प्रिय ब्लोगर्स, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की पोस्ट High PR Dofollow Backlink Kaise Banaye पर. जैसा की आप तो जानते ही होंगे की Quality Backlink के सिवा आपके ब्लॉग पर Website Traffic Boost कर पाना मतलब बिना पानी के स्विमिंग पुल मे नहाने के समान है. Best back link आपके ब्लॉग के लिए Heart of seo होता है.
क्या आप जानते है बैकलिंक क्या है? क्या आप जानते है Free high quality backlinks कैसे बनाये? बहुतसे ब्लोगेर्स को हमने Backlinks क्या होता है और Blog Ke Liye High PR Back links Kaise Banaye यह कमेंट्स करते या Facebook पर सवाल करते देखा है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Top 10 High Pr Dofollow Quality Backlink.
Best High Page Rank Back Links के लिए सभी ब्लोगर अब guest posting की तरफ अपना रुख करते दिखाई दे रहे है.
कुछ beginners वह हमेशा Experience bloggers से पूछते दिखाई देते है की Free Quality Backlinks बनाने का आसान तरीका कौनसा है.क्वालिटी लिंक्स बनाना क्या होता है यह तरीका ही उन्हें पता नहीं होता है.
दरअसल बैकलिंक्स के प्रकार और उनकी Domain Authority & Page Authority को देखते हुए ही बेस्ट बैकलिंक बनाई जाती है.
Low Quality Links बनाने से बेहद समय बर्बाद हो जाता है लेकिन फायदा कुछ नहीं होता है. आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम High Pr Dofollow Backlink कैसे बनाये यह जानकारी विस्तार से लिख रहे है जिसे अगर आप फॉलो करे तो आपके ब्लॉग के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा.
Backlinks seo के लिए बहुतही जरुरी होती है इसके सिवा आपका सभी हार्ड वर्क बेकार हो जाता है. Google Boats हो या कोई और Boats वह हमेशा Dofollow Links को ही ज्यादा महत्त्व देता है और जल्दी स्क्रॉल करता है.
उसका उल्टा Nofollow Links को कभी-कभी इग्नोर भी कर देता है. Homepage Backlinks की तरह ही Post की लिंक्स की भी बेकलिंक्स बनाने पर ध्यान दे.
अगर आप Newbies ब्लॉगर है और नहीं जानते की High Quality Backlinks कैसे बनाये तो जरुर इस पोस्ट को पूरा और ध्यानसे पढ़े.
Backlinks Kya Hai? Quality Backlink Kya Hai?
दोस्तों किसी भी प्रकार की External Links जो आपके blog को किसी अन्य वेबसाइट से मिली हो उसी को backlinks कहते है. वह follow and nofollow links मे से कोई भी हो सकती है.
आसान शब्दों मे अगर इसे स्पष्ट करना चाहे तो अगर हमारी वेबसाइट पर हम आपकी वेबसाइट का url या पोस्ट का URL किसी भी पोस्ट मे अगर Mention करते है तो वह आपके ब्लॉग के लिए मिली एक backlink होगी.
जिसे ब्लॉग owner द्वारा Dofollo Link या Nofollow Attribute से बना होगा. चलिए ज्यादा जानकारी के लिए यह भी जाने की बेक लिंक कितने प्रकार की होती है.
Backlinks Kya Hai ! Backlink Types In Hindi?
बेकलिंक दो प्रकार की होती है जिसे Dofollow Back Links और Nofollow Backlinks के नाम से जाना जाता है. निचे दिए गए Attribute के अनुसार backlinks पहचान सकते है.
- Dofollow Backlinks कैसी होती है?
अगर <a href=”http://www.yoursite.com”>Dofollow Backlinks Kya Hai </a> एसी लिंक हो तो वह Dofollow backlink कहलाती है
- Nofollow Backlinks कैसी होती है?
<a href=”http://www.yoursite.com” rel=”nofollow”>Nofollow Backlinks Kya Hai</a> इस तरह की बेकलिंक जिसमे rel=”nofollow attribute लगा दिया जाता है तो वह Nofollow backlink कहलाती है.
Back links Kyo Banaye ! Doffollow Backlinks Advantages In Hindi.
- आपके ब्लॉग की Domain Authority बढ़ती है.
- यूनिक होने के कारण ज्यादा trusted बेकलिंक होती है.
- ट्रैफिक तेजी से boost होने लगता है.
- Google page rank बढ़ती है.
- Search Engines Ranking भी बढ़ने लगती है.
- Adsense CPC बढ़ने मे भी मदत होती है.
Backlinks किस किस तरीके से बनाई जाती है?
अपने ब्लॉग के लिए Search Engines Results पाने के लिए comment backlinks, profile backlinks, directory backlinks, commentluv backlinks, forum backlinks, .gov backlinks, .edu backlinks, .org backlinks जैसी Quality backlink High DA Sites से बनाई जाती है.
हमेशा ब्लॉग को high quality backlinks दिलाने के लिए ऊपर दिए गए कोई भी तरीके की backlink बनाने से पहले उस वेबसाइट की Domain Authority और Page Rank जरुर चेक करले. कोई कोई ब्लोगर्स जल्दी ब्लॉग को रैंकिंग पर लाने के लिए quality link building services से भी backlink खरीद लेते है.
जिसमे उन्हें link building से कुछ quality backlinks मिल जाती है तो कुछ लो क्वालिटी बेकलिंक्स भी मिलती है. लेकिन best way to get backlinks कौनसा है तो हम आपको suggest करेंगे की खुद High Quality Backlinks Free बनाये क्योकि खरीदी गयी Backlinks मे Low Quality Backlinks और Gambling, Hacking,जैसी वेबसाइट की हो सकती है.
High pagerank backlinks Kaise Banaye?
अगर किसी High Pr Website से आपके ब्लॉग के लिए back link मिलती है तो चाहे वह Dofollow हो या Nofollow जरुर बना लेनी चाहिए इसी के बदौलत आपकी वेबसाइट google पर Rank करती है.
बेहतरीन Popular Top 10 High Pr वेबसाइटस जिससे आपको backlink बनानी चाहिए.
Dofollow blogs with high page rank backlinks- Dofollow Backlinks Kaise Banaye?
Plus.google.com –
- Google+ ऑफिसियल पेज पर विजिट करे.
- Gmail से लॉग इन करे.
- Join Google+ पे क्लिक करे.
- Profile पर क्लिक करे.
- आपने जिस नाम से profile बनाया है उस नाम पर क्लिक करे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार आगे + इस सिंबल पर क्लिक करे.
- Sites इस आप्शन मे आप अपने ब्लॉग की 3 url attach करदे.
Microsoft.com –
- Microsoft से HIgh pr backlinks कैसे बनाये यह जानने के लिए हमारा आर्टिकल स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे.
- Youtube.com
- Youtube ऑफिसियल पेज पर विजिट करे.
- Youtube Channel Login लॉग इन करे.
- My Channel पर क्लिक करे.
- Setting पे क्लिक करे.
- About पर click कीजिये.
- Link पर क्लिक कर निचे दी गई इमेज अनुसार अपने ब्लॉग की कोई भी 5 पोस्ट ऐड करे.
Reddit.com
- Visit Official Reddit Website
- Create New Account से नया खाता बनाये.
- Email वेरीफाई करे.
- Reddit लॉग इन करे.
- Submit A New Link राईट पैनल मे आप्शन होगा उसपर क्लिक करे.
- Link आप्शन मे आपके ब्लॉग Blog URL और शीर्षक दर्ज करे.
- Submit पर क्लिक करे. Now निचे दी गयी इमेज अनुसार Reddit बेक लिंक डिस्प्ले होंगी.
Mozilla.org
- विजिट Firefox वेबसाइट.
- Sign Up करके नया खाता बनाये.
- ईमेल वेरीफाई करे.
- Email Verify होने पर खाता बनाते वक़्त इस्तेमाल किया हुवा ईमेल और पासवर्ड दर्ज करे.
- My Account मे My Profile पर क्लिक करे.
- About के Account Sectionसेक्शन मे जाये और आपके ब्लॉग का url दर्ज कर दे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार Mozilla से backlink बनेगी.
Linkedin.com
- LinkeDin की वेबसाइट पर विजिट करे.
- नया खाता बनाये.
- लोग इन करे.
- Profile पर क्लिक करे उसी के निचे स्क्रॉल करे और Link पर क्लिक कर URL दर्ज करे.
- Save करे और New पोस्ट या New Article भी लिंकेदीन पर शेयर करे.
- Below इमेज अनुसार पोस्ट डेली शेयर करे.
Amazon.com
- AmaZon official Website पर विजिट करे.
- Create New Amazon Account
- Amazon Login करे.
- Your Profile पर क्लिक करे.
- Edit Profile पे जाये.
- Website पर आपके ब्लॉग का URL दर्ज करे.
- आप चाहे तो सोशल profile भी ऐड कर सकते है.
- Save पर click करे.
- Congratulation निचे दी गयी इमेज अनुसार Amazon से backlink बन चुकी है.
Facebook.com
- विजिट करे FaceBook वेबसाइट पर.
- फेसबुक लॉग इन करे अगर खाता नहीं है तो नया खाता बनाये.
- Profile को ओपन करे.
- Contact And Basic Info पर क्लिक करे.
- Website And Social Link के आप्शन मे Add website पर क्लिक करे.
- ब्लॉग या वेबसाइट का url दर्ज करे.
- ब्लॉग Facebook Page या Group बनाये जिसमे डेली पोस्ट शेयर करे.
- विजिट करे Apple.com Website पर.
- Create user Now (नया खाता बनाये)
- Crete New Apple ID (नया Apple Id बनाये)
- यूजर नेम बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे Register Now .
- Check UserName (यूजर नाम चूस करे)
- Create Username (यूजर नेम दर्ज करे)
- Submit पर क्लीक करे
- UserName (Profile) पर क्लिक करे.
- Communities टैब को ओपन करे
- Edit Profile & Privacy को ओपन करे.
- Save करे.
- Yahoo अब आपने निचे दी गयी इमेज अनुसार Successfully Apple DoFollow backlink बना ली है.
Indiablogger.in
- Visit Official Blog IndiBlogger.
- Sign up करके Blog URL और बाकि other जानकारी भरके Indiblogger का नया खाता बनाये.
- मोबाइल वेरिफिकेशन और ईमेल वेरिफिकेशन करे जो ईमेल और मोबाइल नंबर आपने भरे होंगे उसपर आपको लिंक आएगी.
- अब अगले स्टेप मे आपका ब्लॉग वेरीफाई होने तक वेट करे. जैसे ही आपका ब्लॉग indiblog से approve हो जाये लोग इन करे.
- Congratulation अब निचे दी गयी इमेज की तरह IndiBlogger से backlink create हो चुकी है. आगे रेगुलर पोस्ट शेयर करते रहे.
तो कैसी लगी टॉप 10 वेबसाइट की बेकलिंक की जानकारी, Free website backlinks बनाना ब्लॉग के लिए १००% सुरक्षित बेकलिंक्स होती है. best backlink tool खोजने की जन्झट ख़त्म कीजिये और सफल free backlinks बनाइये. ऊपर बताये गए सभी best dofollow links है.
Conclusion About Qulity Dofollow Backlinks.
ध्यान रहे आप सिर्फ backlink बनाने पर जोर दे Google उन्हें कब Index करेगा यह गूगल पर छोड़ दे. backlinks checker से बेकलिंक्स पर नजर रखे और backlink report चेक करते रहे.
इसतरह Dofollow Backlinks Kaise Banaye या backlink Kaise Banaye इसके बारे मे जरुरी Hint आपको मिल चूका होगा और आशा करते है की आप भी अपने ब्लॉग के लिए Quality Backlinks बनाने का तरीका समज चुके होंगे. हम जल्द ही Education जैसे Best Quality Dofollow Backlink जैसे Gov backlink और edu backlink कैसे बनाये इस बारे पोस्ट करने वाले है. ऐसीही जानकारी के लिए या नए पोस्ट की अपडेट के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe जरुर करे और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया मे शेयर करना न भूले.
***
Bhai aapko cpc kitna milta hai. aur maximum cpc kitna mila hai.
bhut hi badhiya jankari hai bhai ji. es parkar ki dofollow link wali post aap or likhe
bahut achi jaankari di hai aapne bro.
brother comment karne se backlinks kasie milte hai.
Aap sirf backlink banaiye vah apne aap aap search engine me aa jayengi.
brother dofollow backlinks se website ke ranking badne se ka sabse best tarike hai kya please batye
are apna feedback hamare blog per jarur de.
Dofollow Backlinks High Pr Authority se banane par hi achhi rank blog ko aage milati hai. Iske liye har Backlink self create kariye aur authority check karne ke baad hi banaiye.
Bahuta se Dofollow related aapko post mil jayengi upar bataye anusar aap banaiye.