प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Hackers / Spammers / Attackers IP Address Permanently Block Kaise Kare पोस्ट पर. क्या आप किसी Specific IP Address को अपने WordPress Website के Files तक पहुंचने से रोकना चाहते हैं? Blocking IP Address आपकी वेबसाइट पर Spam Blocking करने और Hacking Attack को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो काफी हद तक WordPress Secure करता है.
आप IP Blocker या IP Address Blocker जैसे कई Plugins का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन इस पोस्ट से जानते है की Without Plugin हैकर्स IP Block कैसे करते है.
> Read – Ad Blocker Mode Disable Kaise Kare-
आर्टिकल के मुख्य विषय.
IP Address क्या होता है?
IP Address हर कंप्यूटर के लिए अलग-अलग होता है. हर देश का आईपी एड्रेस अलग होता है जो निचे दिए गए नम्बर्स की तरह होते है. 145.42.578.8 इन्ही आयपी पते को आईपी एड्रेस कहते है. आपकी वेबसाइट तक पोहचने वाले सभी Visitors का Anonymous IP होता है जो आपकी वेबसाइट के Access Log Files मे स्टोर होता है.
इसका मतलब यह है कि जिन वेबसाइटों पर आप विजिट करते हैं वे भी आपके आईपी एड्रेस स्टोर करते हैं. IP Address Management हैकिंग से बचने के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाता है.
IP Address को क्यों और कब Block करने की जरुरत पढ़ती है?
अपनी वेबसाइट तक पहुंचने से IP Address को Trace करना Comments Spam, Unwanted Visitors, Email Spam, Hacking Attempts और Ddos Attack से निपटने का एक Effective प्रयास है.
सबसे ज्यादा Hacking Attacks DDOS के ही होते है. Other Attacks भी होते हैं जैसे Contact Form से Spam Comments या बहुत से Spam Email से भी Attacks करते है.
हम कई तरीको से इन Attacks को रोक सकते है लेकिन सबसे प्रभावी तरीका होता है Attackers द्वारा जो बार बार अलग-अलग IP Address को इस्तेमाल किया जाता है उन्हें तब-तब Permanently IP Blacklist करना.
WordPress Website Me Hackers IP Address Find Kaise Kare?
WordPress उन सभी IP Address को Store करता है जो आपकी वेबसाइट पर Comment करते है. आप अपने WordPress Comments सेक्शन द्वारा उन सभी के आईपी एड्रेस को WordPress Admin द्वारा Find कर सकते है. यदि आपकी वेबसाइट Ddos Attacks के Under है तो उन आईपी एड्रेस को ढूंढने का सबसे अच्छा तरीका आपके Servers Access Log की फाइल होती है.
Server’s Access Log File Kaise Find Kare?
- ऊपर बताई गयी Access Log फाइल के Log को देखने के लिए निचे दिए गए पॉइंट्स फॉलो करे.
- सबसे पहले आपको अपने WordPress Hosting Account के Cpanel Dashboard पर Log in करना होगा
- इसके बाद, ‘Log’ सेक्शन मे जाये और ‘Raw Access Logs’ पर क्लिक करें.
- यह आपको Access Page Lock पर ले जाएगा जहां आपको के Domain Name पर क्लिक करे.
- आपकी Access Log File एक .gz Archive File के अंदर होगी उस पर क्लिक करे.
- यदि आपके कंप्यूटर में .gz Archive File ओपन नही होती है तो Winzip या Winrar Download और Install करे.
- इस Archive File के अंदर आप अपनी Access Log File देख सकते है उसे डाउनलोड करे.
इस Access Log File मे ऊपर दी गयी इमेज अनुसार आपकी वेबसाइट पर विजिट किये गए सभी Visitors के IP Address को स्टोर करती है. आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप अपनी वेबसाइट को Access करने से अपने आप को, अपने विजिटर्स को या Search Engines को Block ना करे.
आपको उन सभी Hackers IP Address को Servers Access Log File मे ध्यान से देखना होगा जो आपको लगे की यह Hackers IP हो सकते है. एक बार जब आप उन आईपी एड्रेस को पहचान लेते हैं तो आपको उन्हें एक अलग Text File में Copy और Paste करना होगा.
> Read – Push Notifications Kya Hai- Push Notification Without Plugin Activate Kaise Kare.
WordPress Attackers / Spam IP Address Block Karane Ke 3 Best Ways
यदि आप Spam Comments से परेशान है और आप उन्हे रोकना चाहते हैं, तो आप अपने WordPress Admin द्वारा भी ऐसा कर सकते हैं.
WordPress Login Se Attackers / Spam IP Address Block Kaise Kare?
- WP Login करे.
- WordPress Dashboard के Right Pannel मे Settings पर क्लिक करे.
- Settings के अंदर Discussion पर क्लिक करे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार Comment Blacklist मे उन सभी Spam Attackers के आईपी एड्रेस को Paste करे.
- Save पर क्लिक करे.
WordPress अब इन सभी आईपी एड्रेस वाले Spammer / Attackers को आपकी वेबसाइट पर Comment करने से और WordPress Login करने से रोक देगा. हा यह आपकी Website पर विजिट कर सकते है लेकिन जब वे Spam Comments या WP Login करने का प्रयास करेंगे तो उन्हें एक Error Massage Display हो जायेगा जो उन्हे रोक देता है.
> Read – Google Analytics Blog Kaise Submit Kare Simple Method Step By Step.
C Panel Se Hackers / Spam IP Address Block Kaise Kare?
यह तरीका पूरी तरह से उन IP Address को आपकी वेबसाइट तक पहुंचने या देखने से रोकता है. जब आप अपने WordPress Website को Hacking Attacks और Ddos Attacks से बचाने के लिए इस Method का इस्तेमाल करेंगे.
C Panel द्वारा Hackers / Spam आईपी एड्रेस को Permanently Block करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले Cpanel Login करे.
- अब Security Section पर नीचे स्क्रॉल करें और निचे दी गयी इमेज अनुसार ‘IP Address Blocker’ पर क्लिक करे.
- यह आपको IP Address Blocker Tools पर ले जाएगा.
- Add an IP or Range मे उन सभी आईपी एड्रेस को एक एक करके Paste करे जिन्हें आप Block करना चाहते हैं.
- फिर Add बटन पर क्लिक करे.
WordFense Plugin Se Spam / Hackers IP Address Block Kaise Kare?
ऊपर दिए गयी दो तरीको के अलावा आप WordFence से भी Spammers और Attackers के IP Address Permanently Block कर सकते है यह बहुतही अच्छा Black IP Detector है. लगभग 60% WordPress Users इस Security Plugin का Free / Premium इस्तेमाल करते है. जानते है वर्डफेन्स के द्वारा Spam और Hackers IP Permanently Block कैसे करते है.
- WP Dashboard पर Login करे.
- Plugin सेक्शन मे जाये.
- Wordfence-Blocking पर क्लिक करे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार You can manually (and permanently) block an IP by entering the address here: के सामने Spammers आईपी एड्रेस Paste करे.
- Mannually Block IP पर क्लिक करे.
एक आईपी एड्रेस को तभी Block किया जाता है जब Hacking Attacks, Specific Users, Regions या Countries द्वारा आपकी वेबसाइट पर Attack किया जाता है. हालांकि दुनिया भर से होने वाले कई Hacking Attempts और Attacks को Limit Login Attempts, Two Factor Authentication और Wordfence IP Address Blocking से रोक सकते है.
Conclusion : दुनियाभर से कई तरह के Hacking Attacks होते है जैसे Ransomware, Petya जैसे Malware द्वारा बड़ी-बड़ी वेबसाइट को हैक कर लिया गया था. हम यह बिलकुल भी नही कहते की Internet पर कुछ भी सुरक्षित रखा जा सकता है.
लेकिन जितने आप WordPress को Secure करेंगे उतना ही आपकी वेबसाइट के लिए Security के लिए अच्छा रहेगा क्योकि बूँद-बूँद से सागर बनता है. हर छोटी-छोटी सिक्योरिटी आपके ब्लॉग या वेबसाइट को सिक्योर करता है.
> Read – Two Factor Authentication Kya Hai Aur 2 Factor Authentication
> Read – Limit Login Attempts Code Setup Kaise Kare Without Plugin.
> Read – Top 5 WordPress Security Best Ways – WP Security Kaise Badhaye
आशा करते है की इस पोस्ट ने आपको यह जानने में मदद की होगी कि WordPress Security के लिए Hackers और Spammers IP Address Block कैसे करते है. यदि आप इस आर्टिकल को पसंद करते हैं, तो कृपया ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे तथा पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.
***
Superb post it’s working for me
Dear sir,
It is really very useful information for beginners, so keep it on,
thankyu very much
Thank You Sanjay For More Security Please Check WordPress Login URL Without Plugins Change Kaise Kare.
Awesome information manoj bhai.
bhout he acchi jankari sir ma apko follow karuga
Thanks Gaurav Blog Security & Blogging Information Ki Quality Post Daily Publish Ki Jati Hai.
Very good information about WordPress security ~ thanks for share ~