इस पोस्ट पर आप आये है Means आपने अवश्य ही Hostgator Hosting buy कर ली होंगी और अब अपने Domain को Hostgator nameservers से Point करने के लिए इस Article पर Land हुए है इसमें कोई शक नहीं है. हो सकता है आपने अब होस्ट गैटर से होस्टिंग नहीं भी ली हो तो आप Planning कर रहे हो और उससे पहले hostgator nameservers change करने की जानकारी हासिल कर रहे होंगे.
जो भी But घूम फिरकर मसला Website create करने के लिए अपने Domain को website hosting से connect करने के लिए जानकारी पर ही आता है.
क्या आप जानते है नेम सर्वर किसे कहते है? अगर नहीं तो इसकी जानकारी आपको सबसे पहले हासिल कर लेनी चाहिए Because यह सबसे पहला Step होता है Blog create करने के लिए.
यदि आपने नेम सर्वर की जानकारी नहीं हासिल की तो आपके Website या Blog को आप Live ही नहीं कर सकते Because जब इसकी जानकारी होगी तभी तो कोई भी Beginner अपने वेबसाइट को Live करने के लिए नेम सर्वर बदलने की सोचेगा.
Related – Hostgator Hosting Buy Kaise Kare
आर्टिकल के मुख्य विषय.
What is HostGator Nameservers In Hindi.
मतलब किसी भी डोमेन या डोमेन नेम सिस्टम जिसे DNS भी कहा जाता है उसके नाम तक पहुचने के लिए एक बड़े डेटाबेस का हिस्सा हैं, जो डोमेन के लिए पहुचने के लिए बनाया गया है एक जरुरी हिस्सा है.
आपके डोमेन तक पहुचने और Domain IP को visitors तक पहुचाने के लिए इसका बेहद अहम रोल होता है. यह डोमेन जुड़े आईपी पते के लिए एक निर्देशिका की तरह कार्य करता है।
नेमसर्वर का कम होता है की डोमेन की जानकारी का उपयोग उनके संख्यात्मक आईपी पते में अनुवाद कर सके जिससे कंप्यूटर आसानी से उस भाषा को समजते है और सही users तक हमारा डोमेन वेबसाइट के जरिये सामने आता हैं.
किसी भी होस्टिंग को buy करिए आपको नेमसर्वर तभी बदलने होंगे जब आप Domain name किसी और Registrar से Buy करते है और Web Hosting किसी दुसरे Hosting Providers से.
यदि डोमेन और होस्टिंग दोनों एक ही कंपनी या Provider से Buy किया तो आपको अपने नाम सर्वर्स को बदलने की Need ही नहीं होगी.
आपको Example के लिए एक उदाहरण देकर समझाते है यदि आपने यदि आपने Domain Godaddy से Buy किया है और Web Hosting Hostgator से तो आपको यहा पर hostgator nameservers godaddy domain के साथ Change करने पढेंगे.
आपको जरुर read करना चाहिए की Godaddy name servers change कैसे करते है. इससे आपको और अधिक Details पता चलेगी और Work करने में मजा आएगा.
Godaddy वाला पोस्ट मे हमने hosthostgator india nameservers को Find करना नहीं बताया है इसीलिए थोडा सी हिचक और Problem Beginner को हो सकती है इसीलिए हम इस पोस्ट में विस्तार से Guide कर रहे है.
How To Find Hostgator Nameservers In Hindi?
हमें Domain को Hosting से Connect करने के लिए यह name servers इस लिए Change करने होंगे क्योकि हमारा डोमेन का नेम और उसका IP address दुसरे Hosting से Point करना होता है जो Hosting Files का Access डोमेन को देगा और Internet पर दिखाएंगा.
अब आप समज गए होंगे की nameservers hostgator login करके कब बदलने होते है. जब आप Hostgator से hosting लेंगे और Domain Godaddy या किसी भी Other Registrar से तो आपको पहले Hostgator Default Nameservers बदलने होंगे.
जब आपने ऊपर पढ़ लिया है तो आपका अवश्य पहले यही Question होगा की How to find nameservers in hostgator cPanel यह जानकारी हम हिंदी मे लिख रहे है.
हमसे जब हमारे एक Beginner मित्र ने यह सवाल किया की Where do i find my nameservers hostgator hindi me tutorial कोई होगा तो बताइए तो हमने उचित समझा की इसपर पोस्ट साझा की जाये.
चलिए अब समय है how to check nameservers in cpanel hostgator हिंदी मे जानकारी लेने का. इतनी आसानी से और विस्तार से आपको हिंदी में blogging की जानकारी ज्यादा नहीं मिलेगी.
किसी भी Hosting कंपनी के name servers को पहले ही Buy करने पर Hosting Account Details Email कर दिया जाता है. इसीलिए इन्हे email के जरिये Find करे या फिर निचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करे.
होस्टगैटर नेम सर्वर कैसे Find करे?
- hostgator login सबसे पहले आपको करना होगा.
- hostgator cpanel login होने के बाद Hosting Details पर Click करे.
- अब आपको Name Server Details पर Click करना है.
- जिस प्रकार से Image मे बताया है hostgator nameservers copy करे.
- निचे दिए गए Process अनुसार इन नेम सर्वर्स को एक-एक करके Paste करना होगा domain मे.
इस तरह अब आपको host gator cPanel मे से hostgator nameservers कैसे निकाले यह पता चल चूका होगा. यदि अब भी कोई Query है तो आर्टिकल के अंत मे Comment करे आपकी problem हम हल जरुर देंगे.
अब बारी है इन name servers hostgator hosting के अपने Domain के साथ point करने के. डोमेन कोई भी हो आपको सिर्फ निचे दिया गया Process करना है और आपका Process hostgator change nameservers का पूरा हो जायेगा.
Related – BlueHost Hosting Buy Kaise Kare
How To Change Nameservers in Hostgator Web Hosting Hindi में जानकारी.
हम यहा पर how to point nameservers to hostgator account hindi में बता रहे है. ध्यान रहे domain को host से connect करने के लिए यह Process सबको Follow करनी पढ़ती है यदि domain hostgator से नही लिया है.
Godaddy Domains के Name Servers कैसे बदलते है?
- Go to Godaddy Domain Login Page.
- Godaddy Account Login करे.
- जिस My Prodcut >> domains में जाये.
- जिस godaddy के domain को होस्टगेटर host से connect करना है उसपर क्लिक करिए.
- अब Additional Seetings के अंदर Manage DNS इस ऑप्शन को Open करना होगा.
- Using custom nameservers Option को खोलना है.
- ऊपर बताये प्रोसेस अनुसार Custom name server में host gator के name servers को Add करना है.
- Process को Save करना ना भूले.
बस यही Process हर Domains के लीये होता है. चाहे Custom हो या फिर hostgator addon domain nameservers सब के लीये एक ही प्रक्रिया Follow करनी होती है.
If you Confused how to change nameservers from godaddy to hostgator तो एक बार फिर से Article को Read करे यह बहुत आसान है.
Hostgator Nameservers Bigrock domain Se Connect Kaise Kare?
- Go to Bigrock Domain Login Page.
- Bigrock Account Login करे.
- Manage Orders >>List/Serach Orders पर क्लिक करना है.
- अब आपके डोमेन्जिस दिखाई देंगे जिस Bigrock domain को Host gator hosting से connect करना है उसपर क्लिक करिए.
- अब Name Servers इस ऑप्शन को खोलना होगा.
- Using custom nameservers Option को खोलना है.
- ऊपर बताये अनुसार Hostgator nameservers को Bigrock के name servers Option मे Add करना है.
- Update Name Servers पर क्लिक करके Save करना ना भूले.
Godaddy के बाद सबसे ज्यादा Domains buy किये जाते है तो वह Namecheap से इसी लिए Namecheap Domain से Hostgator Nameservers Connect कैसे करते है यह जरुर बताना होगा.
Related – Best Hindi Blog List
Namecheap Domain से HostGator name server कैसे जोड़े?
- सबसे पहले Namecheap Login Page पर जाना होगा.
- Namecheap Account Login करना होगा.
- अब Domain List इस Option पर जाना होगा..
- Hostgator hosting को Namecheap से Connect करने के लिए Namecheap Domain के manage पर Click करना है.
- अब Nameservers इस Option को को Find करे और Custom DNS रखे क्योकि नेमचीप डोमेन को host gator से जोड़ना है.
- Using custom nameservers Option को खोलना है.
- ऊपर बताये अनुसार Hostgator nameservers को Bigrock के name servers Option मे Add करना है.
- अब Right के button को Save करना ना भूले.
अब आपने जान लिया होगाकि Godaddy, Bigrock, namecheap domain se hostgator nameservers connect kaise kare? यदि इनके अलावा किसी Other डोमेन registrar से डोमेन Buy किया है तो इसी अनुसार Process को करना है.
Related – Cheap Web Hosting Black Friday Deals.
होस्टगेटर नेम सर्वर के बारे मे जरुरी जानकारी.
How to change HostGator nameservers?
उपर बताई गयी प्रक्रिया अनुसार चाहे किसी भी डोमेन के लिए क्यों न हो Working है. इसीलिए होस्टगैटर होस्टिंग नेम सर्वर को आसानी से बदला जा सकता है.
how to change my nameservers in hostgator?
Host gator हो या कोई भी सभी के Nameservers Change करने का Process Same ही होता है सिर्फ थोडा-बहुत इधर-उधर Option हो जाता है. यदि आपका domain host gator से है And hosting दुसरे hosting Providers से तो फिर निचे दिए गए अनुसार करे.
उपरोक्त प्रक्रिया अनुसार Host gator login करे. होस्टगेटर में लॉग इन होने के बाद Manage Orders>>List/Search Orders >> Domain मे अपने Hosting को Find करना होगा.
आपने जो होस्ट गैटर से होस्टिंग buy की है उसपर क्लिक करते ही ऊपर दिए गए image की तरह Nameservers पर क्लिक करना है और दुसरे होस्टिंग के नेम सर्वर यहा पर Paste करना है. Finally Update Name Servers यह ऑप्शन को Save करे.
Name Servers बदलने के बाद Site Down हो गयी या बंद हो गयी तो क्या करे?
एक जरुरी बात यदि नेम सर्वर्स को डोमेन में बदला जाए तो उसे Update होने मे 2-4 hours का भी Wait लग सकता है Because Domain Propogation का Issue होता है But यह कभी-कभी 24-48 hours भी ले सकता है.
Related – Best Web Hosting Buy कैसे करे?
हमें बताये आपने कौनसी hosting और domain Company कौनसी buy की. आपकी help करने के लिए हम तत्पर है बस आपको हमारे Latest Updates Subscribe करने है. आपने hostgator nameservers change करने के बाद आपका Blog Work किया कर रहा है या नहीं निचे comment करके बताये.