प्रिय ब्लोगर्स, स्वागत है आपका आज की Facebook Instant Articles Setup Kaise Kare – Blog Par Facebook Ads कैसे लगाते है इस पोस्ट पर. इस आर्टिकल के द्वारा आप अपने ब्लॉग के पर्सनल Facebook Page मे Facebook publisher ads लगाने के बारे में और Facebook Se Paise Kaise Kamaye इस बारे मे जान सकते है.
यह आर्टिकल सभी ब्लोगर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है जिन्होंने खुद का ब्लॉग बनाया है instant articles wordpress ब्लॉग के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अपने ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए Instant Article Ads मदत कर सकते है. जैसा की हमने हमारे पिछले आर्टिकल मे Facebook Instant Articles Setup के बारे मे विस्तार से बताया है.
> Read – Facebook Instant Articles Kya Hai- Facebook Instant Article Setup
आर्टिकल के मुख्य विषय.
फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल पर Ad कैसे लगाते है.
ध्यान रहे आपने ब्लॉग और Facebook Page भी बना लिया, ब्लॉग को Facebook से Connect कर दिया तो नही आयेगी. आपको Facebook Advertising Strategy को समजना होगा यह By-Default नही आते है जब तक आप Ads Facebook Setup नही करेंगे Facebook Instant Articles से पैसा नही कमा सकते. आपको इसके लिए Facebook ad Campaign Setting करना बेहद जरुरी होता है.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गाइड करेंगे की Facebook Audience Network ads को Instant Articles मे कैसे लगाते है. Audience Network ads के बारे में हम आपको बताये तो कुछ देर के लिए आप सोच सकते है की Facebook एक Google Adsense के ही है लेकिन इनमे डिफरेंस यह है की Other Ads Network के Rate और CPM बहुत ज्यादा होती है.
आपके Instant Articles Pages पर दिखाए गए सभी FB Advertising सभी के लिए User Demographics Interest के अनुसार दिखाए जाते है. Audience Network Ads के बारे में Facebook हमेशा चाहता है की Audience Network Publishers और Developers को Engaging, High Performing Ads दिए जाये जो फेसबुक के सभी Advertisers को बेहद अच्छी कमाई करने का मौका मिल सके.
तो चलिए जानते है किस तरह से Facebook Marketing के साथ-साथ आप फेसबुक के लिए advertising setup कैसे करते है.
फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल मे Ads setup कैसे करे.
जैसा की आपको पहले Facebook adverts Instant Article Setup को जरुर पढ़कर समज लेना चाहिए जिसकी मदत से आप ज्यादा जानकारी पा सकते है जिसके सिवा आप इस जानकारी को शायद ठीक से समज नही सकते.
या दिक्कतों का सामना कर सकते है हम आपको suggest करते है की कृपया बेस्ट फेसबुक एड्स लगाने के लिए बेहद मदत कर सकता है. Facebook Page Par Facebook Ads setup करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 1.
- Ads Facebook पर लगाने के लिए Facebook Page Instant Articles सेटअप करे.
- Facebookads के लिए Instant Approval होने के बाद निचे दी गयी इमेज अनुसार Facebook Publishing Tools पर जाये.
Step 2.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार Publishing Tools- Instant Articles – Configuration – Audience Network पर क्लिक करे.
- अगली स्टेप मे ऊपर दिख रहे अनुसार चेक बॉक्स को टिक करें और “Get Started” पर क्लिक करें.
Step 3.
- निचे दिखाई इमेज अनुसार Your Dashboard पर क्लिक कीजिये.
- Instant Articles Facebook Placement बनाने के लिए Placement पर क्लिक करे.
Step 4.
- इमेज मे दिख रहे अनुसार Facebook Ads Unit बनाने के लिए Create Ad Placement पर क्लिक कीजिये.
फेसबुक सभी पब्लिशर्स को तीन तरह की Facebook Ads Placement का आप्शन देता है जानने के लिए निचे दी गयी एड यूनिट्स देखे.
- Facebook Native Ads.
- Banner Facebook Ads.
- Facebook Articles Interstitial Ads (App Only).
ऊपर दिए गए fb ad units बनाने के लिए निचे दिए गए अगले स्टेप्स को फॉलो करिए. जब तक यह नहीं बनाये जायेंगे फेसबुक पर advertising नहीं हो सकती.
FB Campaign Ads कैसे बनाये.
Step 1.
- Facebook Campaign Ads बनाने के लिए Name ऑप्शन मे अपने ब्लॉग से रिलेटेड एड के नाम लिखे और Native Ads बनाये.
- इसी तरह Create Ad Placement पर क्लिक करके बैनर फेसबुक एड्स क्रिएट कीजिये.
- अगर आपके पास Blog Smartphone App है तो Interstitial Ads Create कर सकते है Otherwise कोई जरुरत नही है.
Step 2.
- Banner Ads Placement और Native Ads Create करने के बाद Placements आप्शन मे जाये.
- Placement ID पर क्लिक कीजिये.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार Banner Ads के Placement ID को कॉपी करिए.
जैसे आपने पहले ही Facebook Instant Articles Setup मे फेसबुक एड्स डिस्प्ले करने के लिए Instant Articles Plugin का इस्तेमाल कर रहे है तो उसमे निचे दी गयी इमेज अनुसार स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 3.
- Placement ID को कॉपी करे.
- Facebook Ads Plugin के आइकॉन Instant Articles पर क्लिक करे.
- ऊपर दी गयी इमेज अनुसार फेसबुक एड्स ऑप्शन के Ad Type मे Facebook Audience चुने.
- Audience Network Placement ID के आप्शन मे कॉपी किये गए Placement ID को पेस्ट करे.
- Save Changes पर क्लिक करके सेटिंग्स सेव करे.
Congratulations आपने Successfully Facebook Ads Instant Articles मे क्रिएट करके लगा दिए है.
फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल पेमेंट के बारे मे.
लास्ट स्टेप मे आपको Facebook Instant Articles Ads मे Payment Method को जोड़ना होगा जिसके सिवाय आपको आपके Facebook Page पर लगे फेसबुक एड्स की Payment नही मिलेगी.
ध्यान रहे एकबार सही से फेसबुक एड्स Instant Articles Setup होने के बाद Facebook Ad Targeting अनुसार 100$ Reach करने होंगे उसी के बाद Facebook Ads Payment आपके द्वारा भरी गए Payout Method के बैंक खाते मे जमा होंगी.
इस प्रकार से ऊपर दी गयी Facebook Ads Setup Kaise Karate Hai- Instant Articles Ads Settings कैसे करे यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी. आशा करते है आपको फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल एड्स सेटअप करने मे दिक्कत नही आयी होंगी. अगर किसी जानकारी आपको समस्या हो तो निचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट करे.
***
Very Informative article bro, keep sharing. Mera instant articles me always error show karta hain. Blogger ki website ko approval nahi milta hain kya instant article pe?
यार प्रॉब्लम ये है की मेरे इंस्टेंट आर्टिकल स्टाइल में like का बटन शो नहीं होता ___ प्लीज़ यार थोडा बता दो कैसे करूँ कुछ समझ नही आ रहा— अफार तुमने बता दिया तो तुम्हारा ये लिंक अपने फेसबुक पेज पे शेयर करूँगा जिसपे 7 लाख लाइकर्स हैं — whatspp 8307417845 या सुझाव ईमेल पर भी दे सकते हो —
like ke liye aapko alag setup karana hoga jo istant article setup me aapko code mil jayega.
maoj bhai aap kuch fb groups ke bare mai jankari de unhe kaise hack kar sakte hai
Aapka bolne ka matlab facebook page se bhi paisa kama sakte hai?
Agar aapke paas blog ya website hai to yes aap facebook page se paise kama sakate hai.
मनोज भाई,
आपके ब्लॉग यहां और विशेष रूप से इस ब्लॉग पर बहुत उपयोगी हैं, जो इस बिंदु की जानकारी प्रदान करते हैं.
Nazrul bhai sentence translated karake mat likhiye please.