प्रिय ब्लोगर्स, स्वागत है आपका WordPress Admin Login Password Reset Option Remove Kaise Kare इस पोस्ट पर. क्या आप जानते है WP Security बढ़ाने के लिए WordPress Login Lost Password ऑप्शन किस तरह से Remove / Hide किया जा सकता है.
अगर नही तो आपको अवश्य जानना चाहिए क्योकि दिन पर दिन वर्डप्रेस वेबसाइट पर होने वाले Hacking Attacks को देखते हुए अब आपको भी अपने वर्डप्रेस वेबसाइट को और अधिक Secure करना होगा जिससे वेबसाइट को Attackers से सुरक्षित रखा जा सके.
क्या आप Word Press Lost Password को हटाना चाहते हैं? क्या आप यही सोच रहे है की WordPress Reset Password Option कैसे Disable या Remove करते है.
डिफ़ॉल्ट रूप से वर्डप्रेस अपने Users को अपना Email Address के द्वारा Reset Password करने का ऑप्शन देता है. कभी-कभी आप वर्डप्रेस Forgot Password Remove करने की सोचते है लेकिन कर नही पाते.
इस आर्टिकल में हम आपको गाइड करेंगे कि कैसे WordPress Remove Lost Password Link आसानी से हटा सकते है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
WordPress Admin Login Lost Password Hide Kyo Kare?
WordPress Admin Login से “वर्डप्रेस लॉस्ट पासवर्ड या WP Forgot Password” इस तरह के कमजोर तरीको को अपने WP Login रखकर आप सिर्फ Hackers को ही प्रोत्साहीत कर रहे है की आओ भाई और करो वर्डप्रेस वेबसाइट पर Brute Force Attack.
वर्डप्रेस 4.8.2 Version के Update होने के साथ Lost Password के द्वारा WordPress Admin Login Password ईमेल के द्वारा प्राप्त करना और भी आसान हो गया. बेहतर सुरक्षा के लिए वर्डप्रेस द्वारा Strong WP Password अब डिफ़ॉल्ट रूप से दिया जाता है.
इससे Word press Credentials सुरक्षित रखे जा सके. किसी भी समय वर्डप्रेस अब User के लिए ईमेल से भी Word press Password Lost के ऑप्शन के द्वारा के नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन देता है.
लेकिन क्या अब जानते है WordPess Forgot Password Link का ऑप्शन आपके लिए जितना फायदेमंद है उससे कई ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है.
जी हा आप बिलकुल सही पढ़ रहे है “Reset Password” का ऑप्शन WordPress Admin Login के पैनल पर होना Hackers को सीधे आमंत्रित करता है आपकी Word Press Website को Hack या Destroy करे.
कभी-कभी Newbies को Hacking के बारे मे ज्यादा पता न होने की वजह से Word Press Install करते समय वह Word press Default Login का ही इस्तेमाल करते है.
यह गलत है WordPress Default Password को Guess करना बेहद ही आसान हो जाता है जिससे आपकी वर्डप्रेस की सिक्यूरिटी मे दरार पढ़ सकती है.
जब एक Word Press Registered User पासवर्ड भूल जाते है तो वह WordPress Admin Login के Lost Password के ऑप्शन पर क्लिक करते है जिसके बाद उन्हें Change WordPress Password के लिए एक लिंक ईमेल किया जाता है जो उन्हें अपना नया पासवर्ड सेट करने की अनुमति देता है.
वर्डप्रेस Reset Password यह ऑप्शन ऊपर बताये अनुसार आपके लिए ज्यादा कामका नही है इसे समय रहते आपके WordPress Admin Login से Remove कर देना चाहिए.
हररोज लाखो वेबसाइट इन्ही कमजोर कड़ीयो की वजह से हैक हो जाती है. सोचिये अगर अगला नंबर आपका ना हो? भाई कभी भी कुछ भी हो सकता है WordPress Forgot Password Remove करने मे ही भलाई है.
WordPress Admin Login Me WordPress Lost Password Remove Kaise Kare?
वर्डप्रेस के इंस्टालेशन मे WordPress Username And Password बनाने के बाद बारी आती है वर्डप्रेस को Secure करने की, उसी एक Security के लिए चलिए जानते है WordPress Lost Password Disable कैसे करते है जानते है स्टेप बाय स्टेप. जानने के लिए निचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यानसे पढ़े और फॉलो करे.
##Start Lost WP Password Code##function remove_lost_your_password($text){return str_replace( array('Lost your password?', 'Lost your password'), '', trim($text, '?') );}add_filter( 'gettext', 'remove_lost_your_password' );##Close Lost WP Password Code##
- सबसे पहले ऊपर दिए गए Lost Password Removal Code को कॉपी करे.
- WordPress Admin Login करके डैशबोर्ड पर जाइये.
- Appearance ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
- Appearance के अन्दर Editor पर क्लिक करे.
- Active Theme Function की Function.php फाइल की कोडिंग ओपन करे.
- Function.php कोडिंग के लास्ट मे निचे दिए गए Lost Password Removal Code को Paste करे.
- Update File पर क्लिक कीजिये.
Congratulations इस प्रकार से आप आसानी से WordPress Admin Login मे दिए गए Lost Password ऑप्शन को हमेशा के लिए हटा सकते है तथा Wordpress Password Decrypt होने के खतरे से वेबसाइट को बचाया जा सकता है.
Conclusion WordPress Admin Login Change.
सभी वर्डप्रेस यूजर्स को हम हर आर्टिकल मे सचेत करते रहते है की कोई भी वर्डप्रेस सिक्यूरिटी सबसे बेहतर या कमजोर नहीं होती. बल्कि यह आपके ऊपर Depend करता है की आप कितना ध्यान अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर दे रहे है और वर्डप्रेस Secure कर रहे है. हर सिक्यूरिटी को तोडना तब तक आसान है जब तक आप उसे कमजोर रखते है.
आये दिन आप भी सोशल मीडिया पर देखते होंगे फलाना-फलाना वेबसाइट को हैक कर लिया गया है, पूरा डेटाबेस बर्बाद कर दिया गया है, उसके पास तो Backup भी नही बचा है.
सब कुछ Malware Inject करके फाइल्स को डिलीट कर दिया है वगैरा-वगैरा. अब तो जिनको Hacking का कुछ नही आता है वह भी अपने आप को Hackers कहने लगे है.
हमेशा लगे रहते है अपनी ट्रेनिंग करने मे तथा इस ताक मे की आपकी वेबसाइट मे कौनसी Weakness है जिसे आसानी से तोड़ा जा सके और आपकी वेबसाइट को हैक किया जा सके. हमेशा सोचते रहे, कोशिश करे की वर्डप्रेस को कैसे सुरक्षित रखे, हमेशा प्रयास करते रहिये बेहतर से बेहतर सुरक्षा इंतजाम करने की.
इसप्रकार से आप जान चुके होंगे की WordPress Hide Lost Password Link आपके वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए बेहतर विकल्प के साथ-साथ कितना Security मे दरार भी देता है. आशा करते है WordPress Admin Login मे Word Press Lost Password Remove कैसे करते है? अगर आपको WordPress Forgot Password Disable कैसे करे यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे. वर्डप्रेस सिक्यूरिटी से जुड़े हर नए आर्टिकल को अपने ईमेल इनबॉक्स पर पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूलिए.
***
प्रिय मनोज आपकी वेबसाइट बहुत ही अच्छी है लेकिन अफसोस की बात यह है कि आपके द्वारा दी गई स्क्रिप्ट निश्चित जगह पर डालने के बाद मेरी वेबसाइट का बुरा हाल हो चुका था। प्रन्तु मैं C Panel की कुछ जानकारी रखता था। जिस कारण मैं अपनी वेबसाइट को बचा पाया। कृपया इस स्क्रिप्ट को पूरा चेक करें और तदोपरांत आप पब्लिश करें ,धन्यवाद
रहमान भाई आपको हुयी समस्या का खेद है हमें लेकिन हम आपको बता दे की यह स्क्रिप्ट हम हमारी सभी वेबसाइट पर इस्तेमाल करते है बिना टेस्टेड वर्क हम पब्लिश नहीं करते. हमने पोस्ट मे भी बताया है अगर आप एक सिंबल या स्टेप भी मिस कर दे तो साईट बंद हो सकती है.
जानकर की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद सर किया मै फ्री में होस्टिंग लेकर वर्डप्रेस हु करना ठीक रहेगा की ब्लॉगर पर ही अपना ब्लॉग लिखती रहू प्लीज गाइड करिए
हेमाजी यह आपकी मर्जी पर Depend करता है, मेरी राय तो Bluehost से आपको शुरुवात कर लेनी चाहिए.
Nice Article your Articles are Really very Good and Responsive Keep Posting.