प्रिय ब्लोगर्स, स्वागत है आपका आज की WordPress Blog Par CloudFlare Free SSL Certificate Activate Kaise Kare इस पोस्ट पर. क्या आप जानते है Premium HTTPs SSL Certificate Free मे कैसे एक्टिवेट कर सकते है?
क्या आप जानते है Cloudflare CDN Open Source SSL Certificate मुफ्त मे प्रधान करता है? क्या आप जानते है Free SSL Website Security Certificate WordPress पर कैसे सेटअप करते है?
अगर नही तो हमारा आज का आर्टिकल आपके लिये बेहद जरुरी और फायदेमंद होगा. वर्डप्रेस सभी साइट्स के लिए HTTPS जिसे SSL / TLS Certificate भी कहा जाता है Recommend करता है. ताकि आपकी Website और Visitors की जानकारी Hackers द्वारा सुरक्षित रखी जा सके.
> Read – Website Loading Speed Kaise Badhaye 100% Tested.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Free SSL 1 Year के लिए मिलेगा?
बिलकुल मिलेगा, but सिर्फ यह एकमात्र तरीका है जहा से पुरे वर्ष या आजीवन के लिए free ssl मिल जायेगा. बाकि other websites से तो 3 माह, 6 माह आदि के लिए ही trial version मिलता है.
एसा बिलकुल भी नहीं है की Free SSL Certificate 1 Year की लिए ही वैलिड और नेक्स्ट इयर मे फिर से बाय करना पढ़े, यह तब फ्री रहेगा जब तक आप निचे दिए प्लगइन और Cloudflare को एक्टिवेट रखते है. हर कोई ब्लोगर अपनी वेबसाइट की Performance और Security को ज्यादा से ज्यादा Secure करना चाहता है.
हम आपको भी Suggest करते है की आपके Domain Name System (DNS) सिस्टम में CloudFlare Setup जरुर करे. हम आपको Premium SSL Certificate के लिए सुझाव दे सकते थे लेकिन सभी ब्लोगर्स के लिए HTTPS Payment कर पाना संभव नहीं होता है.
इसीलिए आज के आर्टिकल द्वारा हम आपको बतायेंगे की किस तरह से Cloudflare Free SSL Certificate / HTTPS Certificate Setup कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग के लिए Secure Lable प्राप्त हो सकता है.
हर कोई जानता है कि गूगल HTTPS Protocol / Free SSL Certificate एक्टिव वेबसाइट्स को Non HTTPS Website के मुकाबले अपने Google Search Engine पर बेहतर अच्छी रैंक देता रहता है.
Cloudflare क्या है ! HTTPS / SSL क्या है?
Cloud flare सिर्फ एक DNS Provider है जो बहुत ज्यादा डेली होने वाले DDoS Attack को कम करने के लिए बनाया गया है. Cloudflare यह आपके Bandwidth और Server Resource को Damage होने से भी बचाता है.
CloudFlare Free SSL Certificate Providers के साथ मे Firewall, Speed, Caching जैसे और भी कई सुविधाए देता है जिसका आप अगर इस्तेमाल नही करते है तो जरुर इस्तेमाल करना SSL / TLS Certificate एक “Cryptographic Protocol” है जो किसी भी वेबसाइट द्वारा Website और Visitors के दरम्यान होने वाले Online Transaction या Online Engagement की जानकारी के Deta Transfer को Secure करता है.
यदि कोई वेबसाइट Shopping से जुडी है और Credit Card, Debit Card और Online Internet Banking की जानकारी Transmits और Collect करता है तो आपको एक Free SSL Certificate की तुरंत आवश्यकता होगी.
ऊपर दिए गए पॉइंट्स अनुसार SSL Certificate सिर्फ शोपिंग वेबसाइट को ही फायदेमंद नही है यह ब्लोगर्स के लिए भी बहुत फायदेमंद है. Colud flare CDN Free SSL Certificate सर्विस का इस्तेमाल कर आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन की नजर मे और भी Secure और बेहतर बना सकते है जिससे Website Traffic और Ranking बढ़ने मे भी काफी फायदा होता है.
हमारे इस आर्टिकल द्वारा आप आपकी वेबसाइट पर CloudFlare Free SSL Certificate Setup करने के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी पा सकते है.
WordPress Blog Par CloudFlare Free SSL Certificate Setup कैसे करे?
वर्डप्रेस ब्लॉग पर Free HTTPs Certificate Activate और HTTPS पर ट्रान्सफर करने के लिए आपको दो (2) WordPress Plugins की आवश्यकता पढ़ती है जो निचे दीये गए है. इन दोनों Plugins को आप Free SSL Certificate Generator भी कह सकते है.
Cloudflare Free SSL Certificate Authority Setup करने से पहले दी गयी लिंक के द्वारा दोनों WordPress HTTPS Certificate Checker Plugin Install और Activate करले.
- Download 1st Plugin- CloudFlare Flexible SSL Plugin
- Download 2nd Plugin- WordPress HTTPS Plugin
तो चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप जानकारी जानिए और फॉलो करे की किस तरह से Clodflare Free SSL Certificate WordPress ब्लॉग पर एक्टिवेट कर सकते है.
Step 1.
- First Step मे CloudFlare की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
- Cloudflare का नया खाता बनाये और Website Cludflare Free CDN Setup करे.
Step 2.
- दुसरे स्टेप के पॉइंट अनुसार CloudFlare Setup होने के बाद निचे दी गयी इमेज अनुसार CludFlare Login मे Page Rules पर क्लिक करे.
- ऊपर दी गयी इमेज अनुसार Cloudflare डैशबोर्ड के Create Page Rules पर क्लिक कीजिये.
अब आपको सिर्फ दो Free SSL Certificate के लिए Page Rules बनाने है जो आपके Domain Name के With www और Without www होंगे.
Step 3.
- इमेज मे दिख रहे बॉक्स मे पहले अपने ब्लॉग का नाम HTTP के साथ जैसे http://www.yourwebsite.com/* (ध्यान रहे डोमेन नाम के बाद * लिखना ना भूले जैसे इमेज मे दिखाया गया है) दर्ज करे.
- उसी के निचे Then the settings are: के आप्शन में Pick a setting मे Always us HTTPS सिलेक्ट करे.
- Save & Deploy पर क्लिक करे.
Next स्टेप मे Same इसी तरह पहले Page Rules को जैसे बनाया है वैसे ही उसी Options पर क्लिक कर बनाये इस बार Without www जैसे http://yourwebsite.com क्रिएट करना है.
> Read – Internet Se Paise Kaise Kamaye Without Investment.
Page Rules Create करे.
- Create Page Rules पर क्लिक कीजिये.
- ऊपर की इमेज मे दिख रहे बॉक्स मे अपने ब्लॉग का नाम HTTP के साथ जैसे http://yourwebsite.com/* (ध्यान रहे डोमेन नाम के बाद * लिखना ना भूले जैसे इमेज मे दिखाया गया है) दर्ज करे.
- उसी के निचे Then the settings are: के आप्शन में Pick a setting मे Always us HTTPS सिलेक्ट करे.
- Save & Deploy पर क्लिक करे.
- अब दोनों Page Rules निचे दी गयी इमेज अनुसार बन चुकी होंगी.
इस प्रकार से आपने लगभग 90% Free SSL Certificate Setup पूरा कर लिया है. अगली स्टेप मे शेष बाकि 10% के लिए आपको WordPress Setting पर जाना होगा और अपने डोमेन की HTTP Setting को HTTPs मे Replace करना होगा. चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप.
वर्डप्रेस लॉग इन करके General Setting मे Https Enable करे.
- WordPress Login करे और WP Dashboard पर जाये.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार Setting – General पर क्लिक करिए.
- लास्ट मे इमेज मे बताये अनुसार आपके ब्लॉग की डोमेन नाम की सेटिंग WordPress Address (URL) और Site Address (URL) जो Without HTTPs दिखाई दे रही है उसमे दोनों आप्शन मेHTTP के बाद “S” लगाकर Save कर दीजिये.
- Cache Plugin की Caching सेटिंग से Cache क्लियर करे.
क्या बात है भाई Congratulations आपने अपने ब्लॉग को Successfully Free SSL Certificate पर Migrate और Activate कर लिया है.
देखिये 95% हिंदी ब्लोग्स पर कुछ जरुरी सेटिंग जो करनी चाहिए देखने को शायद नही मिलेगी आपको वह कर लेनी चाहिए जैसे Google Analytics मे HTTP को HTTPs पर Replace करना.
इस स्टेप को करने से आपको सही Blog Traffic और अन्य Source की जानकारी मिलती रहेगी. Free SSL Certificate Analytics Settings जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे.
फ्री एसएसएल एक्टिवेशन के बाद जरुरी steps.
- Google Analytics Login करे.
- Analytics Last आप्शन Admin पर क्लिक कीजिये.
- Property Setting पर Click करे.
- ऊपर दी गयी इमेज की तरह आपके ब्लॉग की Default URL सेटिंग मे Without HTTP की जगह https:// सिलेक्ट करे.
- Settings Save कर दीजिये.
CloudFlare CDN Free SSL Certificate Activation Short Process:
ऊपर मुफ्त मे फ्री एसेसेल लगाने की जानकारी विस्तार से दी गयी है. अब हम चाहते है की यही जानकारी मुफ्त मे https activation process short मे बताई जाए जिससे जल्दी से समजने मे आसानी हो सके.
- Go Gloudflare.com.
- Sign up to Cloud flare.
- Select the Cloudflare CDN Free SSL Certificate Plan.
- Follow The Few Steps For Adding Your Domain Dame.
- Update Cloud flare Name Servers.
- Install Plugins.
- Select Page rules.
- Create Page Rules For Free SSL Certificate.
- Enter Your Domain Name With www & Without www
- Turn “always use HTTPs” on..
- Change / Select HTTPS Plugin Proxy Setting “Yes”
- Change Analytics Setting To HTTP’S.
हमे लगता है अब आपको free ssl activation मे कोई समस्या नहीं होगी. अब यह आपके ऊपर है आप premium service लेना पसंद करेंगे या मुफ्त का रोना.
> Read – Premium SSL Certificate कैसे खरीदते है? SSL के कितने प्रकार है?
अगर आपको फिर भी Cloudflare Free HTTPs Certificate को Activate करने मे समस्या आये तो कृपया एक बार सारे एक्टिव प्लगिंस को Deactivate करे और फिर से Activate करे आपकी समस्या छुट जाएगी. आशा करते है WordPress Blog Par CloudFlare Free SSL Certificate Activate Kaise Karate Hai यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर मुफ्त मे एसेसेल की जानकारी वाली यह पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो सोशल मीडिया मे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे तथा ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले.
***
BHAI BLOGGER PE HOGA
blogger par yah process nahi hai simply https on kardo baki kuch nahi.
kya mai blogspot me https enable kar skta hu custom domain ke sath
custome domain ke liye aap https enable kar sakate blogger par cloudflare ke sath.
Bahut important jaankari share ki hai Aapne
keep up the good work
Manoj bhai aapko fir se thanks a lot. fir se eyh new post ke liye. Kafi helpfully hai for begginer .