अपने ब्लॉग के लिए एक फ्री डोमेन नेम खरीदे ! How To Buy A Free Domain Name For Your Blog In Hindi ! आप अपने Blogging के लिए WordPress या फिर Blogger Blog का उपयोग करते है तो इन दोनों Blogger और WordPress में आपको Sub Domains मिलता है .
जैसे – ABC@BLOGPOT.COM , ABC@WORDPRESS.COM आदि. अगर आपको .COM या .IN खरीदना है तो आपको इनके पैसे देने पड़ते है.
लेकिन कुछ दिखने में अजीब और ख़राब Extension वाले Domains free में मिल जाते है जैसे की .tk, .ga, .ml, .cf, .ga आदि. इसी के साथ बहुत सारे Subdomains भी मुफ्त में बनाये जा सकते है.
अगर आपको Free Domain Name Register करना है बिना कोई hosting package तो आपको .TK या फिर .ML जैसे डोमेन मिलेंगे मैंने भी इस डोमेन का उपयोग पहले सिखने के लिए ही किया था .
Related – 99 Rupees Me Domain Kaise Buy Kare?
आर्टिकल के मुख्य विषय.
क्या सच में Free Domain Name मिलता है?
क्या तरीका है वेबसाइट के लिए Free Domain Name कैसे खरीदें? अगर आपको यह वाले फ्री वाले डोमेन लेने है तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े .
आज हम आपको Free Domain Name Buy कैसे करे इस के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. आज कल Internet के युग में बहुत सी चीज के हमको पैसे देने होते है और बहुत चीज हमको मुफ्त में भी मिल जाती है .
आप अपने ब्लॉग के लिए Blog Template Free या Paid Select कर सकते है उसी तरह Website के लिए Domains भी Premium और Free वाले मिलते है.
आज का Article ही Free Domain Name Topic है इसलिए आपको मुफ्त में ब्लॉग के लिए डोमेन कैसे और कहा से ख़रीदे यह बताएँगे.
जी हम निचे दिए गए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले Platforms आपको बिना पैसे दिए Free डोमेन देते है जिसका इस्तेमाल किया तो जा सकता है लेकिन इन्हें Connect करने के लिए किसी Web Hosting की जरुरत पढ़ती है.
कभी भी ABC.BLOGPOT.COM और ABC.WORDPRESS.COM आदि को Buy करके अपना समय ख़राब न करे हमेशा Best hosting buy करे जिसमे आपको lifetime free .com domain मिलेगा जब तक आप उस वेब hosting का इस्तेमाल कर रहे है.
अगर आपको Premium दिखने वाले और Brand .COM, .IN या फिर .NET आदि डोमेन खरीदना है तो आपको इनके पैसे देने पड़ते है .
लेकिन इन्हें भी मुफ्त में लिया जा सकता है यदि आप hosting के साथ buy करे क्योकि एसा होता है Fastcomet जैसे कई hosting company है जो आपका मुफ्त में डोमेन देते है.
क्या हमें Free Domain Buy करना चाहिए?
अगर आप इसपर थोडा ध्यान देकर देखे तो हमें यह बिलकुल पसंद नहीं है क्योकि जो भूल हमने की है वह आप भी करे एसा हम नहीं चाहते.
क्योकि Business शुरू करने के लिए Brand होना आवश्यक है और Website Development भी एक Blogging Business ही तो है. आप आसानी से free domain खरीद सकते वह भी Brand के साथ तो क्यों इनके साथ जाये.
मेरे ख्याल में जो बात Web host providers से .com, .net और .in जैसे Domains खरीदने में है वह .tk, .ml और .ga आदि में नहीं है क्योकि यह बने ही सिर्फ Bigginers जो Blogging Learn करना चाहते है उनके लिए है.
सोचो आप वह Domains Buy कर रहे है जिनका आपको हर वर्ष Renewal करना ही करना है भले ही वह आपको मुफ्त ही क्यों न मिला हो.
यह Godaddy, Namecheap और Bigrock जैसे Domain Registrar से खरीदने पर भी Renewal किये जाते है लेकिन इनके लिए पैसे देने होते है जो Business के लिए सही भी होते है.
कई Web Hosting Companies है जो आपको मुफ्त में पुरे एक वर्ष के लिए डोमेन दे देगा इसी के साथ Fastcomet, Hostgator और Hostinger आदि जैसे Hosting Provider Free domain names Lifetime के लिए देते है.
Free Domain Name Dot.Tk से Buy कैसे करे?
सबसे पहले Dot.tk और Freenom.com जैसे Free Me Domain देने वाली Website पर जाये. उसके बाद एक पेज खुलेगा उसमे अपना Domain Selection करे जैसे मेरे Blog का URL अगर blogging.hindimepadhe.com है तो मै Search करूंगा domainsearch तो आपको इस प्रकार सारे Domains दिखेंगे –
Free Domain Name Site List
- domaincheck.tk
- domainserch.ml
- domain lookup.ga
- domain name check.cf
- example.gq
इस तरह बिना पैसे खर्च किये मुफ्त में डोमेन ख़रीदा जा सकता है But जिसके लिए कोई Charge नहीं वह Dedicated support वाला domain नहीं होता और उसपर हमेशा ध्यान रखना होगा और समय पर Renew करना पढ़ता है.
Freenom Free Domain Name कैसे ख़रीदे?
जैसे ऊपर dot.tk से मुफ्त में डोमेन ख़रीदा जा सकता है उसी तरह से एक और वेबसाइट है जिसका नाम freenom है जहा से आप Lifetime Free Domain Buy कर सकते है.
How To Get Free Domain for Testing
- Find A New Free Domain,
- अपना Keyword लिखे जो भी मुफ्त डोमेन चाहिए उसका नाम आदि,
- Check Availability पर क्लिक करना होगा,
- Get It Now पर Click करिए,
- अपनी Personal Details दर्ज करे,
- Freenom Login के लिए User Id और Password Create करे,
- अंत में जानकारी को Save करके Submit करे.
इस तरह से freenom से Free Domain Lifetime Buy कर सकते है लेकिन कब तक Live रहेगा इसकी Garranty बिलकुल भी नहीं है यदि आप Renew करने से चुके तो यह Delete हो जायेगा.
How to Buy Free Domain In Hindi?
ऊपर जो भी Domain name free वाले दिखाई दे रहे है उनमे आपको अपनी पसन्द का डोमेन लेना है जैसे की domain extensions यह सब फ्री है.
फ्री मे डोमेन कैसे मिलता है?
- कोई भी एक डोमेन नेम Select करके Get it now पर क्लिक करे .
- फिर उपर check out पर क्लिक करे !
- अब एक नया पेज खुल जायेगा , उसमे period में 3 month की जगह 12 month कर ले .
- आगे continue पर क्लिक करे !
- अब आपको लोग इन करने के बारे में पूछेगा . आप आप किसी भी तरीके को अपनाकर लोग इन कर ले .
- उसके बाद I have read and agree to the Terms & Conditions पर क्लिक करे .
- Complete order पर क्लिक करे फिर आपके order number आ जायेंगे .
- उसके बाद Click here to go to your Client Area पर क्लिक करे .
अब ये डोमेन आपने फ्री में खरीद लिया है आप इसे service में my domains पर क्लिक करके भी देख सकते है ! यदि आपको Domain को Hosting से Connect कैसे करते है यह जानकारी नहीं है तो DNS Change कैसे करे यह जरुर पढ़े.
आपको डोमेन को ब्लॉग में कैसे लगाना है यह भी पता होना चाहिए. अगर आपको इस Free Domain Name पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें यहा से कांटेक्ट कर सकते है या फिर निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है !
Paid Domain Free में कैसे मिलेगा?
यह सबसे अच्छी जानकारी शुरू हुयी क्योकि Paid Domain को Free Buy करना है तो सही Process पता होनी चाहिए. हम निचे दिए गए Popular Domain Name Registrars को Recommend करते है जो आपका फायदा ही कराएगा.
Free Domain Name Providers | Free Domain Offers |
---|---|
Fastcomet | Click Now |
Hostaramada | Check Offer |
Chemicloud | Click Now |
Hostgator | Check Offer |
Bluehost | Click Now |
Hostinger | Check Offer |
Godaddy | Click Now |
Namecheap | Check Offer |
Bigrock | Click Now |
Dreamhost | Check Offer |
Greengeeks | Click Now |
Inmotion Host | Get Offer |
निष्कर्ष ब्लॉग के लिए फ्री डोमेन नेम खरीदे ! How To Buy A Free Domain Name?
आप अपने Blogging के लिए कौनसे Platform का इस्तेमाल करते है WordPress या फिर Blogger? अपना Platform हमेशा सही होना चाहिए क्योकि Free Website बनाने के लिए कई प्रकार के Domains ब्लॉगर और वर्डप्रेस में आपको मिलते है लेकिन Success हमेशा Premium में ही मिलता है.
Domain name को free में Register कर सकते है?
बिलकुल, आप कर सकते है क्योकि Paid Domains Lifetime Free इस्तेमाल किये जा सकते है किसी एक Hosting के साथ जो ऊपर दिए गए है. लोग पूछते है फ्री में डोमेन कैसे खरीदे? तो जैसे किसी भी Shopping Sites से कोई Product खरीदते है बस वैसे ही यह होता है.
क्या सच में Paid Domain Name Extensions Free मिलते है Lifetime के लिए?
पहले तो Lifetime का मतलब समजिये. क्या आप Lifetime एक ही वेब होस्टिंग इस्तेमाल करेंगे? नहीं ना? मतलब जब तक आप ऊपर दिए गए वेब होस्टिंग Providers से hosting Renew करते रहेंगे तब तक आपको मुफ्त डोमेन मिलेगा उसके बाद नहीं.
डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है?
किसी भी Business या Website के लिए एक Brand Name की आवश्यकता होती है इसीलिए Domains का इस्तेमाल किया जाता है क्योकि किसी भी Visitors के लिए वेबसाइट के नाम और IP से Search करने पर वह Accessable होता है इसीलिए डोमेन नाम की जरुरत होती है.
डोमेन नेम कैसे खरीदें और .com domain price कितना है?
यदि आपको .com domain चाहिए और आपको बिना कोई hosting ख़रीदे buy करना है तो इसके लिए Normal Price $5-$9 तक चुकाना होगा.
लेकिन कई अच्छे Domain Register किये जा सकते है Cheap rate में जैसे 99 से 400/- रुपये तक चुकाने पर ही डोमेन दे देंगे .
यदि आप सोच रहे है की अपना डोमेन कैसे बनाएं? तो बस ऊपर दिए गए वेबसाइट से अपना Name का Brand Domain Buy कर सकते है.
फ्री डोमेन के फायदे क्या है?
बस एक ही फायदा है किसी प्रकार का कोई पैसा आपके जेब /Pocket Money से नहीं जायेगा और आपको डोमेन मिल जायेगा.
मुफ्त डोमेन के नुकसान क्या है?
फ्री डोमेन के कई नुकसान है जैसे की आपका Brand अनुसार आपको Domain Extenstion नहीं मिलेगा मतलब Cheap Quality domain दिए जायेंगे जो दिखने में भी Ugly होते है जैसे की .ml, .ga, .tk और .mf आदि जो बिलकुल भी अच्छी शुरुवात नहीं है.
दूसरा नुकसान कब free domain delete कर दिए जाए इसका कोई भरोसा नहीं होता जिससे आपकी पूरी मेहनत बर्बाद हो सकती है.
तीसरा नुकसान यदि कोई भी फ्री डोमेन नेम दे रहा है तो वह हर 3, 6 या 12 महीने के अंतराल में आपके मुफ्त डोमेन को Renewal करने के लिए कहेगा जो चुकने पर आप के हाथ से निकल जायेगा.
कैसा लगा आपको Free Domain Name कैसे Buy करे यह Article? क्या आप अभी भी Paid Vs Free Domain में Comparison नहीं करना चाहेंगे? हमें बताये आपकी पसंद कौनसी है क्या आप Hosting के साथ Free Me Domain Name लेना पसंद करते है या फिर Low Quality Domains से ही खुश है हमें जरुर बताये.