प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की अपनी वेबसाइट का बाउंस रेट कैसे कम करे इस पोस्ट पर. आज के आर्टिकल मे हम Website Bounce Rate कम करने के 12 Proven तरीके बताने वाले है जिससे आप आपके ब्लॉग का High Bounce Rate कम कर सकते है.
क्या आप जानते है Bounce Rate क्या है? क्या आप जानते है Bounce Rate Reduce कैसे करे? हमेशा Website Traffic बढ़ाने, Website Loading Speed Improve करने और Bounce Rate Maintain रखने के जैसे कई कठिनtask गर्स को soul करने पढ़ते है.
> Read – WordPress Blog Par Free SSL Certificate Activate Kaise Kare.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
बाउंस रेट की जानकारी.
क्या आपका Blog या Website Bounce Rate बहुत ज्यादा है? क्या आप अपनी बाउंस रेट को कम करना चाहते हैं? अगर सही मे आप Bounce Rate से परेशान है और हर संभव प्रयास करने के बाद सर्च करके हमारे ब्लॉग पर आये है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है.
इस आर्टिकल में हम आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का बाउंस रेट को कम करने और अपने Website Conversion को बढ़ाने के लिए 12 Proven Methods को आप के साथ शेयर करने जा रहे है जो आपको बेहद काम आ सकती है.
समय के साथ आपकी वेबसाइट पर पोस्ट बढ़ने के साथ High Bounce Rate बढ़ना Common Issue है. लेकिन यही हाई बाउंस रेट आगे भी इसी तरह से बढ़ता रहा या चलता रहा तो वह समय दूर नही जब विजिटर होमपेज के अलावा दुसरे पेज पर विजिट ही न करे. अगर एसा हुवा तो क्या होगा?
और क्या होगा भाई अगर आपके बहुतसे विजिटर्स आपकी वेबसाइट को पहले पेज पर विजिट करके ही तुरंत Leave कर रहे है तो यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बिलकुल ठीक नही है.
भविष्य मे यही Website Bounce Rate आपकी नींद उड़ा सकता है. चलिए थोडीसी Summery मे यह भी जान लेते है की Bounce Rate क्या है और Bounce Rate Reduce कैसे कर सकते है.
Website Bounce Rate क्या है और बाउंस रेट को चेक कैसे करे?
Bounce Rate क्या है इस बारे मे आप हमारे पिचले आर्टिकल से जान सकते है जिसमे हमने Bounce Rate Kya Hai इसके बारे मे विस्तार से बताया है. Bounce Rate उन Visitors के परसेंटेज होंते है.
यह percentage वह होते है जो वेबसाइट पर विजिट तो करते हैं पर दूसरे पेज पर जाने के बिना उसी Landing Page से Leave कर जाते है जिससे आपके ब्लॉग का Landing Page Bounce Rate बढ़ जाता है. Bounce Rate Website के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है आप इसे नजरंदाज बिलकुल नही कर सकते.
आप Website Bounce Rate Google Analytics मे चेक कर सकते है. अगर आपने अपनी वेबसाइट को Google Analytics मे सबमिट किया है तो आप आसानी से Google Analytics Bounce Rate चेक कर सकते है.
गूगल का google analytics tool बाउंस रेट check करने के लिए बेहद सुरक्षित और सबसे Trusted Website Bounce Rate Checker tool है. चलिए अब जानते है उन 12 Proven तरीको के बारे मे जिससे आप कुछ ही दिनों मे आपके Website Bounce Rate को कम कर सकते है.
ब्लॉग का बाउंस रेट कम कैसे करे? How To Reduce Bounce Rate In Hindi?
ध्यान रहे हम आपके साथ सिर्फ इसे तरीके शेयर करने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से खुद हमने हमारे ब्लॉग पर बढ़ता Website Bounce Rate कुछ हद तक कम किया है. अब यह आप पर Depend करता है आप इसे अपने ब्लॉग मे Implement कैसे करते है. क्या आप जानते है अपने ब्लॉग की Average Bounce Rate कितनी रहनी चाहिए नही तो चलिए जान लेते है.
- Excellent Bounce Rate – Around or lower than 20%
- Good Bounce Rate – Around or lower than 40%
- Average Bounce Rate – 50 to 60%
- Poor Bounce Rate – Over 75 to 80%
इस प्रकार से उपरोक्त points अनुसार websites का average bouncing rate होता है. आपके blog का बाउंस रेट क्या है यहा से आप पता कर सकते है means कौनसे लेवल भी आपका blog है आपको पता चल चाहेगा.
अपनी वेबसाइट का बाउंस रेट कम करने के लिए जो तरीका हमे अपनाना चाहिए वह हम अब बताते है.
वेबसाइट की बाउंस रेट कम करने के तरीके.
- Daily ब्लॉग पर Update रहे.
Website Bounce Rate कम करने के लिए आपको हमेशा अपने ब्लॉग को अपडेट रहना होगा जिससे आप डेली अपने ब्लॉग को Analyze कर सकते है. Blog Analyze करने से आपको अपने वेबसाइट पर होने वाले Positive & Negative Position के बारे मे पता चलता है जिससे आपको Website Bounce Rate का अंदाजा लग जाता है.
- Website Loading Speed बढ़ाये.
Website Bounce Rate कम करने का दूसरा बेस्ट तरीका है अपने Website Loading Speed को बढ़ाना. अगर आपकी वेबसाइट Google Algorithm के अनुसार Performance और Speed Under 4 Second नही है तो आपके ब्लॉग का High Bounce Rate कम कर पाना मुश्किल हो जाता है.
फोकस करे अपने ब्लॉग की स्पीड 3 सेकंड से भी कम हो यह बेहद कारगर तरीका है Website Bounce Rate कम करने का.
my god अब google भी इन्ही sites को ranking दे रहा है अब वह चिंदी चोरी बंद करे और खटारा विचारो से उठकर कुछ अच्छा करे अपनी site speed को बढ़ाने के लिए जो link दी गयी है उससे.
- Pop Up रखने से बचे.
क्या आप अपने वेबसाइट पर Newsletter Popup, Facebook Popup या अन्य किसी Pop Up Method का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर करते है.
अगर आप अपने Visitors को New Notification भेजने के लिए इस्तेमाल करते है तो इनका इस्तेमाल ज्यादा ना करे यह भी एक कारन होता है Website Bounce Rate बढ़ने का.
हमेशा Research करे की इनका फायदा Website Traffic बढ़ाने मे हो रहा है या नहीं. अगर इन Popups का बेहतर फायदा नही हो रहा है तो तुरंत इन्हे हटाये.
- Website Post मे Internal linking करे.
सबसे बेस्ट और कारगर उपाय अगर कोई है Website Bounce Rate कम करने का तो वह है Internal Post Linking जी हा जिनता आप अपने ब्लॉग की हर पोस्ट या पेज मे पोस्ट से संभंधीत पोस्ट की लिंक्स Internal Linking करेंगे उतना ही आपके ब्लॉग का Bounce Rate Kam होगा.
आपको जानकारी दे देते है Search Engine Optimization के साथ-साथ Post Internal Linking को कदापी Avoid न करे. यह बेहद उपयुक्त तरीका है ब्लॉग का बाउंस रेट कम करने मे.
- Attractive Post Tittle.
SEO की नजर मे Website Bounce Rate कम करने मे हर Tittle का Headline Attractive रखे जिससे Visitors तुरंत Other Tittle Post को पढ़े बिना नही रहते जिससे High Bounce Rate कम होने मे मदत मिलती है.
- Better Content लिखे.
आप ब्लोगर है तो आप अवश्य जानते होंगे की Content Is King अगर आपके ब्लॉग पर अच्छे Content लिखे होंगे तो Website Bounce Rate कम करने मे बेहद फायदा मिलता है. जब तक आप अपने Post Content से Satisfied नही होते की आपके Visitors के लिए वह कंटेंट हेल्पफुल है तब तक पोस्ट या पेज को पब्लिश ना करे.
- After Post Related Post डिस्प्ले करे.
पोस्ट पढ़ने के बाद Visitors द्वारा आपके ब्लॉग को Leave करने के पीछे Main Reason यह भी होता है क्योंकि अगर आप Related Post या Popular Post सेटिंग नही करते है तो Website Bounce Rate बढ़ता है. अभी से आप अपने पाठको को हर पोस्ट के ख़त्म होने के बाद Related, Popular Post डिस्प्ले करे हमे भी इसका फायदा मिला है.
- Write Long Article With Short Paragraph.
हमेशा प्रयास करे की Great Content के साथ Long Article लिखे. पोस्ट शब्दों की संख्या अगर आप 1000 शब्दों से ज्यादा रखते है तो यह Great Content का लिखे फालतू के वर्ड्स बिलकुल इस्तेमाल ना करे.
आप चाहते है की Website Bounce Rate को काफी हद तक कम करना तो हर पैराग्राफ को सिमित लाइनों मे ही रखे फोकस करे की हर आर्टिकल का पैराग्राफ 3 से 4 लाइन तक हो.
दुनिया भर मे भारत के अलावा अन्य देश भी Smartphone का ही इस्तेमाल Internet Browsing के लिए करते है इसीलिए Mobile User Satisfaction के लिए कम लाइनों के पैराग्राफ आपकी ब्लॉग या Website Bounce Rate कम करने मे काफी हेल्प करते है.
- Mobile Friendly Design.
बढ़ते Smartphone Users को बेहतरीन User Friendly Content दिखाने के लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट की थीम Mobile Friendly होनी चाहिए. आपकी Blog या WordPress Theme मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं यह जानने के लिए आपको Mobile Friendly Test जरुर कर लेना चाहिए.
अगर आपकी थीम मोबाइल फ्रेंडली नही है तो आप इसके लिए Google Accelerated Mobile Pages (AMP) इस्तेमाल कर सकते है. ध्यान रहे जब तक आप अपनी वेबसाइट थीम को Smartphone users के लिए Mobile Friendly नही बनायेंगे तो Website Bounce Rate Reduce करना काफी कठिन टास्क होगा.
- Blog Design.
कोई भी Visitors आपके ब्लॉग पर आने के बाद सबसे पहले Blog Design, Website Look, Navigation Setting, Header Setting, Footer Setting इन सबको नोटिस करते है.
अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट का डिजाईन उन्हें पसंद आये तो वह जरुर कुछ देर तक ब्लॉग पर अन्य पोस्ट पर विजिट करते है. Website Bounce Rate Reduce करने मे Website Design भी बेहद मदत करता है इसीलिए कोशिश करते रहे Best Blog Design बनाने की.
आप हमारे ब्लॉग की डिजाईन के बारे मे क्या सोचते है क्या आपको यह पसंद आयी. हमारे ब्लॉग के Regular Visitors और Page views से हमें लगता है की हमारा डिजाईन Visitors को जरुर पसंद आ रहा होगा. अगर आपको ब्लॉग डिजाईन पसंद आयी हो तो के लिए Comment के माध्यम से Suggestion जरुर दे.
- पोस्ट से जुडी बेहतरीन Images का इस्तेमाल करे.
आप जानते ही होंगे की 1 इमेज आपके 1000 वर्ड्स के कंटेंट से भी बेहतर हो सकती है? हा यह सही बात है Images आपके ब्लॉग के Page views और Website Bounce Rate कम करने मे जरुरी होते है. हमेशा प्रयास करे की हर पोस्ट या पेज के लिए Related Images का इस्तेमाल जरुर करे.
- Self Experiment.
जब हमने इस ब्लॉग को शुरू किया था तो काफी कम बाउंस रेट था पर जैसे ही 100 पोस्ट के ऊपर आर्टिकल पब्लिश हुए अचानक से Bounce Rate बढ़ गया.
पोस्ट बढ़ने के साथ Website Bounce Rate कम या ज्यादा होना आम बात है लेकिन अगर High Bounce Rate काफी समय तक चलता रहा या बढ़ता रहा तो इसपर ध्यान देने की आवश्यकता पढ़ती है.
जब हमने देखा की पिछले दिनों के मुकाबले इन दिनों सीधे 15% Website Bounce Rate बढ़ चूका था. अब इसका कारन क्या हो सकता है?
जो भी हो हमने ऊपर दिए गए पॉइंट्स के अनुसार सिर्फ एकही बात पर ध्यान ध्यान केंद्रित किया Best Quality Content लिखना, Daily Post पब्लिश करना, Old Post को चुन-चुनकर अपडेट करना, Google Analytics चेक करना, हर Comment का सही और बेहतर जवाब देना, Visitors की Need अनुसार ही Regular Content लिखना, सही समय पर Hosting Migrate करना, पोस्ट से जुड़े आर्टिकल को Internal Linking करना, Website Loading Speed को Increase करना.
अगर आप चाहते है की अपने ब्लॉग या Website Bounce Rate कम करना चाहते है तो आपको इन्ही पॉइंट्स पर काम करना होगा तभी आप ब्लोगिंग मे सफल हो सकते है.
अगर आपको लगता है की इनके लावा और भी कोई पॉइंट्स को आपने फेस किया है या नोटिस किया हो तो अपनी राय हमें कमेंट के माध्यम से रिप्लाई जरुर करे.
बाउंस रेट कम करने के बारे मे हमारे विचार.
सभी की अपनी-अपनी राय है कोई कुछ भी कहे हमने जो पाया है बताया है. भाई हम ठहरे फ़क़ीर जैसा हमे लगा हमने बक दिया यहा न कोई lecture है न कोई tour पल्ले पढ़े तो येठ लो वरना comment box मे बताओ.
यहा न technical guruji है न कोई technical dost जो याद किया बक दिया भाई मेरे यह blog है बहुत black world है मतलब बढ़े घने जंगल मे फसे मेमने की तरह जिसे हर कदम पर काटे मिलते है और उन्हे पार करने पढ़ते है तब जाकर यह राय हम यहा लिखते है.
आज के लिए इतना ही i hope beginners भी अब bounce rate को कम करने के तरीके कौनसे है यह जान गए होंगे.
> Read – WP Author Scan Brute Force Attack Block Kaise Kare.
इस प्रकार से Website Bounce Rate Kam Karane Ke Tarike इस आर्टिकल की मदत से आप अपने ब्लॉग का बढ़ता हुवा ज्यादा बाउंस रेट आराम से कम कर सकते है. आशा करते है की Blog Ka Bounce Rate Kaise Kam Kare यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आयी होगी. इसीप्रकार की Blogging से जुडी हर क्वालिटी पोस्ट अपने ईमेल पर पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.
***
Wah bhai aapne bahut khub bounce rate ke bare me bataye hai.. Thanks bhai