आज मै आपको Free Blog के बारे मे सामान्य जानकारी दूंगा. इसके आलावा Blog Kya Hai? Blog Kya Hota Hai? ब्लॉग को कैसे स्टेप बाय स्टेप बनाया जाता है? इसकी जानकारी साझा करूंगा.
लगभग अब सभी जानते है ब्लॉग क्या है but ब्लॉग कैसे बनाये यह सभी तो नहीं जान सकते because जो इसका अभ्यास करता है वही Free Blog Create करता है. आज यही हम जानेंगे Free blog कैसे बनाये.
Related – ब्लॉग बनाकर पैसा कैसे कमाया जाता है?
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Website Kya Hai ! Blog Kya Hai?
ब्लॉग एक ऐसा Platform है. जहा से रोजाना कुछ सीखने और Try करने को मिलता है. कई लोग ब्लॉग के माध्यम से पैसे भी कमा रहे है तो कई लोग ब्लॉग के माध्यम से लोगो से जुड़ कर अपना Strong Network बना रहे है.
तो कई लोग Blog के माध्यम से अपनी अलग पहचान बना रहे है. Blog create करने का मतलब रोजाना कुछ नया लिखना होता है.
हम अपना ब्लॉग बनाकर किसी एक Topic पर बहुत कुछ लिखकर अपनी अलग पहचान बना सकते है. किसी को Blogging का शौक होता है तो बहुत ज्यादा लोग पैसे कमाने के लिए Blogging करते है.
इन दोनों का रास्ता एक है लेकिन मंजिल अलग – अलग है. अगर आप भी New blog create करके कुछ हासिल करना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरी पढिये.
Blog Kya Hai और ब्लॉग बनाने के लिए क्या होना जरुरी है ?
ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक Laptop या Computer होना चाहिए. जो भी Device आपके पास उपलब्ध है उसमे Internet Connection होना चाहिए तथा आपके पास एक Google account भी होना चाहिए.
अगर आपके पास गूगल अकाउंट नही है , तो आप यहा क्लिक करके gmail account बना सकते है !
Blog Kaise Banaye ? Blogger Account Create कैसे करे?
ब्लॉगिंग करने की कई वेबसाइट है , लेकिन आज मै आपको एक Free , सबसे तेज चलने वाली Website के अन्दर ब्लॉग बनाना सिखाऊंगा ! Blog Kya Hota Hai यह तो अब webmaters को बताने के जरुरत नहीं है.
फ्री मे ब्लॉग बनाने के लिए Website का नाम है – Blogspot, weebly, joomala जैसे कई Platforms लेकिन हम Blogger Website कैसे बनाये यह देखते है.
Blogspot Blogger Blog कैसे बनाये?
- 1. सबसे पहले ब्राउज़र में टाइप कीजिये – https://www.blogger.com या फिर यहा क्लिक करके उस पेज पर जाइये और Create Blog पर क्लिक करे.
- 2. अब Sign in का Page खुलेगा ! उसमे अपना gmail id और password डालकर लोग इन करे.
- 3. अब प्रोफाइल Comfirm करने के लिए पूछेगा तो आपको Blogger profile पर क्लिक करके Create पर क्लिक करना है.
- 4.उसके बाद Display Name पूछेगा , उसमे अपना नाम भरकर Continue पर क्लिक करे.
- 5. उसके बाद आपकी प्रोफाइल बन जायेगी. अब आपको New blog create करने के लिए Create Blog पर क्लिक करना है.
- 6. अब जो page खुलेगा , उसमे सबसे पहले Blog tittle डाले ! फिर एक Address याने की URL चुने ! जैसे – 123.blogspot.in , abc.blogspot.in इत्यादि. इसी के साथ Theme को Select करके Create Blog पर क्लिक करना है.
- 7. अब आपका ब्लॉग बन गया है. आप इसमें एक new पोस्ट लिखेंगे इसके लिए New post पर क्लिक करे.
- 8. न्यू पोस्ट करने के लिए Post Tittle लिखे फिर पोस्ट लिखे और Publish पर क्लिक करे.
- 9. अब आपका Blog बन गया है.
अब Blog kya hai यह आप समज चुके होंगे जो बिलकुल भी कठिन पहले से ही नहीं था. अब इसे थोडा Practical में करके देखते है जिससे अधिक Knowledge आपको मिल जाएगी.
Google par blog kaise banaye in hindi?
अब गूगल की वेबसाइट पर काम करना है तो आपको उसकी ID भी तो बनानी पढेगी. आप जानते है न की Google play par id kaise banaye?
बहुत आसान है आइये सिखते है google pe blog kaise banaye वह भी बिना कोई पैसे दिए.
>> सबसे पहले आपको कोई भी एक Web Browser खोलना होगा.
>> अब उस Browser में आपको एक URL Type करना है या फिर Direct https://www.blogger.com यहा क्लिक करके सीधे गूगल ब्लॉगस्पॉट पर जाकर और Create Your Blog पर क्लिक करे.
>> अब आपको एक New Sign इन के लिए पूछेगा अगर आपके पास पहले से Google account है तो वह साइन इन करे जिसमेआपका जीमेल आई डी और पासवर्ड डालकर लोग इन करना होगा.
>> अब Profile Options में आपको Create a Google+ profile और Blogger Profile पूछेगा तो उसमे आपको दूसरा तरीका याने की Create a limited blogger profile पर क्लिक करके Create Blog पर क्लिक करना है !
>> इसी के साथ आगे Display Name create करना होगा जिसमे उसमे अपना नाम भरकर आगे Continue के Option पर क्लिक करना है.
बस इसके बाद एक नयी प्रोफाइल बन जायेगी. ऊपर दिए गए Image अनुसार अब आपको नया ब्लॉग बनाने के लिए Create Blog पर क्लिक करना है !
ध्यान रहे आगे जो भी नया वाला window page खुलेगा उसमे सबसे पहले ब्लॉग का नाम लिखना होगा जिसे Tittle कहा जाता है.
यह पूरा होने की बाद free blog का फिर एक web address चुने ! जैसे – yourblog.blogspot.in , yourname.blogspot.in इत्यादि और Theme सेलेक्ट करके Create Blog पर क्लिक करना है.
Conclusion Blog Kya Hai Blogging Kaise Kare?
Blogging यह Pasion है जो इसे मजे से लेकिन Serius होकर करता है तो Success होता है और Blog Traffic जल्दी आता है. इसीलिए earning के लिए पहले सोचे And अपना पूरा समय Focus देकर काम करे.
Blog Kya Hai & Google par free website kaise banaye?
Blog Website ही है जो पहले तो गूगल पर अकाउंट बनाये. फिर गूगल gmail account बन जाने के बाद blogger पर blog उपरोक्त प्रक्रिया अनुसार बनाया जाता है.
Google par kaise account banaye?
यह google par account kaise banaye इसके बारे में ही पूरी post है जिसे Read करके मुफ्त वेबसाइट ब्लॉग बनाया जा सकता है.
अगर आपको Blog Kya Hai & Free Website कैसे बनाये यह जानकारी समजने में कठिनाई हो तो जरुर बताये. Blogger Blog बनाने में पोस्ट करने में या फिर ब्लॉग से सम्बंधित कोई भी प्रोब्लम आ रही हो तो आप यहां निचे कमेंट कर कर सकते है.