्यादातर पुराने ब्लॉगर One Hosting से Another Hosting पर ट्रांसफर करना क्या होता है समजते है.
लेकिन जो ब्लोगर अभी ब्लोगिंग मे अपना करिअर बना रहे है या सोच रहे है की वह भी नया ब्लॉग बनाये तो उन्हें यह थोडा Disturb कर सकता है क्योकि उन्हें WordPress Blog Old Hosting Se New Hosting Migrate करने के बारे मे जानकारी नहीं होती है.
तो उन ब्लोगर को यह जानलेना चाहिए की Web Hosting Transfer करना ठीक उसी तरह है जिस तरह आप किसी किराये के मकान (House) से दुसरे किराये के मकान मे ट्रांसफर होते है.
जिस तरह आप किराये के मकान मे रहकर किराया उस मकान मालिक को देते है.
किराये के मकान से संतुष्ट न होना और उस मकान को छोड़ कर दुसरे किराये के घर मे ट्रांसफर होना उसी तरह ही होता है Hosting Speed या Hosting Support का अच्छा न होने से WordPress Blog को एक होस्टिंग से दुसरे होस्टिंग पर ट्रान्सफर करना.
WordPress Blog Ke Liye Best Web Hosting चुनाव कैसे करे?
सबसे जरुरी टास्क अगर कोई Newbies नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहे तो उन्हें पहले इसी subject को focus करना चाहिए.
क्योकि अगर आपने इसमें गलती करदी तो इसमें पछतावा करने के अलावा आपके पास कोई रास्ता नहीं बचता अगर कोई रास्ता बचता है तो वह है Old Host Se New Host Par Migrate करना.
इसीलिए हमेशा वेब होस्टिंग सभी Hosting Plans देखकर ही ख़रीदे और Hosting बेस्ट होस्टिंग कंपनी के रिव्यू देखकर wordpress hosting comparison करके ही ख़रीदे.
अगर आप हमसे पूछेंगे तो हम आपको सिर्फ Hostgator WordPress Hosting और Bluehost Hosting को रिकमंड करेंगे.
अगर आप एसा करते है तो आपको Wordpress Blog Old Hosting Se New Hosting Migrate Kaise Kare इस बारे मे रिसर्च करने की जरुरत ही नहीं पढेगी.
अगर आपको Hosting Transfer करने का Knowledge कम है तो Bluehost और Hostgator जैसे बढ़िया Web Hosting Companies से Hosting ख़रीदे. यह आपके वेबसाइट को Free Transfer कर देंगे अगर आप उनसे होस्टिंग खरीदते है तो.
वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग Migrate करने का सबसे आसान तरीका.
होस्टिंग ट्रांसफर करने के अलग-अलग तरीके है जिसमे आप Cpanel से भी एक होस्टिंग से दूसरी होस्टिंग मे अपने ब्लॉग को ट्रान्सफर कर सकते है.
आप प्लगइन (wordpress migration plugin) से भी यह कर सकते है या आपका डेटाबेस 1GB से ज्यादा है तो आप FTP (File Transfer Protocol) से भी कर सकते है.
बहुतसे होस्टिंग कंपनी Wordpress Migration Service (transfer wordpress to new host) की सुविधा प्रधान करती है.
इसीलिए अगर एसा होता है तो पहले जहासे आप होस्टिंग खरीद रहे है उनसे खुलकर सभी बाते डिस्कस करले क्योकि हमारे अनुभव के अनुसार ९०% होस्टिंग कम्पनी आपको गलत जानकारी देते है.
जिसमे आपको वह कहते है की सम्पूर्ण Migrate Website करके देंगे इसपर आप भरोसा बिलकुल न करे और खुद सीखे क्योकि अगर आप Blogging मे सफल होना चाहते है ब्लोगिंग रिलेटेड से जुडी सभी बाते आपको सिख लेनी चाहिए.
अगर आप Best Web Hosting Buy करना चाहते है और Free Web Hosting Transfer करना चाहते है तो हमसे संपर्क कर सकते है इसमे हम आपकी पूरी सहायता करेंगे.
लेकिन ध्यान रहे यह सर्विस आपको तभी दी जाएगी जब आप Bluehost की इस लिंक से होस्टिंग खरीदते है.
सबसे बेस्ट और आसान तरीका हम आपको बता रहे है जिसमे आपको सिर्फ कुछ चीजे ध्यान रखनी होंगी जिसमे मुख्य है Backup अगर आपके पास बैकअप होगा तो आपको सोचने की कोई आवश्यकता नहीं है सिर्फ सिमित समय के अन्दर ही अपने ब्लॉग को One Hosting To Another Hosting पर ट्रान्सफर कर सकते है.
आप हमारे Wordpress Blog Old Hosting Se New Hosting Migrate कैसे करते है इस पोस्ट को ध्यानसे पढ़े और बताये स्टेप्स अनुसार आराम से Hosting Transfer करे.
Old Hosting To New Hosting Without Downtime Migrate Kaise Kare.
अगर आप भी यही सोच रहे है की How to transfer wordpress site to new host तो सबसे पहले आपको आपके Old Hosting पर वर्क करना होगा.
निचे दिए गए स्टेप अनुसार सभी प्रोसेस ध्यान से फॉलो करे यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है इससे आपका ब्लॉग Downtime के इश्यूज को फेस नहीं करेगा.
निचे दिये गये करने से पहले अपने पुराने होस्टिंग के डेटाबेस को Optimized करे. Unnecessary Plugins को रिमूव करे, स्पैम कमेंट्स डिलीट करे, ट्रैश कमेंट्स डिलीट करे, Old Backups Delete करे. एक्टिव थीम को छोड़कर सभी थीम्स को रिमूव करे.
कैश कचे और प्लगइन डिलीट करे क्योकि अगर आप इस प्रोसेस को फोलो नहीं करेंगे तो Database backup Optimize न होने के कारण Backup Size बढ़ जायेगा और आपको दिक्कतों का सामना करना पढ सकता है.
पहले पुराने होस्ट पर यह तय करे.
- Purchase New Hosting.
- Login Old Cpanel Login.
- Backup “Public_html” Folder All Data
- Backup SQL Databases.
ऊपर बताये गए क्रम अनुसार Old Hosting से Public_html फोल्डर और Sql Databases का बैकअप लेने के बाद अब आपको अपने न्यू होस्टिंग पर वर्क करना है तो इसके लिए निचे दिए गए क्रम अनुसार प्रोसेस करे.
नए होस्ट पर यह करे.
- Login New Cpanel Login.
- Install WordPress.
- Upload “Public_html” folder .
- Upload SQL Databases.
- Update Name Servers In Domain Login.
तो देखा आपने Migrating a wordpress site to a new host या WordPress database migration यह टास्क कितना आसान है तो चलिए इन सभी स्टेप्स को और भी आसान बनाने के लिए स्क्रीनशॉट के साथ पुरे विस्तार से देखते है.
WordPress वेबसाइट को पुराणी होस्टिंग से नयी होस्टिंग पर transfer करने का तरीका.
- Old Web Hosting के Cpanel पर लॉग इन करे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार File Manager पर क्लिक करे.
- निचे दी गयी इमेज के अनुसार Public_html फोल्डर पर click कीजिये.
- निचे बताई गयी फोटो अनुसार Public_html फोल्डर के अन्दर मौजूद सभी फाइल्स को Select All पे क्लिक कर सिलेक्ट करे और किसी एक फ़ाइल् पर Right Click कर Compress के बटन को दबाये.
- Zip Archive पर click करे और Compress File पर क्लिक कर दीजिये.
- Compression Result डिस्प्ले होने पर Close करदे.
- इस तरह Public_html के folder की एक Zip फाइल बन जाएगी उसे Download करले और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप मे Save करले. ध्यान रहे किसी भी फाइल को ओपन न करे इससे बैकअप फाइल्स करप्ट हो सकती है.
- अब SQL डेटाबेस फाइल्स का बैकअप लेने के लिए File Manager के अन्दर PhpMyAdmin फोल्डर पर क्लिक करे.
- अब निचे दिखाई गए इमेज अनुसार Left Corner मे आपके डेटाबेस को चुने और निचे माउस से स्क्रोल करे और Check All कर Export पर क्लिक कर दीजिये.
- अब इमेज 5 अनुसार Export Method: मे Custom – display all possible options पर क्लिक कर Format: SQL सिलेक्ट कर Object creation options के अन्दर Add
DROP TABLE / VIEW / PROCEDURE / FUNCTION
/ EVENT
statement के चेकबोक्स को टिक कर Go पर क्लिक करे और SQL डेटाबेस फाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप मे सेव करे. (अगर आप चाहे तो आप SQL Databese फाइल का बैकअप अपने होस्टिंग प्रोवाइडर द्वारा Cpanel के अन्दर दिए गए Backup Option से भी ले सकते है यह आप पर निर्भर करता है आप कोई भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है दोनों तरीके सेफ है.
इस तरह पुराने होस्टिंग पर वर्क पूरा हुवा अब New Hosting Cpanel पर लॉग इन करे और निचे दिए गए स्टेप्स फोलो करे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार File Manager पर क्लिक करे.
- Image के अनुसार Public_html फोल्डर पर click कीजिये.
- Public_html फोल्डर के ओपन होने पर आपके कंप्यूटर पर सेव Backup की Zip (Archive) को अपलोड कीजिये.
- अपलोड होने के Image के अनुसार Zip Archive पर Right click करे और Compress पर क्लिक करने के बाद अगली विंडो ओपन होने पर Extract File (s) पर क्लीक कर दे.
अब आपको SQL डेटाबेस फाइल्स अपलोड करनी है इसके लिए पहले दो स्टेप करे. Create A Database और Create Database Users
- Image के अनुसार MYSql @ Database Wizard पर क्लिक करे उसके के बाद Create A Database को कोई भी नाम दे और Next Step पर क्लिक कीजिये. (डेटाबेस नाम को नोटपैड मे सेव करना न भूले यह जरुरी है.)
- अब Image के अनुसार Create Database Users: पे क्लिक कर Usar Name, Password भरकर Creat User पर क्लिक कीजिये.
- अगली स्टेप मे Image अनुसार सभी आप्शन चुने और Next करे. (डेटाबेस यूजर नाम को नोटपैड मे सेव करना न भूले यह जरुरी है.)
- अब आपका ९०% move wordpress site to new host का काम हो चूका है अब आपको important वर्क करना है आपके Old Hosting के SQL Database फाइल्स को अपलोड करना है बस यही थोडा कठिन काम है इसे ध्यान से करले तो आप सही से Hosting Migration कर सकते है.
- Cpanel लॉग इन मे Databases के अंदर PhpMyAdmin पर क्लिक करे.
- निचे दी गयी Image10 अनुसारSQL Database अपलोड करने के लिए Import और Go पर क्लिक कीजिये
- अगले स्टेप मे SQL Database फाइल कुछ देर बाद अपलोड होने के बाद आपको Sql Database Name और Database USer Name बदलने होंगे क्योकि आपके पुराने होस्टिंग पर यह अलग होते है इसकी आसान स्टेप फॉलो करे.
- File Manager मे जाये.
- Public_html ओपन करे.
- Wp-Config.php पर Right क्लिक करे और Edit करे.
- निचे दिए गए कोड को ढूंढे और DB_NAME और DB_USER और DB_PASSWORD को पुराने नेम से जो हमने पहले ही नोटपेड मे यह सेव किये है उस नए नाम मे रिप्लेस करे.
// ** MySQL settings – You can get this info from your web host ** //
/** The name of the database for WordPress */
define(‘DB_NAME’, ‘___________’);/** MySQL database username */
define(‘DB_USER’,____________ ”);/** MySQL database password */
define(‘DB_PASSWORD_________’, ‘);
अब आखिर मे उसी Wp-Config.php फाइल मे नए sql database की $table_prefix रेप्लेस करे.
- * WordPress Database Table prefix.
* You can have multiple installations in one database if you give each
* a unique prefix. Only numbers, letters, and underscores please!
*/
$table_prefix = ‘wp_’;
Update Name Servers On Domain Login.
अब लास्ट स्टेप मे आपने जिस कंपनी से डोमेन ख़रीदा होगा वह लॉग इन करे और नए Hosting Provider द्वारा दिए गए Name Servers Update करे.
यह स्टेप आप सिर्फ जिस समय करे जब Visitors आपके ब्लॉग पर कमसे कम होते है मतलब Night मे करे जिससे Downtime का आपके विजिटर्स को कोई नुकसान नहीं होगा और वह हैप्पी सर्फिंग करते रहेंगे.
इस तरह से आप बिना Downtime का issue फेस किये हुए आसानी से Migrate wordpress site to new host कर सकते है. इसके बाद आपको थोड़ी समस्या का सामना करना होगा जिसमे Images का Crop होना और words का थोडा-थोडा डिस्टर्ब होना हो सकता है.
इसमें आपको चिंता करने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है अगर आपके पास सही से पुराणी होस्टिंग से लिया गया images का बैकअप हो तो आप फिर से New Cpanel से लॉग इन करके Public_html फाइल के अन्दर Upload फोल्डर को पुराने होस्टिंग के Upload फोल्डर से Replace करदे आपकी सभी Images फिर से Show होने लग जाएगी.
तो इस तरह से आप WordPress Blog Old Hosting Se New Hosting Migrate कैसे करे इस पोस्ट से आसानी Migrate website to wordpress कर सकते है.
Short WordPress Blog Hosting Migration Process In Hindi.
- Login Old Hosting
- बैकअप ओल्ड Public_html फोल्डर.
- बैकअप SQL डेटाबेस.
- Login New Web Hosting.
- अपलोड और Extract ओल्ड Public_html फोल्डर इन न्यू Public_html फोल्डर .
- Create Database Name इन न्यू होस्टिंग.
- न्यू होस्टिंग मे Create New User से यूजर क्रिएट करे..
- Change Wp.config.php फाइल न्यू यूजर नेम एंड पासवर्ड और Stable_Prefix बदले.
- डोमेन लॉग इन Name Servers बदले.
सबसे पहले WordPress Blog Old Hosting Se New Hosting Migrate kaise kare इस पोस्ट से एक बात फिर से जरुर समजले की भलेही पोस्ट २५००+ शब्दों की हो लेकिन जब आप स्वयं Wordpress Blog Old Hosting Se New Hosting Migrate करेंगे तो यह आपको बहुत ही सिंपल लगने लगेगा.
क्योकि कोई भी वर्क एसा नहीं जिसे आप नहीं कर सकते बस जरुरी होता है जिस Subject को आप करना चाहते है उससे जुडी पोस्ट को पूरा पढ़े.
हमने इस टेकनीक से ही हमारी होस्टिंग One Host To Another Host ट्रान्सफर की है. बिना किसी डाउनटाइम के WordPress Blog Old Hosting Se New Hosting Migrate बिलकुल आसानी से हो गया.
अगर आप Hosting खरीदने की सोच रहे है लेकिन Hosting Transfer कैसे करते है इस बारे मे सोच कर परेशान हो रहे है तो अब आपको परेशांन होने की जरुरत नहीं है यहा से Bluehost Hosting ख़रीदे और हमसे संपर्क करे आपके लिए Free Website Transfer Guide कर देंगे.
अगर आपको WordPress Blog Old Hosting Se New Hosting Migrate कैसे यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे जिससे सभी नए ब्लोगर्स को फायदा मिले. आशा है एक hosting से दूसरी hosting पर ब्लॉग migrate करना आपको समज गया होगा. हमे बताये क्या परेशानी हुयी आपको अपने WordPress blog को अपनी मौजूदा hosting से दूसरी web hosting पर migrate करने मे हो सकता है हम आपकी हेल्प करे.
***
सर् सब ठीक है। जानकारी बहुत अच्छी है। लेकिन आपके कमैंट्स के font का साइज थोड़ा छोटा कीजिये। क्रप्या करके ये जरूरत से ज्यादा बड़ा है।
सुक्रिया
hello sir, mujhe aapki di gayi jankari bohot achchi lagi hai, mene abhi hostinger se hosting li hai aur mene bohot try kiya hosting migrate karne ki lekin har bar kuch error aa jata hai to kya aap mere liye meri hosting migrate kar sakte hai.
shahzad ansari hostinger se free hosting hogi to na ho payega jab tak premium plan buy nahi karoge aap.
Bhai maine apne hostgator shared hosting se vps hosting par migrate kar liya hai . Jo ki successful migrate ho chuka hai aur proper work bhi kar rha hai.
Lekin ab me new post publish karta hu to vah kuch der baad automatically delete ho jaati hai. Me migration ke bad 4post publish kar chuka hu par vah 4aro delete ho chuki hai mere wordpress blog se. Par jitne bhi social media par maine vah Post share ki thi us post ka link abhi us social media pr available hai.
eisa kyon ho rha hai please suggest kare.
Neelesh Phir aapki post delete nahi huyee hai balki hide huyee hai. yah vps error hai.
Sir, Maine apni 2 month pahle hostgator shared hosting se hostgator vps hosting par migrate ki hai.
Par, migrate karne ke mere website ke Link kabhi kabhi old hosting par redirect ho jaate the. Jiske karn website pr sirf old post show hoti thi.
Lekin ab meri old hosting (shared) suspend ho chuki isiliye sometimes ab mere blog ke kuch url search engine pr search karne par old hosting par redirect ho jaate hai. Jiske karn visitors ko this website suspend show hota hai.
Koi mujhe iska solution bataye . Kai blogger aur apne hosting company se bhi baat kar chuka hu par iska koi solution nhi mil pa rha hai.
Maine iska screenshot bhi upload kiya hai. Please suggest kare.
aapne iska screenshot kaha upload kiya hai. dusari baat old hosting ki urls catche ki problem se ho rahi hogi. agar new hosting par transfer ho gaye hai to purani hosting url point nahi honge.
Hello mujhe aapse apna hosting move karwana Hai aap mujhe 8738949730 par massage Kare site Abhi down Hai hosting ki wajah se
Contact On Whatsapp Only check this about page.
Dear, Author
Maine aapka ye article padha mujh acchi jankari mili. maine yese article aur kahi bhi padha hai lekin aapane jis satik tarike se bataya hai mujhe lagabhag pura samajh aaya. mai bhi ab hosting ko migrate karane ki soch raha hun aasha hai ki aapke bataye anusar mai asan se hosting migrate karun.
Uday yah aasaan jarur lagata hai lekin kuch critical problems generate hote hai migration ke samay, agar aap chahate hai ki bina downtime sahi se migration ho jaye to last paragraph padhe ham aapke liye free migration karake denge.