आज के आर्टिकल के माध्यम से आप एक नयी जानकारी Google AdSense Auto Ads Information In Hindi जान सकते है. बेहतरीन Ad Future और User Engagement के लिए फिर से Google ने Auto Advertising का ऑप्शन दिया है जो Publisher Revenue Increase करने के लिए तथा Website Visitors को और बेहतर अनुभव देने के लिए बनाया गया है जो सबसे बेहतर कमाई का जरिया भी है.
कौन नही जानता गूगल एडसेंस ने को, पूरी दुनिया के Adsense Publishers को अपने पंजे पर दबा कर रखा है इसने. हर महीने या इसके आसपास कुछ ना कुछ नया करना इसकी आदत है.
Google AdSense सभी Publishars के लिए Best Ad Programs में से एक है. Adsense Alternative जैसे कई और Advertisement Networks होने के बाद भी हर कोई गूगल एडसेंस का ही इस्तेमाल करना चाहता है.
और हो भी क्यों ना इसके जैसा अन्य भरोसेमंद कोई और ब्लोगर्स को लगता भी नही है. चलिए अब जानते है Google Auto Ads Ki Puri Jankari के बारे मे.
> जरुर पढ़े – गूगल adsens एड्रेस वेरिफिकेशन कैसे करे पूरी जानकारी पढ़िए.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Google Auto Ads Kya Hai?
Google AdSense Team ने फिर से कुछ नया करने के लिए इस बार सभी के लिए 21 फरवरी 2018 से Google Auto Ads Launch किया है.
माना जा रहा है की Ads Automotive यह अभी कुछ समय मे किये गए बदलाव एडसेंस के लिए भी और सभी पब्लिशर्स के लिए एक बेहतर विकल्प दे सकता है. वास्तव में Google Adsense से Auto Ads इस्तेमाल करने का तरीका कितना बदलता है यह समय पर ही निर्भर करता है.
Google Auto Ads सिर्फ कोई फ़ालतू की Ads नही बल्कि एक नया Advertisment Experiment है जो किसी एक Particular Post Search करने मे और उस पोस्ट मे किस प्रकार की Auto Ads Display की जाती है और वह कहा प्रदर्शित की जा सकती है तथा कीतने समय तक किसी User को Display की जाए इसके लिए बनाये गयी Maching Learning Machine है.
Google Adsense Auto Ads सितम्बर 2017 मे सिर्फ Beta Verision के लिए Lounch की गयी थी जो अभी सभी Adsense Publishers के लिए उपलब्ध है.
इतना ही नही बल्कि Google का यह भी कहना है की इसका ऑटो एड्स का इस्तेमाल करने वाले Publishers की AdSense Revenue 5 से 10 प्रतिशत बढ़ गयी है. कई ब्लोगर्स के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात होती है Right Ad Placement, Ads Optimization और बेहतर User Experiment.
इन्ही सब चिंताओ से मुक्ति के लिए ही शायद Auto Ads का निर्माण किया गया है. यह Artificial intelligence का इस्तेमाल कर खुद ही बेहतर Ad Placement कर देती है जिसकी मदत से सभी Readers के लिए Auto Advertisment Display हो जाते है.
अगर आपके मन मे यह सवाल आ रहा है की आखिर Auto Ad Me Kaun Konse Ad Format Show Hote Hai तो आपको बता दे की इसमें हर तरह के Ad प्रदर्शित किये जाते है जो निचे दिए गए है.
Google Auto Ads मे प्रदर्शित होने वाले Advertisement.
गूगल द्वारा हाल ही मे लौंच की गयी ऑटो एड्स सभी तरह के Multiple Ad Units पाठको के लिए प्रदर्शित कराती जिनमे प्रमुख सभी निचे दी गयी यूनिट्स को एक बार Auto Ads Setup के दौरान On करना है.
- Text and Display Ads.
- In-feed Ads.
- In-article Ads.
- Matched Content Ads.
- Anchor Ads.
- Vignette Ads.
मतलब इस तरह से सभी Google Ads पर Auto Ads अपने आप सही समय पर प्रदर्शित हो जाती है जिससे आपको अलग-अलग जगहों पर Ad Unit Create करके Ud Unit Code Paste करने की जरुरत नही होगी.
अब यह कौनसे ब्लॉग पर कितना सही वर्क करेगी यह समय ही बता सकता है.
Google Adsense Auto Ads Ke Fayde.
देखा जाये तो Google Auto Ads का निर्माण गूगल अद्सेंस द्वारा निचे दी गयी तीन स्टेप्स को ध्यान मे रखकर बनाया गया है जो निचे दी गयी है. एक बार आप इन्हें ध्यान से पढ़ ले आपको Auto Ads Ki Puri Jankari हो जाएगी.
- Better Optimization: Machine Learning Techniques का इस्तेमाल करके प्रदर्शित किये गए Auto ads ना की सिर्फ बेहतर Optimization का इस्तेमाल करता है बल्कि Good User Experiment भी देता है.
- Increase Revenue opportunities: Auto ads अपने आप ही सही जगह और यूजर को देखते हुये उपलब्ध Ad Display करेगा जिससे सभी Adsense Publishers Revenue Increase होने मे मदत मिलेगी.
- Easy to use: Auto Ads इस्तेमाल करने मे भी बेहद आसान है. आपको वही घिसी-पिटी प्रोसेस करने की जरुरत नहीं है जिसमे अलग-अलग Ad Unit बनाओ और उन्हें सही जगह पर Ad Placement करो. बल्कि सिर्फ One Instant Setup करो और एक ही कोड को Automatically Get New Formate की मदत से वेबसाइट की <head> के निचे लगा दे जिसे बाद मे बदलने की भी जरुरत नही होगी.
अब आपको पता चल गया होगा की Auto Ads क्या है? चलिए अब जानते Adsense Auto Ads Setup Kaise Karate Hai? किस प्रकार से आप गूगल एड् इस्तेमाल कर सकते है.
Google AdSense Auto Ads से जुड़े जरुरी सवाल?
बाकि Publishers और गूगल की तरह हम भी Auto Ad Setup की जानकारी से पहले Adsense Publishers द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल पर हम प्रकाश डालना चाहते है जो निचे दिए गए है.
- क्या हम अपने Mannual Type से बनाये गए Ads Unit अब इस्तेमाल कर सकते है?
जवाब – जी हा बिलकुल आपको पहले अपने मैन्युअल रूप से बनाये गए Ad Unit Code निकालने की कोई जरुरत नही है. बल्कि इन्ही एड्स यूनिट को ध्यानमे रखते हुये Google Auto Ads सही Advertisment Display करेगा.
- अगर हम Mannual Type से बनाये गए Ads Unit को हटा देते है तो क्या हमें इससे नुकसान होगा?
जवाब – नही अगर आप Adsense Auto Ads Setup करने के बाद आपके पहले एड् यूनिट को हटा भी देते है तो कोई नुकसान नही होगा. लेकिन इससे आपकी Adsense Earning पर असर पढ़ सकता है. क्योकि समय पर कोई Ad Display ना हो तो उस समय यह Old Ad Unit अपना काम कर सकती है.
ध्यान रहे यह सिर्फ नोर्मल ब्लॉग के लिए AMP Blogs के लिए नही. अगर आप Google Accelareted Mobile Pages इस्तेमाल करते है तो AMP Auto Text & Display Ads Lab गूगल की ऑफिसियल जानकारी चेक करे.
तो इस प्रकार से आपके मन मे आने वाले सवालो को भी हमने आर्टिकल मे कवर कर लिया है जिससे हमारे पाठको को कोई दिक्कत ना उठानी पढ़े. चलिए अब जानते है Adsense Auto Ads Setup Step By Step कैसे करते है.
Google Adsense Auto Ads Setup कैसे करते है?
अब हम practically work करने की stage पर आ चुके है. गूगल एडसेंस की ऑटो एड्स क्या है और यह कैसे काम करता है आप जान चुके है.
यदि आप चाहते है की auto ads को blog या website पर कैसे enable करें तो निचे दिया गया complete process एक बार देखे. हम चाहेंगे की आप पूरी जानकारी पढ़े.
गूगल एडसेंस का लॉग इन करना होगा.
- सबसे पहले अपना Google Adsense Account Login करे.
- गूगल एडसेंस लॉग इन होने पर आपके Login Dashboard मे निचे दी गयी इमेज की तरह Switch To Auto Ads का ऑप्शन दिखाई देगा.
अवश्य ही Google Auto ads के benefits और features अच्छे है लेकिन जब तक Link ads working मे थी सभी Publishers की Income अच्छी होती थी जो अब कम हो गयी है.
Start With Best Ad Network Google.
- Auto Ads के लिए Get Started पर क्लिक कीजिये, (या फिर सीधे My Ads – Auto Ads के ऑप्शन पर क्लिक करिए.)
- जैसे ही आप Get Started पर क्लिक करेंगे आपके सामने दूसरा ऑप्शन आएगा जो निचे इमेज मे दिखाया है.
- अब Get Started पर क्लिक करना है.
Now Next step मे कौनसी ad unit automatically blog पर Display करनी है यह setup करना होगा. इसमे Text Ads याने की Link ads retired हो चुके है.
Setup और Multiple ads unit Control कैसे करे?
आगे आपके सामने अलग-अलग प्रकार के सभी Ad Unit Names जैसे Text & display ads, In-feed ads, In-article ads, Matched Content, Anchor Ads and Vignette ads यह सभी AdSense Ad Format दिखाई देंगे जिसमे आपको सभी Select कर लेने है जिससे सही जगह पर सही Ads प्रदर्शित हो सके.
- आगे Automatically Get New Formats के चेकबॉक्स पर टिक करिए.
- Save बटन को दबाकर आगे बढे.
इस प्रकार से आपने पहला स्टेप पूरा कर लिया है अब आपको दुसरे स्टेप मे सिर्फ एक कोड आपकी वेबसाइट के HTML Section के <head> पेस्ट करना है जिसके बाद आपका Auto Ads Perfect Work करने लगेगा.
गूगल एडसेंस ऑटो एड्स कोड कहा और कैसे Paste करे?
यह बेहद जरुरी सवाल है Because गूगल ऑटो एड्स सेटअप तो कर लिया but एडसेंस एड का कोड कहा और कैसे Paste करे यह बेहद कम जगह देखने को मिलेगा.
आपके practice के लिए हमने इससे पूर्व गूगल एडसेंस अप्रूवल कोड कहा और कैसे लगाये यह पोस्ट लिखा है आप इसे जरुर पढ़े because इसी तरीके के अनुसार आपको कोड लगाकर Google AdSense auto ads enable करनी है.
Non AMP Site के लिए गूगल एडसेंस कोड कैसे लगाये?
अब ऊपर दिए गए अनुसार आपने multiple Ad formats गूगल एडसेंस ऑटो एड के लिए On कर दिए है लेकिन अब अगली step निचे दिए गए अनुसार Code SNIPPET को आपकी “Theme” के </head> section के ऊपर लगाना है जहा आपको ऑटो एड्स show करवानी है.
- जैसे ही आप Save पर क्लिक करेंगे आपके सामने Next Step पर निचे दी गयी इमेज की तरह खुलेगी जिसमे आपको एक Auto Ads Ad Unit Code मिलेगा वह Copy Code Snipped पर क्लिक करके Copy करे.
लास्ट स्टेप मे इस कोड को आपके ब्लॉग की Theme के “Header.php” के <head> के निचे या <body> के ऊपर पेस्ट करना है.
Paste Code SNIPPET.
लास्ट स्टेप मे इस कोड को आपके ब्लॉग की Theme के Header.php के <head> के निचे या <body> के ऊपर पेस्ट करना है.
- जैसे ही आप Auto Ad Code को सही जगह पेस्ट कर देंगे निचे इमेज मे दिखाए अनुसार Done पर क्लिक करे.
- आखिर मे OK, GOT IT पर क्लिक करके Google Auto Ads Setup ख़त्म हो जायेगा.
ध्यान रहे Setup Auto Ads पर क्लिक करने के बाद आप फिरसे पहले स्टेप पर जायेंगे जहापर पुरानी प्रोसेस के अनुसार ही आप किसी Ad Unit Create करने के बाद हटाना या बदल सकते है.
अगर आप कुछ बदलाव करना चाहते है तो simply अपने AdSense Dashboard के My ads – Auto ads पर जाकर कर सकते है.
दूसरी बात NEW URL Group यह Advanced URL Settings करने का ऑप्शन है जिसमे Domains, Subdomains, Site Pages etc Create कर सकते है और किसी Particular Auto Ads Performance को चेक कर सकते है.
How To Implement Goggle AdSense Auto Ads For AMP Site In Hindi.
जैसा की अब इस step मे आप Accelerated Mobile Pages (AMP Auto Ads Setup) करने जा रहे है So आपको इसके लिए अलग Process करनी होगी Because AMP website पर किसी भी तरह के javascript codes काम नहीं करते है.
इसीलिए आपको Non js code को अपनी WordPress theme मे लगाना होगा या फिर आप सीधे Insert Headers And Footers Code plugin का भी इस्तेमाल कर सकते है.
AMP वेबसाइट के लिए ऑटो एड सेटअप कैसे करे?
सबसे पहले आपको अपना गूगल एडसेंस का लॉग इन करना होगा. जैसे ही लॉग इन हो जायेगा निचे दिए गए process को step by step पूरा करना होगा.
- Ads >> By Site क्लिक करे.
- All Your Sites >> Site Name पर क्लिक करिए.
- अब AMP is on इस ऑप्शन पर Tap करिए.
अब आपको 2 code मिलेंगे जिसमे निचे दिया गया code between the <head></head> tags के बिच लगाना होगा. आसान है आपने Non AMP site के लिए १ कोड लगाया अब २ लगाने होंगे उसी process अनुसार.
Head Section AMP Code Paste.
- Let Google place display ads on your AMP sites को ON करिए.
- Step 1: Copy and paste the script in between the <head></head> tags of your site वाला कोड copy करिए.
Head Section AMP Code Paste.
- अब Step 2: Copy and paste the AMP Auto ad code right after the <body> tag on your pages वाला Code भी कॉपी कीजिये.
- इसे ठीक <body> section के ऊपर Paste कर दीजिये.
- अंत मे “Done” पर क्लिक करना होगा.
Congratulations..! इस प्रकार से आपने Google Auto Ads Setup Successfully कर लिया है. आगे आपको कुछ करने की जरुरत नही होगी सिर्फ 20-30 मिनट तक इंतजार करे आपकी वेबसाइट पर गूगल ऑटो एड Perfect Work करने लगेंगे अगर आपने सही जगह पर Code Placement कर लिया हो.
अगर फिर भी आपको Google Auto Ad Setup करने मे कोई समस्या आ रही है तो आप ऊपर दिए गए Video को देखे जिससे आपको पूरा Practical देखने को मिल जायेगा.
> जरुर पढ़े – गूगल एडसेंस पेमेंट से जुड़े जरुरी सवाल जो हर ब्लोगर के लिए जरुरी है.
> जरुर पढ़े – Google Penalty क्या है? Google Algorithm Penalty कब लगती है?
> Must Read- गूगल एडसेंस Hosted Account और Non-Hosted Account क्या फर्क है?
> जरुर पढ़े – 11 तरीके से गूगल एडसेंस खाते को डिसेबल होने से बचा सकते है.
> जरुर पढ़े – गूगल एडसेंस Invalid Click Activity क्या है? कैसे बचाए इनवैलिड क्लिक से वेबसाइट?
आपके गूगल ऑटो एड्स के बारे मे कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है. इसी प्रकार की जानकारी के लिए आप ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है. आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो सोशल मीडिया मे शेयर जरुर करे.
इस प्रकार से आप आसान तरीके से Google Adsense Auto Ads Setup कर सकते है. आशा करते है Google Auto Ad क्या है और Google Adsense Auto Advertisement Setup कैसे करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. आपका भी Google Auto Ads Experiment आप हमारे साथ शेयर कर सकते है.
***
Aap ne bahut achche se bataya thank you so much its really help full
Sir mere blog par day 23k page hote hai par Adsense par 18k hi Page view hote hai.
baki page par ads kaise show karte hai.
adsense aur analytics me page views different hi show hote hai.
Sir, mujhe apne new blog par google adsense (jo approve hai) ke ads lagana hai . Jis par day 800 page view ho rhe hai.
Par maine kahi pada hai ek hi type matlab lagbhag same information wale do blogs par adsense ads nhi laga skate.
Sir mare dono blog ka 30% topics aaps me match karte hai.
Jaise (google adsense kya ) isi ke baare me dono blogs par information maine publish ki hai.
Par dono ka deta different hai. Kya me Google Adsense ke ads apne dusre blog par laga skta hu. Ya nahi please guide me.
Laga sakate hai koi problem nahi lekin aapko google adsense me sites me us web ke url ko add karake verify sites karna hoga.
Sir,
main aapse ek jankari chahta hu.mere adsense account ko approved huye 9-10 days
Ho chuke hai.page wievs 300-350 days aa rahe hai.but click nhi ho rahe hai. jabki ads show ho rahe hai.keya problam hai click nhi mil rahe hai.
Lakshaman Prasad abhi aapke page views behad kam hai isiliye behatar hoga jab tak 1000 page views se jyada na aaye Ads mat lagao.
nice post,
i will use this method to increase adsence earning
thankyou