प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की पोस्ट Google Adsense Payment Method Kaise Add Kare पर. हर ब्लोगर्स की जी तोड़ मेहनत का फल जब उन्हे मिलता है तो उनकी ख़ुशी ठिकाना नही होता है. पहली बार जब कोई Google Adsense Pin Verification करता है वह होती है जिसकी Minimum Payment जो एडसेंस की 10$ होती है.

Google Adsense Payment Method Kaise Add Kare

दूसरी खुशी जो बहुत ही ज्यादा उत्साहित करती है वह होती है गूगल एडसेंस Adsense Payment Method Add करने की. भाई क्योकि इसी के बाद हम ब्लोगर्स को हमारी मेहनत की कमाई मिलती है.

> Read – गूगल एडसेंस के नियम जरुर पढ़े, नही तो पढ़ सकता है पछताना.

गूगल एडसेंस पेमेंट के लिए जरुरी जानकारी.

गूगल एडसेंस Ad Network से Google Advertise Online ब्लॉग पर दिखानेके लिए और Earning के लिए जब आप Adsense Approval पा लेते है.  उसके बाद जब आप 10 डॉलर Earning कर लेते है उसके बाद गूगल एडसेंस पिन वेरिफिकेशन कर लेते है.

इसी के साथ साथ आप चाहे तो तभी Adsense Payment Method / Bank Information भी भर सकते है. लेकिन अगर आपके Google Adsense Account मे Payment threshold / Adsense Earnings Payment Limit जो 100 डॉलर का होता है वह नही पुरे होते तो तब तक आपको गूगल पेमेंट नही करता.

Google Adsense Account में Adsense Payment threshold होने के बाद भी Adsense Payment Options/ Bank Account Information Add नहीं करते है तो आपका Adsense Payment Unhold रहेगा. Adsense Payment पाने के लिए आपको Google Adsense Payment Method Add करना होगा तभी आप पेमेंट पा सकते है.

आप कितना भी Earning कर लीजिये तब तक आपको पेमेंट नही मिलेगा जब तक आप एडसेंस डैशबोर्ड मे लॉगिन करके Bank Information न भरदे.

Google adsense payment के लिए पहले गूगल Bloggers को केवल Bank Cheques के माध्यम से Payment करता था. यह चेक केवल Google Adsense Account Holders के नाम के जारी किया जाते थे. लेकिन समय के साथ-साथ बाद में Google ने Adsense Publishers/ Bloggers को Wire Transfer या EFT के माध्यम से किसी के भी नाम पर Payment Received करने की सुविधा दे दी.

यह Adsense Wire Transfer Method ब्लोगर्स के लिए पर्सनल उनके Bank Account में Payment Received करने के लिए अबहुतही आसान मेथड है. इस पोस्ट के द्वारा जानते है Step By Step Google AdSense में EFT या Wire Transfer Payment Procedure कैसे Add करनी है.

> Read – Google Adsense Network Ko Kyo Chahati Hai Puri Duniya Jarur Jane.

Google Adsense Payment Method Add करने के लिए Adsense Earning Limit Kitni Hoti Hai?

जैसे की Adsense Payment Method भरने से पहले आपने ऊपर भी पढ़ा होगा जनरली AdSense Payment Limit 100$ डॉलर की है और Google Adsense हर महीने 21 से 26 तारीख तक आपके बैंक खाते मे भेजता रहता है मतलब Adsense Payment date यही होती है.

इसी Adsense Payment Schedule के अनुसार आपको हर महीने पेमेंट मिलती है. अगर आप सोच रहे है की इस Timing मे बदलाव करलु तो आप इस Payment Schedule मे बदलाव नही कर सकते, अगर आप 100$ से आगे बढ़ चुके है तो हो सकता है अगले साल से यह बदलाव देखने को मिले लेकिन फिलाल तो ऐसा कोई ऑप्शन Available नही है.

Google Adsense Account Me Bank Information Kaise Add Kare?

ऊपर बताये अनुसार एक बार 100 डॉलर Earning कर लेते है तो आपको एक Red Colour का संदेश गूगल एडसेंस डैशबोर्ड के हीडर मे स्पष्ट दिखाई देगा. अगर अब $100 तक भी आपने Google Adsense Bank Information नही भरी है तो आपको एक चेतावनी सन्देश के रूप मे दिखाई देता है जिसका मतलब है कि आपका Payment होने वाला है और आपको Payment Method Add करना चाहिए. तो चलिए कैसे Google AdSense Payment Method (Bank Information) Step By Step कैसे भरते है.

> Read – Google Adsense Approval Karne Ke 15 Best Tricks 100% Success.

Google Adsense Account Me Bank Information Kaise Jode?

सबसे पहले आपने अगर 100$ पुरे कर लिए है तो Adsense Payment Method भरने के लिए सीधे आपके गूगल एडसेंस डैशबोर्ड के ऊपर लाल कलर मे शो हो रही पट्टी पर क्लिक करे. अगर आप $100 Threshold से पहले Google Adsense Payment Options Add कर रहे है तो निचे दी गयी स्टेप्स फॉलो करे.

  1. Google Adsense Account लोगिन करे.
  2. Adsense Setting के Payment पर क्लिक करे.Google Adsense Payment Method Kaise Bhare
  3. जैसे ही आप Payment पर क्लिक करते है एडसेंस डैशबोर्ड के राइट साइड मे निचे दी गयी इमेज अनुसार Adsense Payment Method Information दिखाई देगी.Google Adsense Payment Method Kaise Bhare
  4. Beneficiary Id अगर आपके पास है तो भरे नही तो यह Optional है नही भी दर्ज किया तो चलेगा.
  5. Name Of The Bank Account मे आपका नाम दर्ज करना है ध्यान रहे जैसा बैंक पासबुक मे हो वही दर्ज करे.
  6. Bank Name के लिए जिस बैंक मे Bank Account है उस शहर या गांव का नाम दर्ज करे.
  7. IFSC Code मे आपके बैंक का IFSC कोड दर्ज करे. यह कोड पहले से आपके बैंक पासबुक मे प्रिंट होता है, अगर नही है तो इसके लिए बैंक से संपर्क करे. अगर आप ब्लॉगर है तो आसानी से इंटरनेट से चंद मिनटो मे पा सकते है.
  8. SWIFT BIC मे आपकी बैंक का SWIFT Code दर्ज करे. यह 8 से 11 डिजिट का होता है जो बाहरी Currency को को Received करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपके बैंक का स्विफ्ट कोड न हो तो उनकी Head Branch का भी स्विफ्ट कोड भर सकते है. इसे भी आप आसानी से इंटरनेट से प्राप्त कर सकते है.
  9. Account Number मे बैंक खाता नंबर दर्ज करे.
  10. Re-type Account Number मे फिर से Bank Account Number भरे.
  11. Intermediary Bank (ask your bank) यह और निचे की दो-तीन स्टेप्स सब ऑप्शनल है आपको पता है तो भरे नही ना भरे कोई प्रॉब्लम नहीं होती.Google Adsense Payment Method Kaise Bhare
  12. Save पर क्लिक करे.

इस तरह से आपने Successfully गूगल Adsense Payment Method भर लिया है. आगे लास्ट स्टेप मे अपना Primary खाता पेमेंट पाने के लिए चुनले. निचे दी गयी जानकारी पढ़े.

Adsense Payment Method Primary Kaise kare.

Google AdSense Account में एक से अधिक Adsense Payment Method Add कर सकते हैं. सभी Add Payment Method मे से कोनसे बैंक अकाउंट मे Payment Received करना है उसे निचे दी गयी इमेज अनुसार Primary अकाउंट करले तो उसमे आपको पेमेंट मिलती रहेगी.Google Adsense Payment Method Kaise Bhare

> Read – Google Adsense Invalid Click Activity Kya Hai- Blog Ko Invalid Click 

> Read – About Google Adsense HindiMePadhe.

इस तरह से ऊपर दी गयी पोस्ट की जानकारी के अनुसार आप Google Adsense Payment Method Add कर सकते है. जैसे ही Primary अकाउंट चुनते है आपको ईमेल मिल जायेगा की आपका बैंक अकाउंट का खाता जो आपने प्राइमरी किया है Successfully कर दिया गया है. आशा करते है Google Adsense Payment Information Kaise Add Kare पोस्ट पसंद आयी होगी, इसी तरह की Blogging और एडसेंस की जानकारी के अपडेट पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे तथा पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.

***