Year 2024 के लिए सबसे बढ़ी Sell Black Friday hosting deals SiteGround के लिए Launch हो चुकी है. यह Opportunity आप Miss न करे. Site Ground Hosting Offers के लिए आपका इंतजार ख़त्म हुवा.

honest review siteground black friday cyber monday deals

Web Hosting SiteGround Special Deals इस Best Black Friday 2024 वर्ष के लिए आपके लिए एक Better Opportunity होगी इसमें कोई दोहराई तो नहीं होनी चाहिए. SiteGround यह एक वेब होस्टिंग कंपनी है जिसकी स्थापना 2004 में सोफिया, बुल्गारिया में की गई थी.

अभी कुछ समय की जानकारी अनुसार पाए गयी जानकरी अनुसार, साईट ग्राउंड होस्टिंग दुनिया भर में 1,80,00,00 से भी ज्यादा डोमेन की सर्विसिंग की रिपोर्ट करता है.

साईट ग्राउंड होस्टिंग, Cloud Hosting और Dedicated Servers के साथ-साथ ईमेल होस्टिंग और डोमेन पंजीकरण प्रदान सर्कविस भी प्ररधान कता है. 2024 के अंत तक इस कंपनी ने अपनी अधिक प्रोडक्ट भेजे है.

SiteGround Black Friday Web Hosting Deals 2024 In Hindi.

इससे पूर्व हमने कई Honest Web Hostings Review पब्लिश की है जिन्हें आपको जान लेना चाहिए जिससे आपको अपने लिए सबसे बेहतर वेब होस्टिंग (Buy best web hosting) खरीदने मे Help मिलेगी.

हमने भी साईट ग्राउंड वेब होस्टिंग के बारे मे Research करके पता लगाया की क्यों Other Host के मुकाबले Site Ground Host Best माना जाता है.

SiteGround की वेब होस्टिंग पर जाने के लिए हम इसीलिए प्रोत्साहित कर रहे है Because Biggest Hosting Deal Live हो चुकी है जो आपको सिर्फ ब्लैक फ्राइडे या फिर Cyber Monday पर ही मिलती है.

साईट ग्राउंड अपने सभी होस्टिंग खरीदने वाले ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए बेहतर Support देता आ रहा है. हम इसके साथ अच्छा अनुभव कर चुके है.

साईट ग्राउंड होस्टिंग ऑफर 75% सूट.

Smart users की तरह Blogger की अब Smart हो चुके है Because Cheap hosting के मुकाबले वह Premium Web Hosting पर ज्यादा Trust करते नजर आ रहे है.

एसा होना भी चाहिए Because अब वह दौर लगभग ख़त्म होता नजर आ रहा है जब downtime calculate करते हुए सही वेब होस्ट का अब चुनाव होने लगा है.

इस ब्लैक फ्राइडे को साईट ग्राउंड दे रहा है ७५ प्रतिशत की सूट जो आपके पॉकेट मनी के लिए ख़ुशी की खबर होगी.

SiteGround Promo Code Black Friday के लिए 27 November 2024 से लेकर 01 December 2024 तक चलेगा. Web Hosting Summer Offer Sale Siteground is Live Now 68% Off अभी खरीदकर इसका फायदा उठाये.

Get exclusive discount promo for SiteGround – SiteGround Coupon code 2024 – Activate Deal

Site Ground Review 2024.

मैंने हमेशा देखा है की hostings Review 2024 अनुसार एक मजबूत ग्राहक सेवा के लिए यह होस्ट जबरदस्त Popular पाया गया है. हर बेस्ट वेब होस्ट लिस्ट मे इसका नाम देखा जा सकता है.

Site Ground यह एक बेहद खास WordPress Web Hosting Provider Company है. इस होस्वेटिंग का चुनाव करने पर आपको अलग-अलग जगह पर स्थित अपने 3 Data center से 1 चुनने का मौका देता है.

क्यों खरीदना चाहिए मुझे साईटग्राउंड वेब होस्टिंग? आपका भी यही सवाल है ना? आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते है की SiteGround Hosting Plans के सभी Servers आपको Speed और Security के लिए बेहतर Performance देते है.

यहाँ एक Best SiteGround Coupon code WordPress Hostings पर अब StartUp जैसे होस्टिंग प्लान पर 75% छूट पाने में आपकी सहायता करेगा. मै भी आपको recommend करना चाहूँगा यह वेब होस्ट.

Related – IsItDownOrJustMe Check Your Host Down or Not?

कौनसे Plans शामिल है SiteGround Hosting में.

इस वेब होस्ट मे ९ से ज्यादा सर्वर काम करते है. साईट ग्राउंड की वेब होस्टिंग मे WordPress Startup pack, GrowBig पैक और GoGeek Web Hosting Plans शामिल है.

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए होस्टिंग प्लान की जानकारी देखिये. यहाँ से आप जान सकते है अपने लिए कौनसा बेस्ट प्लान होगा.

StartUpGrowBigGoGeek
SPECIALPRICE$3.95/mo.Regular $11.95/mo.SPECIAL PRICE$5.95/mo.Regular $19.95/mo.SPECIAL PRICE$11.95/mo.Regular $34.95/mo.
Crafted for aGreat Web StartCraftedfor Your Web GrowthCraftedfor Real Web Geeks
10 GB Web Space20 GB Web Space30 GB Web Space
1 WebsiteUnlimited WebsitesUnlimited Websites
~ 10,000 Visits Monthly~25,000 Visits Monthly~100,000 Visits Monthly
Free SSLFree Site Migration White Lable Site Management
Free CDN CloudflareDaily BackupsFree CDN Cloudflare
Daily backups Free CDN CloudflareAdvanced Priority Support
Free SiteBuilderSuper Cachier ForSpeed PurposeFree Website TransferFrom Experts

चलिए अब देखते है अगर इस वेब होस्ट को खरीदने के बाद क्या फायदे और नुकसान देखने को मिलेंगे. यही उपरोक्त benefits siteground hosting buy करने पर मिलेंगे.

Visit SiteGround Hosting.

हमने देखा है की की site ground को speed, security, page loading और securityआदि में कोई भी हरा नहीं पाया है.

SiteGround Prons And Cons.

सुपर फास्ट वेबसाइट लोडिंग स्पीड का आनंद लेंने के लिए बेहतर सुविधाओं के साथ पूरी जानकारी आपको देखनी चाहिए. Fastest loading speed के लिए अब CDN की जरुरत नहीं because एक मुफ्त CDN cervice आपको इसमें मिल जाएगी.

Pros

  • Managed WordPress hosting on all plans
  • Innovative speed technologies (SSD, HTTP/2, PHP7, NGINX + more)
  • Free Website Transfer service
  • SSL certificate Free With CloudFlare CDN
  • Free daily automatic backups & restore
  • Automatic WordPress installation (and officially endorsed by WordPress.org)
  • 30 day money-back guarantee.

Cons

  • Strict data over-usage policy.
  • Highest renewal charges.
  • Limited data storage.

इस प्रकार से हमें इस होस्टिंग में limited storage का नुकसान दिखाई दिया है अगर हम starter plan का चुनाव एक बड़ी वेबसाइट के लिए करेंगे but extreme siteground plans खरीदने पर इसमें काफी help मिलेगी.

कैसे ख़रीदे साईटग्राउंड वेब होस्टिंग प्लान्स को.

क्यों हम SiteGround वेब होस्कीटिंग buy करने की सलाह दे रहा हु क्योकि हमने भी पहले यही निश्चय किया था और हम इसके कामयाब रहे.

मै आपको स्पष्ट सलाह देता हूं की बिना हिच किचाहट इसे खरीद सकते है Because SiteGround hosting सबसे तेज़ी से बढ़ती स्वतंत्र होस्टिंग कंपनियों में से एक web hosting company है.

भले ही इसमें आपको storage space कम मिलता हो लेकिन uptime और support की कमी नहीं मिलेगी. अन्य होस्टिंग के मुकाबले इस वेब होस्ट का performance, loading speed, uptime और Security features देखने को मिलेंगे.

चलिए अब आपकी जिम्मेदारी बनती है की इसे खरीदना है या नहीं. क्या आप इसे Buy करेंगे? Upcourse करेंगे Because आपके वेबसाइट की चिंता आपको पहले से ही है. चलिए देखते है कैसे ख़रीदे साईट ग्राउंड वेब होस्टिंग ऑनलाइन.

ऊपर दिए गए लिंक से कोई भी साईट ग्राउंड होस्टिंग खरीद सकता है. सिर्फ निचे दिए गए 3 स्टेप्स में से गुजरने के बाद आपकी वेबसाइट ready कर सकते है.

How To Buy SiteGround Plans.

सबसे पहले ऊपर दी गयी लिंक को खोले और confirm करे की कौनसा plan आपके लिए सही रहेगा. कोई भी beginner एक दिन advanced होता है इसीलिए शुरुवात में ही upgrade की चिंता न करते हुए अछे प्लान की तरफ रुख करे.

Choose Plan.

  • Order now पर क्लिक करे.

Choose Domain.

  • I already have a Domain पर क्लिक करियेगा.
  • Please Enter Your Domain मे अपना Domain name लिखना होगा.

siteground review discount offerssiteground-review-discount-offers

  • अगर पहले से आपके पास डोमेन नहीं है तो Register a New Domain पर क्लिक करके new domain buy करे.
  • Proceed पर Tap करे और आगे बढे.

Review And Complete.

  • Enter Account Information.
  • Client Info.

siteground review discount offer

  • Payment Information.
  • Purchase Info.
  • Click Pay Now.
अंतिम शब्द वेब होस्टिंग खरीदने के बारे में.

हर वेब होस्टिंग premium services देने का प्रयास करते है इसीलिए जरुरी नहीं है की सभी host बेहतरीन performance देंगे.

जितना money spend किया जाता है उतना ही फायदा हमें वेबसाइट स्पीड और up time देखने को मिलता है.

सबसे अच्छी होस्टिंग कंपनी लिस्ट में साईट ग्राउंड का नाम पहले से ही शामिल है. So यह आपके लिए कितना सही रहेगा यह आप पर भी depend करता है की Because साईट Optimization पर भी loading time depend करता है.

START WITH SITEGROUND HOSTING PLANS

अपने आप मे कम कीमत मे अच्छी वेबसाइट होस्टिंग देने का दावा करने वाले host के मुकाबले कम storage मे fast performance देने में Site Ground Hosting Plans फायदा पहुचायेगा. Thanks for Read SiteGround Review Do not forget to Get Black Friday offers Site Ground From here.

***