जबसे हमने blogging Currier की शुरुवात की तब से लेकर आज तक हमने सोशल मीडिया या फिर personally कई लोगो द्वारा सवाल किये हुए देखा है वर्डप्रेस ब्लोगपर अपने Content (Text & Image) को कॉपी होने से कैसे बचाए. कैसे अपने ब्लॉग की Content copy protection (disable right click) होने से सुरक्षित करे.
चलिए इस विषय पर आज पोस्ट के जरिये discuss करते है Website Post Content Copy Protection Kaise Kare. क्या आप जानते है वर्डप्रेस ब्लोगपर अपने blog Content Text & Image को Copy होने से कैसे बचाए. अगर नहीं तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है. बिना कुछ ज्यादा सेटिंग के इससे आप अपने ब्लॉग को सुरक्षित रख सकते है.
पहले हमने इस तरीके को अपने ब्लॉग पर टेस्ट किया है जो हमे काफी अच्छा लगा. हर एक ब्लोगर अपने ब्लॉग की Content Text & Image को काफी मेहनत से बनाते है यह आप बखूबी जानते है. blog post copy pasting disable करने के लिए निचे 2 तरीके दिए गए है. अब सोचिये मत Apni site ke content ko copy hone se kaise roke यह तो आपके हाथ मे है. website Content copy pasting होना अब आम बात बन चुकी है. वेबसाइट post chori hone ki tips & tricks आपको पता होना अब जरुरी है.
पर क्या आपने अपने ब्लॉग पर मौजूद सभी पोस्ट Content (Text & Image) को किसी भी अन्य ब्लोगर के कॉपी करने से बचने की लिए कोई उपाय किया है. अगर हा तो आपने यह बहुतही अच्छा किया है, अगर आपने अब तक अपने ब्लॉग पर Content Copy होने से बचने के लिए कोई Security नहीं बनाई है तो Content copy protection इस पोस्ट को ध्यान से और पूरी पढ़े, आसानी से अपने ब्लॉग के Content (Text & Image) को कॉपी होने से बचाए.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Website Content Copy Hone Se Kaise Bachaye.
आप WP Plugin से किसी भी वेब साइट के ऑनर द्वारा लिखी गई Original Content को कॉपी होने से बचा सकते है, आप अपनी अनुमति के बिना अपने वेबसाइट Content जैसे की Text या image को कोई कॉपी नहीं कर सकता, यह Plugin आपकी पोस्ट और होम पेज को कई तकनीकों जैसे की (जावास्क्रिप्ट + सीएसएस Content Copy Protection) द्वारा सुरक्षित रखता है. आप इस प्लगइन के साथ नि:शुल्क अपने Blog Ko Copy Hone Se से बचा सकते है.
Blog or Website Ke Content Ko Copy Hone Se Kaise Bachaye.
जी हा यह तरीका blog ke content ko copy pasting hone se rok सकता है. आपको इस Plugin का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी Coding की आवश्यकता नहीं है. बस निचे दिए गए चरणों के अनुसार Plugin Install करे और Configure करे उसके बाद आपके blog post content copy protection से प्रोटेक्ट हो जायेंगे.
1. WP content copy protection Plugin Installation Procedure
2. Dashboard पर Click करे और Plugin पर जाये.
3. Plugin Keyword Search में WP content copy protection टाइप करे. निचे दी गयी इमेज की तरह आने के बाद Add New पर क्लिक करे.
4. निचे की गयी इमेज की तरह WP Content Copy Protection No Right Click पर क्लिक कर Plugin Install करने के लिए Install Now पर Click करे.
5. WP content copy protection & No Right Click यह Plugin के install होने पर Plugin को Activate करे.
6. Plugin के activate होने के बाद निचे गई इमेज की सेटिंग की तरह Setting को Configure करे. 7. Dashboard-Seetings-WP Content Copy Protection-Main Setting
8. Post protection by JavaScript को Enabled करे.
9. Home by JavaScript को Enabled करे.
10. Static Page’s Protection को Enable करे.
11. Selected Disable Massage पर डिफ़ॉल्ट रहने दे.
12. Save Settings पर click करे.
अगर आप इस तरीके से WP content copy protection को install करने में असमर्थ होते है तो यहां से WP Content Protection Plugin डाउनलोड करे.
1. Dashboard पर Click करे और Plugin पर जाये.
2. निचे दी गयी इमेज की तरह आने के बाद Upload Plugin पर क्लिक करे.
3. WP content copy protection & No Right Click यह Plugin के Install होने पर Plugin को Activate (Network Activate) करे. और ऊपर बताये गए Steps से Setting Configure करे.
अपने wordpress website content copy without plugin कैसे बचाए.
ऊपर दिया गया तरीका plugin इस्तेमाल करने के बाद ही काम आता है. लेकिन already पहले ही ज्यादा plugins इस्तेमाल मे होने के कारण हो सकता है, किसी user को blog post copy content protection without plugin चाहिए होता तो वह तरीका हमने निचे दिया है. अब आप बिना plugin के अपने post को copy होने से बचा सकते है.
- सबसे पहले निचे दिए गए blog post copy protection code को कॉपी करे.
- अब दिए गए blog post copy pasting protection code को stylesheet.css file मे paste करे.
- अब setting को save करने के बाद blog article text and image protection enable हो जायेगा.
/*Start Text Protection Codebody { -webkit-touch-callout:none; -webkit-user-select:none; -khtml-user-select:none; -moz-user-select:none; -ms-user-select:none; }/* End Text Protection Code/*Start Image Protection Codeimg { -webkit-touch-callout:none; -webkit-user-drag:none; -khtml-user-drag:none; -moz-user-drag:none; -ms-user-drag:none; }/*End Image Protection Code
yahoo, इस प्रकार से आप सिर्फ अपने blog content copy ही नहीं बल्कि अपने article image copy होने से भी बचा सकते है.अगर आपको इस पोस्ट के बारे में या सेटिंग में कोइ दिक्कत आ रही हो तो कृपया निचे दिए गए Comment Box में कमेंट करे. जल्दी ही आपकी दिक्कत का समाधान करने में हमें काफी ख़ुशी होगी.
आशा करते है आपको How to Stop Copy Pasting on Blog Content In Hindi इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी. अगर पसंद आयी है तो तो इसे सोशल मीडिया मे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. और अपने मित्र और नए ब्लोगर्स के लिए Website Content Copy Protection winter plugin और Website Content Copy Paste होने से Without Plugin बचाए यह समज पाना आसान हो जाये.
***
Very best content & every post are helpful
Meri website se dusra blogger image aur content copy karke apne blog pr publish kar rha hai. Kya me iske liye DMCA me complaint kr skta hu.
.Kya website ke liye DMCA activate kar sakte hai. Kya yah better option hai.
jarur kyo nahi, lekin dcma website se complaint paid hoti hai, sidhe google se karo.