प्रिय ब्लोगर्स, स्वागत है आपका आज की Google Adsense Address Verification Kaise Kare इस पोस्ट पर, क्या आप गूगल एडसेंस अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे है? क्या आप जानते गूगल एडसेंस अकाउंट अप्रूवल मिलने के बाद Google Adsense Pin Verification करना जरुरी होता है?
जी हा आप कितना भी Adsense Advertising Service से Earning कर लीजिये जब तक आप Google Adsense Pin Verify और एडसेंस Bank Account Method ऐड नही करेंगे आपके बैंक खाते मे गूगल एडसेंस की पेमेंट जमा नही होती है क्योकि Google Verify Account मे ही Adsense Payment भेजता है.
> Read – गूगल एडसेंस Ads All Post Me Kaise Lagaye.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
गूगल एडसेंस पिन वेरिफिकेशन.
गूगल एडसेंस ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के सबसे Best और Trusted तरीका है. करोडो ब्लोगर्स Adsense से पैसे कमा रहे है. बहुतसे Newbies जो हमेशा इन्टरनेट पर सर्च करते नजर आते है Internet Se Paise Kaise Kamaye उन सभी के लिए Google Ads बेहतरीन कमाई का जरिया बन चूका है.
लेकिन इसमे कुछ रूकावटे जैसे Google Ad Units Create करना, All Post Me Adsense Ads लगाना, Google Adsense Address Verification करना, गूगल एडसेंस Adsense Payment Method जोड़ना वगैरा.
क्या आप जानते है Google से आपके ब्लॉग को Approved करना Google Adsense Terms Conditions के अनुसार इतना आसान भी नही है. जी हा यह सच है जब तक आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल एडसेंस की शर्तो के अनुसार नहि होगी आपको Google Adsense Approval नही मिलेगा.
कही सारे ब्लोगर्स का गूगल एडसेंस खाता एप्रूव्ड ही नही हो पाता इसके विपरीत बहुतसे ब्लोगर्स एडसेंस अप्रूव करवा लेते है. काफी सारी समस्याओ को पार करते हुए एक बार आपका Adsense Account Approval होने के बाद भी आपको Google के द्वारा आपके Address को Verified करवाना जरुरी होता है.
क्योकि पैसे भेजने से पहले गूगल एडसेंस आपके Address और Personal Information को वेरीफाई करता है.
Google Adsense Address Verification Pin Kya Hai?
आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है मतलब आपको पता ही होगा की की जब तक आपके गूगल एडसेंस खाते मे कमसे कम 10$ Adsense Threshold पार नही कर लेते / जमा नही हो जाते आपका Google Adsense Verification ऑप्शन Disable होता है.
Google Adsense Pin और कुछ नही बल्कि गूगल द्वारा आपके पते पर भेजे गये बंद लिफाफे मे 4 Digits का Adsense Id Verification Pin (Google Address Verification Letter) होता है. आपके द्वारा एडसेंस Sign Up करने के समय दर्ज किये गए पते पर Pin एडसेंस भेजता है.
> Read – 11 Best Ways एडसेंस Account Disable Hone Se Bachaye.
लेकिन क्या आप जानते है Google Adsense Address Verification कैसे किया जाता है? अगर नही तो कोई बात नही निचे दिए जानकारी को पूरा पढ़े और बताये गए स्टेप को फॉलो करे. तो चलिए अब जानते है Step By Step Google Address Verification कैसे करते है.
Google Adsense Address Pin Verification Kaise Kare?
- सबसे पहले अपने गूगल एडसेंस के खाते मे लॉग इन करे.
- 10$ से ज्यादा एडसेंस Earning आपके खाते मे जमा होने पर एडसेंस Login के Header मे निचे दी गयी इमेज की तरह Red Colour की Warning Line शो होगी.
- Action पर क्लिक कीजिये.
- एक्शन पर क्लिक करते ही निचे दी गयी इमेज की तरह विंडो खुलेगी Enter Your Pin मे एडसेंस Pin दर्ज करे.
- लास्ट स्टेप मे Submit Pin पर क्लिक कर दीजिये.
- इसे आप Congratulations इस तरह से आप Successfully Adsense Address Verified हो गया है.
इस तरह से आप Google Adsense Address Verified कर सकते जो बहुत ही सरल प्रक्रिया होती है. चलिए कुछ इसे Adsense Faqs के जवाब जान लेते है जो बहुत सारे ब्लोगर्स को सताते है.
गूगल एडसेंस से जुड़े जरुरी सवालो के जवाब.
- Google Adsense Address Verification Pin कब तक प्राप्त होता है?
जब एक बार 10$ Threshold Limit से ज्यादा Earning कर लेते है गूगल Google Pin Verification Letter प्रिंट करके आपके पते पर Courier से भेज देता है जिसे आपके पते पर पहोचने मे 1 से 4 सप्ताह तक समय लग सकता है. अपवादात्मक परिस्थिति मे 4 सप्ताह से ज्यादा का समय लग सकता है.
- अगर मुझे Google Pin Number प्राप्त नही होता है तो क्या मै फिर से Adsense Address Verification Pin Generate कर सकता हु?
बिलकुल कर सकते है बिना Google Adsense Help लिए आप नयी एडसेंस Pin बनवा सकते है उसके लिए आपको सिर्फ निचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार फिर से Google Adsense Pin Generate करनी होगी.
- गूगल एडसेंस खाते में Login करे.
- Google Adsesne Log in होने पर Left Navigation Panel के Setting ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
- Account के अन्दर Account Information पर क्लिक करे.
- Verify Address पर क्लिक कर दे.
- Request New Pin पर क्लिक करिए.
बस यही प्रोसेस होती है किसी भी गूगल एडसेंस अकाउंट पिन वेरिफिकेशन की. but एक चीज का ख़ास ध्यान रखे जब आपका पिन आपके पते पर प्राप्त हो जाए तो संभालकर सही पिन दर्ज करे.
- अगर New Pin अप्लाई करने के बाद Original Addsense Address Verification Pin प्राप्त हो जाये तो क्या करे?
कोई बात नही Duplicate Pin अप्लाई करने के बाद आपको Original Adsense Address Verification Pin प्राप्त हो जाये तो आप उसका इस्तेमाल करके गूगल एडसेंस Address Verified करवा लीजिये.
क्योकि New Pin भी जो Google Adsense Pin Verification Letter आपके पते पर भेजा गया है Original एडसेंस Pin की ही डुप्लीकेट कॉपी होती है.
- क्या होगा अगर Google Adsense Pin Code तीन प्रयासों के बाद भी Verify नही होता है?
अगर आप तीन से ज्यादा Adsense Address Pin को गलत Enter करके सबमिट करते है तो गूगल एडसेंस आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads दिखाना बंद कर देता है. इसीलिए सही एडसेंस Pin दर्ज करने पर पहले कन्फर्म करे की आपने सही कोड दर्ज किया उसके बाद ही Submit बटन पर क्लिक करे.
- क्या मै मेरा गलत पता फिर से बदलकर नए पते पर पिन कर Adsense Address Verification कर सकता हु?
अगर आपके द्वारा भरे गए Google Adsense Address में कोई गलती है या आप दुसरे पते पर ट्रान्सफर हो गए है, तो अपने Adsense एडसेंस Account मे Login करके Account Information पेज के Verify Address पर क्लिक करें उसके बाद फिर से नए पते को अपडेट कर सकते है और नया Adsense Address Verification Pin मंगवा सकते है.
- मैं अपना गूगल एडसेंस Account मे Country बदलना चाहता हूं तो क्या मुझे Google Adsense Pin से अपना एडसेंस Address Verify करना होगा?
बिलकुल इसका जवाब हां है, यदि किसी परिस्थिती मे आप अपने Adsence Account मे Country बदलना चाहते है या बदल दिया है तो फिर से Address Verified करना अनिवार्य है. भलेही आपने एडसेंस Pin से अपना Address Verification पहले ही कर लिया हो.
लेकिन एक हर बार Adsense Pin Verification करने के बाद किये गए बदलाव को आपको वेरीफाई करना पढ़ता है. जब तक Address Verified नही कर लेंगे Google आपका Payment Un-Hold रखता है.
> Read – Google एडसेंस Invalid Click Activity Kya Hai
> Read – गूगल एडसेंस Approval Code Theme Me Kaise Lagaye.
> Read – Google के एडसेंस Se Judi Jankari Jaruri Padhani Chahiye.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे तथा ब्लॉगिंग की बेहतरीन हर नयी पोस्ट ईमेल इनबॉक्स पर पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूलिए.
आशा करते है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Google Adsense Revenue से भरपुर कमाई करे जिसके बाद हमारी Google Adsesne Address Verification Kaise Kare इस पोस्ट का उद्देश पूरा होगा. तो दोस्तो आपने पढ़ा की किस तरह से आप बिलकुल आसानी से Google Adsense Address Verified कर सकते है.
hello sir
mene mere mother ke name se aacount banaaya hai lekin pan card nahi hone ke karan hamne pancard apply kiya hai mujhe softcopy mil gai hai lekin hard copy nahi mila hai
soft compy accept nahi kar raha hai
kya me mere name ka pancard dal sakta hu kya
Wait karo hard copy aane tak vahi upload karna.