सबसे पहले स्वागत है आपका Top WordPress Plugins 2024 इस पोस्ट के साथ, नए ब्लोगर्स के लिए यह पोस्ट बहुत काम की साबित हो सकती है. क्या आप भी सोच रहे है की कौनसे Plugins 2024 में ज्यादा पोपुलर हो चुके है और इन्हें अपने ब्लॉग पर इनस्टॉल कर रहे है.
अगर आप भी अपने ब्लॉग के लिए Best WordPress Plugins के बारे में सोच रहे है तो आप सही Post पढ़ रहे है पूरी पोस्ट को ध्यानसे पढ़े. क्यों Wordpress CMS सभी से ज्यादा Popular CMS बन चूका है इसका क्या Reason है?
तो इसका कारण है one click में हर Plugins Install कर उसका इस्तेमाल करना. Best Free WordPress Plugins 2024 और उनकी बारे में जानकारी.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Top 10 WordPress Plugins 2024 In Hindi.
जितने भी most bloggers वर्डप्रेस वेबसाइट का manage करते है mostly सभी best free wordpress plugins को चुनते है. निचे कुछ एसे best plugin है जो basically सभी sites पर इस्तेमाल होते है.
आपको भी चुनने चाहिए एसे बेस्ट वर्डप्रेस प्लगइन जो आपकी वेबसाइट को harmful hacking, best seo practice और fastest optimization के लिए हेल्प करेंगे. निचे दिए गए सभी टॉप 10 plugins बिलकुल मुफ्त है जिसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होगा.
1. Back Up WordPress.
- यह plugin आपके WordPress ब्लॉग को Backup की सुविधा प्रधान करता है. अगर गलती से या Technical Problems की वजह से हमारा वेबसाइट का डाटा डिलीट हो जाता है तो यह plugin आपको उस डाटा को Restore करने की सुविधा देता है. यह प्लगइन भी Top WordPress Plugins 2024 की लिस्ट में शामिल है.
2. WP Fastest Cache.
- सबसे important ब्लॉग के लिए cache क्लियर करना हर unnecessary डाटा को यह plugin आसानी से डिलीट करता है और वेबसाइट की PageSpeed भी बढाता है जो google rank के लिए important factor होता है.यह प्लगइन भी Top WordPress Plugins 2024 की लिस्ट में शामिल है जिसे हर एक ब्लोगर को इस्तेमाल करना चाहिए.
3. Jetpack.
- wordpress website के लिए सबसे जरुरी plugin है jetpack, यह plugin आपको अपने ब्लॉग की theme को Customized, करना , High speed content delivery जैसे और भी कई तरह के सुविधाओ को प्रधान करता है.
- jetpack आपके ब्लॉग पर हमेशा नजर बनाये रखता है और ब्लॉग के Downtime के बारे में Active time के बारे में सचेत करता है. और भी कई तरह के hackers से भी आपके ब्लॉग को बचने का कम Jetpack करता है.
4. Akismet Antispam.
- सबसे जरुरी आपके ब्लॉग को spam comments से बचाना, यह काफी important factor है आपके ब्लॉग के लिए, automatic spam comments से आपके वेबसाइट का लुक और google ranking दोनों ही decrease हो सकते है. mostly यह plugin आपके ब्लॉग को spam से बचने का काम करता है. इसीलिए इसे भी जरुर Install करे.
- WordPress SEO करने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला Search Engine Optimization के लिए अच्छा प्लगइन Yoast seo है. आप आसानी से सिर्फ एक Yoast SEO plugin से अपने ब्लॉग को complete SEO करने की सुविधा step by step प्रधान करता है जिससे आपकी वेबसाइट google के First page par रैंक कर सकती है.
- नए ब्लोगर्स के लिए तो यह वरदान के जैसा भी क्योकि उन्हें SEO का नॉलेज नहीं भी हो तो वह कुछ ही दिनों में seo सिखाने लगते है. Yoast SEO plugin ब्लॉग का sitemap भी automatically create और submit भी कर देता है. यह प्लगइन free और premium दोनों उपलब्ध है पर अगर आप नए ब्लोगर है तो मै आपको free yoast seo के लिए suggest करना चाहूँगा.
6. All in One SEO Pack – SEO future.
- All in one SEO Pack भी आपको Yoast SEO तरह ही सुविधाए प्रधान करता है आप कोई भी एक plugin जरुर इनस्टॉल करे.
7. Wordfence– For Your Blog Security.
- Wordfence Security plugin आपके ब्लॉग की sequrity के लिए काफी जरुरी होता है. यह आपकी वेबसाइट को hacking या hackers से सुरक्षित करता है.
- Manage all your WordPress updates, including individual plugin & theme updates.
- Easy Update Manager प्लगइन से आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को सभी नए updates के लिए सचेत करता है जो की ब्लॉग की better sequrity के लिए जरुरी होता है.
10. Broken Link Checker– This plugin will check your post, pages Broken links.
- Broken Link Checker प्लगइन ब्लॉग के सभी broken लिंक को आसानी से detect करता है और उन सभी links को word press के डैशबोर्ड पर display करता है जिन्हें आसानी से soul किया जाता है.
Top WordPress Plugins 2024 In Hindi.
WordPress top plugins List में और भी कई Plugins शामिल है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है. यदि WordPress Blog Start किया है तो आपने इनमे से कितने Plugin को इस्तेमाल किया है?
11. All in One Favicon – Easily add a Favicon to your blog and WordPress admin pages complete with upload functionality.
- हर वेबसाइट की खूबसूरती और look के लिए जरुरी logo होता है उसी को Favicon कहा जाता है, All in One Favicon प्लगइन से अपने ब्लॉग में आसानी से फ़ेविकॉन लगा सकते है पर आपकी theme फ़ेविकॉन supported होनी चाहिए. Support favicon types( ico,png,gif)
12. P3 (PluginPerformance Profiler) – see which plugins are showing down your blog/website. This plugin creates a performance report.
- कौनसा प्लगइन ब्लॉग की स्पीड को धीमा कर रहा है वह P3 प्लगइन से आसानी से detect कर सकते है और अगर वह ब्लॉग के लिए important plugin न हो तो उसे डिलीट कर देना चाहिए.
13. SEO friendly image– this plugin automatically converts SEO-friendly images.
- Bloggar द्वारा अपलोड की गए सभी इमेजेस को SEO friendly image plugin सर्च इंजिनों के लिए SEO friendly बनाने का कार्य करता है.
14. Contact Form 7– Contact Form 7 is very important for your blog for contacting your visitors.
- Contact Form 7 plugin से हर नए और पुराने visitor की समस्याए या समाधान या Suggestion प्राप्त किये जा सकते है. यह प्लगइन वेबसाइट के लुक को भी बेटर बनता है.
15. Sumo Me– This is many futures like Subscribe, Share, And many more.
- visitors के लिए Email Subcription, Share Widget, Follow Widget और कई तरह की सेवाए Sumo Me प्लगइन provide करता है.
16. Google Analytics For WordPress.
- जरुरी plugin जो की Google Analytics by Yoast जिससे आसानी से visitors की जानकारी, जैसे की country, browsers, pageviews और भी कई तरह की सेवाए देता है.
17. Social Icon WordPress Plugin.
- हर ब्लॉग को नयी रैंकिंग के लिए और अपने वेबसाइट के visitors और page views बढाने के लिए तथा ब्लॉग के लुक को बढाने के लिए Social Icon WordPress Plugin जरुर इनस्टॉल करे.
18. WP Smush – Image Optimization.
- वेबसाइट की PageSpeed बढ़ने के लिए और google पर वेबसाइट रैंक करने के लिए Image Optimization करना बहुतही जरुरी होता है, लेकिन manually यह काफी सिरदर्द भरा होता है, अब आप WP Smush प्लगइन से आसानी से Image Optimization कर सकते है और वह भी automatically भीना किसी सिरदर्द के.
19. WPtouch Mobile Plugin.
- अगर आप चाहते है की AMP के रूप मे एक बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ आपकी वेबसाइट रैंक करे, आपका ब्लॉग ज्यादा visitors आये और ज्यादा देर के लिए visitors आपको वेबसाइट पर बने रहे तो अपने ब्लॉग को Mobile Friendly बनाने के लिए यह WPtouch Mobile Plugin जरुर इंस्टाल करे.
- क्योकि अगर आप indian User है तो भारत स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी ज्यादा तादाद में लोग करते है और ज्यादा Visitors स्मार्टफोन से ब्लॉग पर विजिट करते है. यह प्लगइन भी Top WordPress Plugins 2024 की लिस्ट में शामिल है जिसे हर एक ब्लोगर को इस्तेमाल करना चाहिए. इनका इस्तेमाल करने के बाद आप नही कहेंगे कौनसे है Best wordpress plugins for blogs.
20. W3 Total Cache.
- Cache Clear करने के अलावा और भी कई फायदे होते है W3 Total Chache Plugin के जैसे Website Loading Speed Increase करना, CSS Optimized रखना, Leverage Browser Chache Solution etc कई प्रकार के वर्डप्रेस ऑप्टिमाइजेशन के काम आसान बना देता है.
इस तरह से और भी कई प्लगइन्स है जिनका इस्तेमाल यूजर करते है लेकिन WP Blog पर ऊपर दिए गए Top 10 WordPress Plugins 2024 से भी ज्यादा प्लगइन लोगो के पोपुलर रहे है.
Best Plugins For WordPress In Hindi.
आशा है ऊपर listed सभी best wordpress plugin list की जानकारी आपको पसंद आयी होगी. आपके अनुभव मे इनसे अच्छे प्लगइन कौनसे है और इस साल का आपका अनुभव plugin से जुदा कैसा रहा हमसे शेयर जरुर करे.
एक बात का ख़ास ध्यान रहे भलेही ऊपर दिए गए प्लगइन साल के अंत तक popular wordpress plugins list मे शामिल हो, लेकिन ज्यादा प्लगइन किसी भी वेबसाइट को slow कर सकते है जो ranking के लिए negative प्रभाव डालते है.
अपने blog मे आनेवाली queries को find करे और अपनी वेबसाइट के लिए उपयुक्त good plugins का चुनाव करे और वही इस्तेमाल करे. हम आपको हर काम के लिए कभी इनका इस्तेमाल करे एसा नहीं recommend करेंगे.
क्योकि जितना हो सके without प्लगइन ही ब्लॉग पर काम करे तो अच्छा है. जिस plugin का काम समाप्त हो जाये उसे उसी क्षण uninstall करे और files को हटा दे जिससे बेहतर website loading speed मिलेगी.
इसप्रकार से आशा करते है आपको टॉप वर्डप्रेस प्लगइन का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको ऊपर दी Top WordPress Plugins 2024 पोस्ट की जानकारी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया में Share करे.
WordPress Website के लिए Top WordPress Plugins 2024 In Hindi इस जानकारी को अपने मित्रो के साथ शेयर करना बात भूलिए. अपने मित्रो को भी इस जानकारी के बारे में बताये जिससे उन्हें भी इसके बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके. अगर आपको Best free wordpress plugins 2024 बारे में कोई दिक्कत हो तो निचे दिए गए comment बॉक्स में कमेंट करे.
***
हिंदी में बहुत ही अच्छी जानकारी..धन्यवाद्
hello manoj sir, your post is too good for the new blogger. thanks
WordPress plugin 2017 ki jankari bahut achhi hai. Apki likhane ki style bhi achhi hai.
Thanks krupaya punha visi kare, aur hame suggesstions dete rahe.