प्रिय पाठक, स्वागत है आपका Ad Inserter Se Google Adsense Ads Sabhi Post Me Kaise Lagaye इस पोस्ट पर. सभी ब्लोगर्स जो Adsense से Paise कमाना चाहते है उन्हें Google ads दिखाने के लिए “Adsense google” का बेहद ही अच्छा Advertising Network है.
एक बार Google Adsense Approval पाने के बाद अगर आप सोच रहे है की आसानी से सभी पोस्ट मे After Paragraph, Before Paragraph, After Content Ad, Before Content Ads या अन्य किसी भी जगह पर गूगल एडसेंस के एड कैसे लगाये तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है. आज के आर्टिकल के द्वारा हम आपको गाइड करेंगे की किस तरह से सभी पोस्ट मे Ad Unit बनाकर Google Adsense Ad लगा सकते है.
> Read – 11 Best Ways Jo Google Adsense Account Disable Hone बचाए.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
सभी पोस्ट में Ads लगाने के लिए Best Plugin.
Ad Inserter बहुत ही आसान और Powerful All in One Plugin है जिसके द्वारा जहा चाहे वहा Adsense Ad लगा सकते है. यह हर जगह पर Google Adsense Ad दिखाने मे समर्थ है. आप किसी भी प्रकार की जैसे Adsense, Amazon, Rotating Banners या किसी अन्य Adsense Ad को कही भी ब्लॉग मे लगा सकते है.
बस किसी भी Adsense Ad Unit द्वारा बनाये गए या अन्य किसी भी Ad Networks के HTML, CSS, Jawascript या PHP कोड कॉपी करें और कन्फर्म करें कि आप इन Google Adsense Ads Code को कहां और कैसे लगाना चाहते है.
अगर आप WordPress Website के लिए AMP की इस्तेमाल कर रहे है तो गूगल एडसेंस के एड लगाने के लिए Ad Inserter Plugin बेहद ही अच्छा विकल्प है Adsense Ad लगाने के लिए.
Ad Inserter Plugin बहुतसे Advanced Advertising Features Support करता है. यह बहुतही बेहतरीन विकल्प है सभी पोस्ट मे Adsense Ad Code लगाने के लिए अगर आप सोच रहे है की सभी पोस्ट मे Google Adsense Ads कैसे लगाये तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुतही काम का साबित हो सकता है. चलिए अब जानते है की Ad Inserter Plugin के Features कितने और कौन-कौनसे है.
Ad Inserter Plugin Features.
Ad Inserter के निचे दिए इतने सारे Features को देखकर आप भी जान जायेंगे की किस तरह से बेहतरीन Quick Adsense विकल्प आपको मिल सकता है बेहद ही आसानी होती है इस Plugin से गूगल एडसेंस के एड
लगाने मे.
- Free Ad Inserter 16 code (ad) blocks.
- Syntax highlighting editor.
- Code preview with visual CSS editor.
- Automatically inserts ads in posts and pages.
- Insert Ads before or after post.
- Insert Ads before or after content.
- Insert Adsense Ads before or after paragraph.
- Insert Adsense Ad before or after random paragraph.
- Insert Google Adsense Ads before or after multiple paragraphs.
- Insert Ads before or after comments.
- Insert Ad Codes before or after excerpt.
- InsertAdsense Ads before or after any HTML element in post.
- Insert Ads at relative position in posts.
- Insert between posts on blog pages (in-feed गूगल एडसेंस के एड).
- Insert Ads between excerpts on blog pages.
- Insert Google Ads between comments.
- Clearance options to avoid insertion near images or headers.
- Insertion exceptions for posts and pages.
- Insert Adsnese Ad header and footer code.
- Insert Google Analytics, Piwik or any other web analytics code.
- Insert HTML, CSS, Javascript or PHP code.
- Manual insertion: widgets, shortcodes, PHP function call.
- Sticky (fixed) widgets (the sidebar does not move when the page is scrolled, works with most themes).
- Custom block alignment and style.
- Insert ads on AMP pages.
- Custom CSS class name for wrapping divs to avoid ad blockers.
- Use shortcodes from other plugins.
- PHP code processing.
- Ad rotation (server-side and client-side – works with caching).
- Desktop/mobile device detection (server-side and client-side – works with caching).
- Black/White-list categories, tags, taxonomies, post IDs, urls, url query parameters, referers.
- Simple troubleshooting with many debugging functions.
- Function to visualize inserted code blocks.
- Function to visualize available insertion positions.
- Function to visualize HTML tags.
क्या आप जानते है और एक Google Adsense Ads लगाने का बेहतरीन विकल्प है जिसका नाम Ad Injection Plugin है.
> Read – Adsense Hosted Account Aur Non-Hosted Adsense Differenc.
लेकिन रुकिए Ad Injection का इस्तेमाल करने से पहले हमारे पर्सनल विचार आपके साथ शेयर करना चाहते है. सोचिये जो Plugin पिचले दो सालो से भी ज्यादा समय होने के बाद भी कोई अपडेट नही दे रहा हो तो वह अब तक कितने सारे Bug को आसान कर गया होगा आपके WordPress Security को कमजोर करने मे.
अब तो WordPress Plugin Directory के साथ-साथ WordFence Firewall WordPress Secure भी Warning Massage शो करने लगा है. अगर इसी तरह चलता रहा और कुछ ही समय बाद भी अगर Ad Injection Plugin बेहतर Update Feature नही देता है आपको अवश्य सोचना चाहिए की कब तक इसका इस्तेमाल करे.
तो चलिए अब जानते है की Ad Inserter के द्वारा All Post Me Google Adsense Ads कैसे लगाते है.
Ad Inserter Plugin Se Sabhi Post Me Google Adsense Ads Kaise Lagaye?
Ad Inserter Plugin के द्वारा गूगल एडसेंस के एड लगाने से पहले आपको यह तय करना होगा की किस जगह पर आपको Adsense Ad लगाने है. अगर आप सोच रहे है की पोस्ट मे कितने Ads दिखाए तो इसका बेहद ही सरल जवाब है.
आप हर पोस्ट के अन्दर 3 Link Ads, 1 या 2 Before Content Ads, After Content Ads Automatically कही भी दिखा सकते है. लेकिन ध्यान रहे Google Adsense Terms & Conditions को Ignore करते हुए ज्यादा Ads न लगाये.
एसा करने से आपका Google Adsense Account ही Suspend हो जाये. तो चलिए अब जानते है Ad Inserter से Step By Step Google Adsense Ads कैसे लगाये.
- सबसे पहले Ad Inserter Plugin डाउनलोड करे.
- Ad Inserter Plugin को Activate करे.
- निचे दीये गये स्टेप्स के अनुसार Google Adsense Ads अपनी सभी पोस्ट या Randomly आप चाहे वहा दिखाए.
Before Content All Post Me Google Adsense Ads Kaise Lagaye?
आपको सिर्फ निचे दिए गए इमेज के अनुसार स्टेप्स करने है जिससे आप आसानी से Google Ads Before Content दिखा सकते है.
- Step 1 Ad Zones Number सिलेक्ट करे.
- Step 2 आपके द्वारा बनाये गए गूगल एडसेंस के एड यूनिट का नाम या आप जो चाहे वह नाम दर्ज करे.
- Step 3 मे Adsense Ad Unit Code पेस्ट करे.
- Step 4 मे Before Content सिलेक्ट करे.
- Step 5 Aliment (Left, Right, Middle) चुने.
- Step 6 अगर आप Post और Pages दोनो जगह Before Content Ads दिखाना चाहते है तो दोनों पर चेक करे.
- Step 7 यह Optional है आप चाहे तो कितने शब्दो पर Before Content Ads दिखाना चाहते है वह लिखिए नही तो Blank छोड़ दीजिये.
- Step 8 मे Google Adsense Ads Unit कोड दिखाने के लिए Save All Setting पर क्लिक कीजिए.
- That’s it बस सबकुछ सेट अब इसीतरह से बाकि के Ad Unit Code लगा सकते है.
चलिए कुछ और जैसे After Post Content Adsense Ads कैसे लगाते है यह भी जान लेते है.
> Read – Google Adsense Approval Karne Ke 15 Best Tricks 100% Success.
After Content All Post Me Google Adsense Ads Kaise Lagaye?
- 1 Step अगला Ad Zones Number चुनिए.
- 2 Step After Content Ads Unit का नाम या आप जो चाहे वह नाम एंटर करे.
- 3 Step Adsense Ad Unit Code पेस्ट करे.
- 4 Step मे Before Content सिलेक्ट करे या अन्य किसी भी जगह इस ऑप्शन मे दिए गए जगह पर आप Ads Google के दिखा सकते है.
- 5 Step मे Aliment (Default, Left, Right, Middle) को चुनिए.
- 6 Step मे All Post, Stastic Pages या दोनो जगह जहा आप After Content Ads दिखाना चाहते है उस चेकबॉक्स पर क्लिक करे.
- 7 Step Optional स्टेप है आप कितने शब्दो पर After Post Content Ads दिखाना चाहते है वह लिखिए नही तो Blank छोड़ दीजिये.
- Step 8 मे गूगल एडसेंस के एडस दिखाने के लिए Save All Setting पर क्लिक कीजिए.
That’s it बस अब इसी तरह से बाकि के Ad Unit Code जैसे Link Ads लगा सकते है. क्यों देखा कितना आसान है एक बार में सभी articles में ads लगाना.
Before Paragraph All Post Me Google Adsense Ads Kaise Lagaye?
ऊपर दिए गए स्टेप्स और इमेज के अनुसार आप यह तो जान चुके होंगे की किस तरह से After Post Content, Before Post Content Ads लगाये जाते है. ऊपर दिए गए दोनों स्टेप के हमने Responsive Ads Unit Code बनाये है जिन्हें बॉक्स मे पेस्ट किया है इसमें आप Link Ads भी Paste सकते है.
- 1 Step Next Ad Zones चुनिए.
- 2 Step After Paragraph Ads Unit का नाम या आप जैसा चाहे वह नाम एंटर करे.
- 3 Step Link Ads या Responsive Adsense Ad Unit Code पेस्ट करे.
- 4 Step मे Before Paragraph सिलेक्ट करे.
- 5 Step मे Aliment (Default, Left, Right, Middle) को सिलेक्ट करिए.
- 6 Step मे All Post, Static Pages या दोनो जगह जहा आप After Content Ads दिखाना चाहते है उस चेकबॉक्स पर क्लिक करे.
- 7 Step Optional स्टेप है आप कौनसे Paragraph से पहले After Paragraph Ads दिखाना चाहते है वह लिखिए.
- 8 Step आपके ऊपर है कितने शब्दों के अंतर पर एड्स दिखाना चाहते है वह लिखिए. (Optional Step)
- Step 8 मे गूगल एडसेंस के एड दिखाने के लिए Save All Setting पर क्लिक कीजिए.
That’s it बस अब इसीतरह से बाकि के Ad Unit Code की 1 लिंक एड्स लग चुकी है.
इसी प्रकार से आप अन्य Ad Zones मे Link Ads Code Paste करे और Paragraph Number 2 की जगह आप चाहे वह लिखकर बिना किसी समस्या के Before Paragraphs Link Ads दिखाए.
> Read – Google Adsense Me Bank Payment Method Kaise Add Kare.
After Paragraph All Post Me Adsense Ads Kaise Lagaye?
ऊपर दिए गए स्टेप्स के द्वारा आप समज चुके होंगे की Before Paragraph Goolgle Adsense Ads Kaise Lagaye, अब जानते है After Post Paragraph Sabhi Post Me Google Adsense Ad कैसे लगाये.
- New Ad Zones पर क्लिक करिए.
- Ad Zones Tittle लिखिए.
- Link एड्स कोड बॉक्स मे Paste कीजिए.
- यहा आप Before Paragraph या और जगह जहा चाहे वह जगह चुन सकते है.
- Alignment को सिलेक्ट करिए.
- Last Step मे Save All Setting पर क्लिक कीजिये.
अब शायद अगर आपके मन मे यह सवाल आ रहा हो की Header & Footer में गूगल अद्सेन्स एड्स कैसे दिखाए तो Ad Inserter Plugin वह भी ऑप्शन देता है. चलिए यह भी जान लेते है की हैडर और फूटर मे Ads Adsense के कैसे लगाते है.
Header & Footer Me Google Adsense Ads Kaise Lagate Hai?
ऊपर दिए गए स्टेप्स के अनुसार ही इसमे भी आपको Procedure करनी है. जानने के लिए निचे दी गयी इमेज और स्टेप्स को फॉलो करे.
- Last मे दिए गए Settings के सिंबल पर क्लिक कीजिये.
- जहा आप बेहतर google adsense earnings के लिए Header या Footer जहा गूगल एडसेंस एड्स लगाना चाहे उसपर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही Google Adsense Ads Code पेस्ट करने के लिए बॉक्स डिस्प्ले होगा एडसेंस Code पेस्ट करे.
- Save Settings पर क्लिक कीजिये.
> Read – Invalid Click Activity Kya Hai- Blog Ko Invalid Clicks Se Kaise Bachaye.
सभी Bloggers जानते है की Website Advertising करने के लिए गूगल एडसेंस कितना अच्छा विकल्प है. आप मानते होंगे की Google Adsense Advertising द्वारा मिलने वाली Google Adsense Revenue कितना बेहतर विकल्प देता है पैसे कमाने का. तो आपको गूगल एडसेंस एड्स लगाने के लिए भी बेहतरीन विकल्पों को चुनना होगा जो Ad Inserter Plugin मे मिलता है.
इस प्रकार से ऊपर दिए गए आर्टिकल की जानकारी से आप अपने WordPress Blog Ke Sabhi Post Me Google Adsense Ads Kaise Lagaye यह जान गए होंगे. आशा करते है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी अगर पोस्ट पसंद आयी तो सोशल मीडिया मे आपके द्वारा एक सोशल शेयर तो मिलना ही चाहिए. इसीप्रकार की Blogging या Google Adsense Ad से जुडी हर नयी पोस्ट की जानकारी पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले.
****
manoj ji aapne post bhut achchi trah likhi hai aapki post padh ke achcha laga
Sir maine Data post body ke niche code pest kiya but ads show nhi ho raha hai
jab tak adsense full approved nahi hoga ads show nahi honge.
thanks sir,
Bahut hi helpful article hai.
Thanks again.