Dear Readers, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की पोस्ट Google Keyword Planner tool से Free Keyword Research Kaise Kare पर , क्या आप blogger है, आपके पास खुद की website या ब्लॉग है तो आप जरुर जानते होंगे कीवर्ड बारे में.
सबसे पहले हम सभी नए ब्लोगर्स का ध्यान अपने तरफ आकर्षित करना चाहेंगे क्योकि blogging करते वक़्त सबसे important होता है keyword research अगर आप अपने blog या website के लिए बिना कीवर्ड रिसर्च के कोई Blog Post या Page पब्लिश कर रहे है तो आप सिर्फ अपना कीमती वक़्त जाया कर रहे तथा आपकी उर्जा ख़त्म कर रहे है और कुछ नहीं.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Best Keyword Research Tools.
दोस्तों एक परफेक्ट blogger अपने blog को success तक ले जाने के लिए और अच्छा traffic पाने के लिए किसी न किसी कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग के लिए अच्छे से कीवर्ड सिलेक्ट करता है उसके बाद ही अपने ब्लॉग की को Blog Post या Page पब्लिश करता है.
अक्सर नए blogger गलती करते है बिना कीवर्ड रिसर्च के blog या website पर work करना, जो की हमने ऊपर paragraph में बताया है की बिना keyword के आपके blog पर traffic आना संभव नहीं है. क्योकि Google Search Engine हो या कोई और search engine हो वह आपके ब्लॉग की पोस्ट को keyword search करके ही find करता है.
इसीलिए हमेशा किसी keyword research tool से अपने ब्लॉग के लिए अच्छे कीवर्ड, meta keywords जरुर सर्च करे और उनका इस्तेमाल अपनी वेबसाइट के पोस्ट के अंदर करे. गूगल के कीवर्ड प्लानर के जरिये free मे कीवर्डस कैसे निकलते है यह जानने के लिए पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़े.
Google Keyword Planner Free मे कीवर्ड रिसर्च कैसे करे इससे पहले जानले की Online internet की दुनिया में बहुतसे कीवर्ड टूल्स से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते है जैसे की keyword tool, Semrush, Longtail Keywords वगैरा बहुत सारे गूगल कीवर्ड प्लानर आदि आपको मिल जायेंगे जिससे आप बेस्ट कीवर्ड रिसर्च करके अपने ब्लॉग पर अच्छी traffic पाने के लिए keywords find कर सकते है.
पर यह सभी कीवर्ड प्लानर आपको उनकी Avg. monthly searches और उन Keywords की Competition का अचूक अंदाजा कितना सही बताएँगे इनपर थोडा सस्पेंस ही बना रहेगा. इसीलिए सबसे best और confidence देने वाला कोई कीवर्ड रिसर्च टूल होगा तो वह है google keyword tool का गूगल कीवर्ड प्लानर.
इसपर आप बिलकुल सटीक और true जानकारी पाएंगे की पिचले 12 महीने में कितनी बार यह कीवर्ड सर्च किया है और उस कीवर्ड की Avg. monthly searches और Competition कितनी है तथा उन सभी keywords जो आप सर्च कर रहे है उन पर bid कितनी लगायी जा रही है.
> Read – SBI ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कैसे करे.
Google Keyword Planner Free Keyword Research Kaise Kare.
अब हम आते है हमारे ब्लॉग की मेन पोस्ट के subject पर, हमारे नियमित वाचक में से कुछ नए blogger मित्र ने हमसे संपर्क किया और कहा की कैसे google या google planner से keyword search किये जाये वो भी बिना किसी खर्चे के एकदम फ्री ऑफ कॉस्ट, क्योकि अभी Google ही एसा search engine है जो traffic हमारे ब्लॉग पर भेज सकता है.
क्योकि 70 से 80% तक visitors अब गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते है. तो हमने कहा आप Google Keyword Planner का इस्तेमाल करिए adwords keyword planner काफी प्रचलित adwords tool है इसका इस्तेमाल सभी success blogger करते है तो हमारे नए blogger मित्र ने कहा की google adwords keyword planner तो फ्री नहीं है उसपर तो पैसा लगता है कीवर्ड search करने का.
तभी हमें लगा की जब हमने नया ब्लॉग बनाया था और हम अपने लिए जब google adwords keyword tool से keywords सर्च करने लगे तो हमें भी यही लगा की Google Keyword Planner सच में paid tool है.
तो हमने भी इसपर थोडा रिसर्च करना शुरू कर दिया और हमारी मेहनत रंग लाइ हम भी तबसे फ्री में adwords keyword tool का इस्तेमाल कर हमारे ब्लॉग के लिएकीवर्ड सिलेक्ट करते है. और उनका इस्तेमाल blog post के अंदर करके पोस्ट को seo friendly बनाते है.
> Read – Online पैन कार्ड कैसे बनाये सिर्फ ३० मिनट में
Google Keyword Planner इस्तेमाल कैसे करते है.
गूगल कीवर्ड प्लानर टूल की मदत से कोई भी beginner आराम से अपने blog page के लिए best keywords find कर सकते है. जो भी user अपने search query के जरिये search करते है वह सभी searches Google datebase मे store हो जाती है.
उसी database मे से कीवर्डस निकालकर देता है यह गूगल कीवर्ड प्लानर. कोई चाहे कुछ भी कहे की यह tool सिर्फ adword के लिए अच्छा है लेकिन इसका फायदा सभी को मिलता दिखाई देता है.
गूगल के कीवर्ड प्लानर की मदत से monthly searches की बल्कि ad cpc, और bid की भी पूरी जानकारी मिल जाती है. चलिए अब देखते है free Google Keyword Planner Tool kaise बनाये?
Step 1.
- सबसे पहले गूगल कीवर्ड प्लानर की लिंक को क्लिक कर ओपन करे.
- Create an account पर क्लिक कर नया खाता बनाये (ध्यान रहे सिर्फ नया खाता ही बनाये तभी यह वर्क करता है)
Step 2.
अब दूसरी स्टेप मे Skip-the-guided-setup पर क्लिक करे.
Step 3.
नए गूगल खाते के लिए Create account पर क्लिक करे.
Step 4.
- Create a new Google Account का पूरा फॉर्म भरे.
- Name, Password, Address, Birth date, और mobile number आदि.
- आगे Next पर क्लिक करके आगे बड़े.
Step 5.
- Next Step पर क्लिक करे और गूगल के Privacy and Terms को I Agree बटन पर click करे.
- Congratulation अब आपका Google Keyword Planner account का खाता बन चूका है
- गूगल का नया खाता बनने पर Sign in करे.
Free Google Keyword Planner Use कैसे करे.
ऊपर दिए गए तरीके के जरिये आपका फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल गूगल प्लानर का खाता तो बन गया, लेकिन अब यह भी जान लीजिये की कैसे free मे keyword research करे google keyword planner के जरिये.
> Tools पर क्लिक करे.
> Search For New Keywords using a Phrase website and category पर क्लिक करे.
> Enter one or more of the following: Your product or service में कीवर्ड डाले और Get Ideas पर click कर आगे बढे.
Get Ideas पर click करने के बाद आपको ऊपर दी गयी इमेज की तरह स्क्रीन में गूगल कीवर्ड प्लानर आपके सामने Avg. monthly searches और Competition आपको दिखा देगा.
जिसमे से आप अपने लिए बढ़िया Low Competition keywords और Avg. monthly searches के सिलेक्ट कर एक-एक करके Notepad में या post में कॉपी करले अब आप इस पोस्ट से सिख गए है की कैसे कीवर्ड रिसर्च करे अब आपके मन मे उठ रहे सवाल Google Keyword Planner Free use Kaise Kare इसका जवाब इस पोस्ट से मिल जायेगा.
> Read – WordPress वेबसाइट पर Child Themes कैसे इनस्टॉल करे
क्यो सबसे अच्छा है गूगल कीवर्ड प्लानर टूल.
दोस्तों ऊपर दी गयी Google Keyword Planner Free Keyword Research Kaise Kare पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े उसके बाद ही आप कीवर्ड रिसर्च करे अगर आप नए blogger है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी लाभदायक साबित हो सकती है. क्योकि इस पोस्ट में कैसे google keyword tool का इस्तेमाल कर सकते है इसकी जानकारी विस्तार से दी गयी है.
अगर आपको ऐसीही blogging, Education, की जानकरी चाहिए तो ब्लॉग को तुरंत सब्सक्राइब करे और अपने ज्ञान मे वृद्दि के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे. Guest Post या Guest Article हमारे ब्लॉग पर पब्लिश करने के लिए Guest Post के पेज को पढ़े.
हमारे blog की नयी post या post के अपडेट पाने के लिए blog को subscribed करना न भूले तथा सभी blogger को इस पोस्ट से कीवर्ड के बारे में पता चले जिससे वह अपने blog के लिए बढ़िया से कीवर्ड सिलेक्ट कर सके.
अगर ब्लॉग की पोस्ट का keyword अच्छा है तो उसे सिर्फ लिखकर ना छोड़े. क्योकि गूगल के पहले पन्ने पर आने के लिए पहले आपके द्वारा लिखिए गयी blog post में अच्छी तरह से optimize करे.
अगर आप एसा करते है तभी उस post को google first page मे rank कर पाएंगे. बाकि बचे जितने भी keyword search tools है वह भी अपने आप मे बढ़िया है लेकिन वह paid होने की वजह से free Google Keyword Planner सब से अच्छा है क्योकि यह real searches को अपने database मे store करना है जो search query के लिए best होते है.
आप इस तरह से बिलकुल आसान steps के साथ आप Google Keyword Planner Tool से बिना किसी चार्ज के फ्री में Free keyword search कर सकते है. अगर आपको ऊपर दी गयी Google Keyword Planner Tool Kaise Use Kare इस post की जानकारी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा social media में share करे.
***
Google Adwords Keyword Planner Tool is best keyword research for beginner blogger Thanks for guids article is very useful Thanks again manoj patil
hello sir,
mera site Educational, Motivational, SEO, WordPress and Affiliate marketing par hai, aab aap mujhe batayen ki site ki keyword kahan dale.